मैनचेस्टर में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने लगाए हैं दो शतक और 3 पचास, भारत के लिए बनेगा खतरा


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए बेन स्टोक्स गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मुसीबत बन सकते हैं. स्टोक्स का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. मैनचेस्टर में स्टोक्स ने सिर्फ 8 मैचों में ही 3 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं.

बेन स्टोक्स हैं मैनचेस्टर के बादशाह

स्टोक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. स्टोक्स भले ही अब तक भारत के खिलाफ सीरीज में बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. स्टोक्स अब मैनचेस्टर में बल्ले से भी फॉर्म में लौट सकते हैं. उनकाक इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है.

स्टोक्स ने मैनचेस्टर के मैदान पर कुल 8 मैच खेले हैं. इस दौरान स्टोक्स ने 579 रन जड़े हैं. स्टोक्स का मैनचेस्टर में लगभग 54 का औसत रहा है. इस मैदान पर उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 8 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं. लेकिन वो इस सीरीज में गेंद से जिस तरह के फॉर्म में हैं. स्टोक्स भारत के लिए मैनचेस्टर में बल्ले और गेंद दोनों से ही खतरा पैदा सकते हैं.

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब, दांव पर है सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं. सीरीज में इंग्लैंड इस समय 2-1 से आगे है. चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है. जहां पर भारतीय टीम ने 89 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं जीता है. वहीं इंग्लैंड ने चार मैच जीता है. जबकि पांच मैच ड्रॉ हुए हैं. भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना जरुरी है. अगर भारत ये मैच हार जाएगा, तो सीरीज भी गंवा देगा.

यह भी पढ़ें- करुण नायर पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, टीम से निकालने की कर दी मांग!

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन