SCO बैठक में जयशंकर ने धोया तो बदले PAK के सुर! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘भारत और अन्य पड़ोस


ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बैकफूट पर है और इसलिए दुनिया के अलग-अलग मंच से उनके विदेश मंत्री इशाक डार भारत के साथ स्थिति को बेहतर करने की गुहार लगा रहे हैं. इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान सभी पड़ोसी देशों खासकर भारत के साथ शांति और स्थिरता वाला रिश्ता चाहता है.

दक्षिण एशिया में चिंताजनक घटनाएं हुई- पाकिस्तान

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान दक्षिण एशिया में बेहद चिंताजनक घटनाएं हुई हैं. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इशाक डार ने एक बार फिर कहा कि भारत बिना किसी ठोस सबूत के पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपों से दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी.

इशाक डार का यह बयान तब आया है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान का फटकार लगाया. एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए की गई थी और इस उद्देश्य के प्रति सच्चे बने रहने के लिए इन खतरों के खिलाफ समझौता न करने वाली नीति जरूरी है.

SCO बैठक में जयशंकर ने पाकिस्तान को लगाई फटकार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि हम युद्धविराम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि विवादों और मतभेदों का समाधान संघर्ष और दबाव के बजाय बातचीत और कूटनीति से होता है.” भारत ने कई बार साफ किया है कि वह पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद के मद्दे पर करेगा.

आतंकवाद पर क्या बोल दे रहा पाकिस्तान?

आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने SCO बैठक कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है और उसका कोई भी रूप निंदनीय है. इशाक डार ने कहा, “हमें राजनीतिक मकसद के लिए आतंकवाद के इस्तेमाल से बचना चाहिए और इसको जड़ से खत्म करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और इस निंदनीय कृत्य के दोषियों, इसके पीछे जिम्मेदार लोगों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को पकड़कर उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने बिल्कुल यही किया और वह ऐसा करता रहेगा.

ये भी पढ़ें :  एस जयशंकर ने SCO बैठक में ‘दोस्त’ के सामने PAK की खोली पोल! चीन से जो कहा, सुन पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन