भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने साल 2024 में नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया था. उसके कई महीनों बाद खबर आई कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया को डेट कर रहे हैं. अब इस रिलेशनशिप में नया अपडेट सामने आया है, जो हार्दिक-जैसमीन के ब्रेकअप की ओर इशारा कर रहा है. दरअसल खबर है कि हार्दिक और जैसमीन वालिया ने डेटिंग की अटकलों के बीच इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
उनके एक-दूसरे को अनफॉलो करने की खबरों के बीच कयास लगाए जाने लगे हैं कि डेटिंग शुरू करने के कुछ ही महीनों बाद हार्दिक पांड्या और जैसमीन वालिया अलग हो गए हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि दोनों ने कभी रिलेशनशिप में होने की पुष्टि नहीं की थी. दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहों को तब तूल मिला, जब जैसमीन को IPL 2025 के मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी देखा गया था. वो अक्सर उन मैचों को देखने मैदान में आती थीं, जिनमें हार्दिक खेल रहे होते थे.
हार्दिक और जैसमीन के अलग होने की खबर तब फैली जब एक इंटरनेट यूजर ने पोस्ट करके बताया कि हार्दिक और जैसमीन अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. जैसमीन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी देखा गया था, जो दुबई में हुआ था.
जैसमीन वालिया इंग्लैंड के एसेक्स में जन्मी थीं और उनके माता-पिता भारत से संबंध रखते हैं. जैसमीन को पहली बार लोकप्रियता तब मिली, जब वो ब्रिटिश रिएलिटी शो ‘The Only Way is Essex’ में नजर आई थीं. इसी शो से उनकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री हुई, जिसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. जहां तक हार्दिक पांड्या की बात है, उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते देखा गया था, जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी.
यह भी पढ़ें:
भारत-इंग्लैंड के मैच में बारिश रुकी, अब कितने ओवर का होगा दूसरा वनडे, टीम इंडिया की पहले बैटिंग