पाकिस्तान के कई इलाकों में इन दिनों तेज बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है. हालात इतने खराब हैं कि जान बचाना मुश्किल हो रहा है. अब रावलपिंडी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टीवी पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग करते वक्त बाढ़ के पानी में बह गया. वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार गर्दन तक पानी में खड़ा है. उसके एक हाथ में माइक है और वो कैमरे के सामने रिपोर्टिंग कर रहा है. तभी पानी का बहाव इतना तेज हो जाता है कि वो अपना बैलेंस खो देता है और बहने लगता है. कुछ सेकंड तक बस उसका सिर और हाथ दिखाई देते हैं, फिर वो पूरी तरह से पानी में चला जाता है. ये पूरा सीन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
पानी के तेज बहाव में बह गया पत्रकार
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोगों को यह देखकर बाढ़ की खतरनाक स्थिति का अंदाजा लग रहा है. बताया जा रहा है कि यह रिपोर्टिंग रावलपिंडी के चाहन बांध के पास हो रही थी. वीडियो को अल अरबिया इंग्लिश ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पत्रकार को बाद में बचाया गया या नहीं, लेकिन इस वीडियो ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बाढ़ कितनी खतरनाक हो सकती है और ऐसे हालात में जिंदगी भी दांव पर लग सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पत्रकार का पूरा शरीर केवल सिर छोड़कर पूरा पानी में डूबा हुआ है और कभी उसके कान में पानी जाता है तो कभी मुंह में…बस इसी दौरान एक तेज बहाव उसे बहा कर ले जाता है और वीडियो वहीं कट जाता है.
116 लोगों की जा चुकी है अब तक जान
पाकिस्तान में 26 जून से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और इसने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है. भारी बारिश की वजह से अब तक कम से कम 116 लोगों की जान जा चुकी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. सबसे ज्यादा तबाही पंजाब प्रांत में हुई है जहां 44 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में 37, सिंध में 18 और बलूचिस्तान में 19 लोगों की जान गई है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से भी एक मौत की खबर है और वहां पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो…गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
यूजर्स हुए हैरान, कुछ ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जान जा रही है तो जाए, लेकिन काम नहीं रुकना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…लगता है भाई को अप्रेजल चाहिए होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाढ़ के साथ साथ इसका दिमाग भी बह गया था.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ…