Hindi Panchang 16 जुलाई 2025, कर्क संक्रांति का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, किन राशियों को होगा

[ad_1]

Hindi Panchang 16 July 2025: 16 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन कर्क संक्रांति है, सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क संक्रांति का दिन पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए महत्वपूर्ण होता है. स्नान-दान के अलावा इस दिन पिंडदान करें, शाम को तेल का दीपक लगाकर पितृ सूक्त का पाठ करें. इससे पितरों की आत्मा तृप्त रहती है.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

16 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 16 July 2025)












तिथि

षष्ठी (15 जुलाई 2025, रात 10.38 – 16 जुलाई 2025, रात 9.01)

वार बुधवार
नक्षत्र पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद
योग शोभन
सूर्योदय सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.23
चंद्रोदय
रात 10.57
चंद्रोस्त
सुबह 10.46
चंद्र राशि
मीन

चौघड़िया मुहूर्त










सुबह का चौघड़िया
लाभ सुबह 5.34 – सुबह 7.17
अमृत सुबह 7.17 – सुबह 9.00
शाम का चौघड़िया
शुभ रात 8.37 – रात 9.54
अमृत रात 9.54 – रात 11.11
चर रात 11.11 – देर रात 12.27

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)










राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 12.27 – दोपहर 2.10
यमगण्ड काल सुबह 7.17 – सुबह 9.00
गुलिक काल सुबह 10.44 – दोपहर 12.27
विडाल योग
सुबह 5.34 – सुबह 5.46
आडल योग
सुबह 5.46 – सुबह 4.50
पंचक
पूरे दिन
भद्रा काल
रात 9.01 – सुबह 5.34, 17 जुलाई

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 16 July 2025)












सूर्य कर्क
चंद्रमा मीन
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र वृषभ
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ





कुंभ राशि काम का तनाव पारिवारिक जरुरतें नजरअंदाज कर सकते हैं जिससे पार्टनर के साथ रिश्तों पर असर पड़ेगा. 
कन्या राशि करियर में उन्नति की बाधाएं दूर होंगी.

कौन सी राशियों संभलकर रहें





तुला राशि भावनात्मक अशांति आपको परेशान कर सकती है.
वृश्चिक राशि सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. खानपान पर नजर रखें.

FAQs: 16 जुलाई 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    कर्क संक्रांति के दिन तर्पण के बाद पंचबलि भोग कौवे, कुत्ते, गाय, देव और चीटियों को खिलाएं, इससे पितर प्रसन्न रहते हैं.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन शोभन योग बन रहा है.

Sawan 2025: सावन में महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए क्या करें, जानें उपाय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

AWL एग्री बिजनेस ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, तीन महीने में कमा डाले 17000 करोड़ से ज्यादा

[ad_1]

AWL Q1 Results: विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. मंगलवार को जारी अपने नतीजे में कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून की तिमाही में 17,059 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 21 परसेंट ज्यादा है. 

एडिबल ऑयल बिजनेस ने पकड़ी रफ्तार

कंपनी ने यह ग्रोथ मुख्य रूप से अपने एडिबल ऑयल बिजनेस के चलते हासिल किया, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 26 परसेंट तक का उछाल आया है. अकेले इस सेगमेंट का रेवेन्यू 13,415 करोड़ रुपये, जो टोटल रेवेन्यू का 78.6 परसेंट है और कंपनी की कुल बिक्री में भी इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 61 परसेंट है. 

फूड और FMCG बिजनेस में भी आई तेजी

अडानी ग्रुप के फूड और FMCG बिजनेस का रेवेन्यू 4 परसेंट की उछाल के साथ 1,414 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, रेवेन्यू में इस सेगमेंट का योगदान सिर्फ 8 परसेंट ही है, लेकिन कुल बिक्री में इसका योगदान 16 परसेंट रहा. कंपनी ने इस तिमाही में इस सेगमेंट के कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई, जिससे ग्रोथ को सपोर्ट मिला. कंपनी का इंडस्ट्री एसेंशियल्स बिजनेस भी 12 परसेंट तक बढ़ा है, जिसका टोटल रेवेन्यू में भी 12 परसेंट का ही कंट्रीब्यूशन रहा. इस सेगमेंट में कंपनी डी-ऑयल्ड केक और कैस्टर ऑयल जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

इस रणनीति को अपना रही कंपनी 

विल्मर लिमिटेड अपने एडिबल ऑयल बिजनेस से मिलने वाले कैश फ्लो का इस्तेमाल अपने फूड और FMCG बिजनेस का दायरा बढ़ाने में कर रही है. यह रणनीति काफी हद तक आईटीसी के समान है, जो अपने सिगरेट बिजनेस से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल अपने FMCG के कारोबार को आगे बढ़ाने में कर रही है. अकेले खाद्य तेल सेगमेंट से कंपनी को सालाना 1,200 से 1,500 करोड़ रुपये का कैश फ्लो मिलता है, जिससे कई नई दूसरी कैटेगरीज में निवेश को बढ़ावा मिल रहा है. 

रिटेल कवरेज को बढ़ा रही कंपनी 

मार्केट में अपनी पहुंच को और मजबूत बनाने के लिए AWL ने अपने रिटेल कवरेज को 18 परसेंट बढ़ाकर 8.7 लाख आउटलेट्स तक पहुंचाया है, जिसमें लगभग 55,000 ग्रामीण कस्बे शामिल हैं. यह वित्त वर्ष 2022 से दस गुना ज्यादा है. मजबूत रेवेन्यू के बावजूद कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर घटकर 238 करोड़ रुपये रह गया, जिसका मुख्य कारण कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत थी.

बिक्री की गई वस्तुओं की लागत (COGS) में 25 परसेंट का उछाल आया है, जो रेवेन्यू ग्रोथ से कहीं ज्यादा है. हालांकि, पिछले तीन महीनों में कच्चे माल की कीमतों में 10 परसेंट से अधिक की गिरावट आई है और आने वाली तिमाहियों में कंपनी के प्रॉफिट में इसका असर देखने को मिल सकता है. 

मंगलवार को AWL का स्टॉक 263 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले 12 महीनों की कमाई के 30 गुना पर कारोबार कर रहा है. यह पिछले तीन साल में इसका सबसे कम वैल्यूएशन है. 

 

ये भी पढ़ें: 

क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का यह शेयर, घबराहट के कारण निवेशकों में बेचने की होड़; कहीं आपने तो नहीं लगाया दांव?

[ad_2]

16 जुलाई को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें सितारों की चाल क्या कहते हैं

[ad_1]

मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार, मेष राशि के लोगों के दिन बेहद खास रहेगा. दरअसल, आज आपकी मुलाकात अपनी किसी बहुत पुराने दोस्त से हो सकती है. आपको सलाह है कि फिलहाल, विपरीत लिंगी से उचित दूरी बनाये रखे अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते है.

मेष टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार, मेष राशि के लोगों के दिन बेहद खास रहेगा. दरअसल, आज आपकी मुलाकात अपनी किसी बहुत पुराने दोस्त से हो सकती है. आपको सलाह है कि फिलहाल, विपरीत लिंगी से उचित दूरी बनाये रखे अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते है.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि आज के दिन वृषभ राशि के लोगों को आज थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी. आज कार्यस्थल पर किसी से उलझें नहीं वरना आपके लिए ही परेशानी खड़ी हो जाएगी. इसलिए आपको सलाह है कि आज किसी के भी साथ अनावश्यक बातचीत न करें. घर परिवार में आज खुशी का माहौल रहेगा.

वृषभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि आज के दिन वृषभ राशि के लोगों को आज थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी. आज कार्यस्थल पर किसी से उलझें नहीं वरना आपके लिए ही परेशानी खड़ी हो जाएगी. इसलिए आपको सलाह है कि आज किसी के भी साथ अनावश्यक बातचीत न करें. घर परिवार में आज खुशी का माहौल रहेगा.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, आज मिथुन राशि के जातकों को पूरा धैर्य बनाकर रखना होगा. आज क्रोध आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आपको गुस्सा करना नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आज किसी को भी उत्तर देते समय सावधानी बरतें. आज किसी भी काम को लेकर अधिक जोखिम न उठाएं.

मिथुन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, आज मिथुन राशि के जातकों को पूरा धैर्य बनाकर रखना होगा. आज क्रोध आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आपको गुस्सा करना नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आज किसी को भी उत्तर देते समय सावधानी बरतें. आज किसी भी काम को लेकर अधिक जोखिम न उठाएं.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि आज कर्क राशि के लोगों कामकाज में काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं. इसके अलावा आज आपको अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी से उधार भी लेना पड़ सकता है. इसलिए अपनी इच्छाओं पर काबू रखना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा. बुरी आदतों से खुद को दूर रखें.

कर्क टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि आज कर्क राशि के लोगों कामकाज में काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं. इसके अलावा आज आपको अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी से उधार भी लेना पड़ सकता है. इसलिए अपनी इच्छाओं पर काबू रखना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा. बुरी आदतों से खुद को दूर रखें.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन घर परिवार में माहौल बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के जो लोग धन संबंधी और वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इसलिए आप इस दिशा में आज आप प्रयास कर सकते हैं.

सिंह टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन घर परिवार में माहौल बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के जो लोग धन संबंधी और वित्तीय सहायता पाना चाहते हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इसलिए आप इस दिशा में आज आप प्रयास कर सकते हैं.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि कन्या राशि के लोगों के लिए दिन बड़ी सफलता दिलाने वाला रहेगा. इस राशि के जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उन लोगों को आज नई प्रेरणा दिखाई देगी. दरअसल, आज आपसे कोई नौकरी दिलवाने का वादा कर सकता है और वह अपने वादा पर भी खरा उतरेगा. आज किसी बात को लेकर भी अति लोभ से बचें.

कन्या टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि कन्या राशि के लोगों के लिए दिन बड़ी सफलता दिलाने वाला रहेगा. इस राशि के जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उन लोगों को आज नई प्रेरणा दिखाई देगी. दरअसल, आज आपसे कोई नौकरी दिलवाने का वादा कर सकता है और वह अपने वादा पर भी खरा उतरेगा. आज किसी बात को लेकर भी अति लोभ से बचें.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि तुला राशि के लोग को आज पदोन्नति के कई अच्छे अवसर मिलेंगे. आज आप अपनी बुद्धि का अच्छा इस्तेमाल करेंगे. आप अपनी बुद्धि का अच्छा इस्तेमाल करेंगे. इसी के साथ आज आप परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेंगे.

तुला टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स कह रहे हैं कि तुला राशि के लोग को आज पदोन्नति के कई अच्छे अवसर मिलेंगे. आज आप अपनी बुद्धि का अच्छा इस्तेमाल करेंगे. आप अपनी बुद्धि का अच्छा इस्तेमाल करेंगे. इसी के साथ आज आप परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेंगे.

वृश्चिक टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के मुताबिक वृश्चिक राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए फिलहाल, समय काफी अच्छा रहने वाला है. आज वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने भविष्य को लेकर कोई अहम फैसले लेने में भी कामयाब रहेंगे.

वृश्चिक टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के मुताबिक वृश्चिक राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए फिलहाल, समय काफी अच्छा रहने वाला है. आज वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने भविष्य को लेकर कोई अहम फैसले लेने में भी कामयाब रहेंगे.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के मुताबिक धनु राशिवालों के लिए आज आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. इसी के साथ आज जो लोग शादीशुदा है और जो लोग लव रिलेशन में हैं उनके लिए भी समय मिश्रित रहने वाला है. आज विद्यार्थी वर्ग के जातक समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे.

धनु टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के मुताबिक धनु राशिवालों के लिए आज आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. इसी के साथ आज जो लोग शादीशुदा है और जो लोग लव रिलेशन में हैं उनके लिए भी समय मिश्रित रहने वाला है. आज विद्यार्थी वर्ग के जातक समय का सदुपयोग करने में सक्षम रहेंगे.

मकर टैरो राशिफल: मकर राशि के लोगों के लिए टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज का दिन प्रेम संबंधों के प्रति लापरवाही बरतना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आज आप अपने भविष्य को लेकर भी काफी सोच विचार में रहेंगे आज आप अपने भविष्य को लेकर जो भी योजना बनाएं वह बहुत ही सूझबूझ के साथ बनाएं.

मकर टैरो राशिफल: मकर राशि के लोगों के लिए टैरो कार्ड्स के अनुसार, आज का दिन प्रेम संबंधों के प्रति लापरवाही बरतना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आज आप अपने भविष्य को लेकर भी काफी सोच विचार में रहेंगे आज आप अपने भविष्य को लेकर जो भी योजना बनाएं वह बहुत ही सूझबूझ के साथ बनाएं.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार, कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन जीविका के क्षेत्र में लाभ के अवसर दिलाने वाला रहेगा. आप अपनी मधुर वाणी से संबंधों को मजबूत बनाएंगे. आज खुद पर आलस्य को हावी न होने दें क्योंकि, वरना आपके महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावट पैदा हो सकती है.

कुंभ टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स के अनुसार, कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन जीविका के क्षेत्र में लाभ के अवसर दिलाने वाला रहेगा. आप अपनी मधुर वाणी से संबंधों को मजबूत बनाएंगे. आज खुद पर आलस्य को हावी न होने दें क्योंकि, वरना आपके महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावट पैदा हो सकती है.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आज मीन राशि के लोगों के महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग है. साथ ही आज आपको जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा. आज आपको किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ प्राप्त हो सकता है.

मीन टैरो राशिफल: टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आज मीन राशि के लोगों के महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग है. साथ ही आज आपको जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा. आज आपको किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ प्राप्त हो सकता है.

Published at : 15 Jul 2025 09:51 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

[ad_2]

Ashish Chanchlani Vs CarryMinati: कौन कमाता है ज्यादा पैसा? जानिए किसका है जलवा

[ad_1]

Ashish Chanchalani vs Carryminati: आज के डिजिटल युग में YouTube एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां से युवा न केवल नाम कमा रहे हैं बल्कि करोड़ों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं. भारत में जब भी टॉप यूट्यूबर्स की बात होती है तो दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं आशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani) और कैरीमिनाटी (CarryMinati). दोनों की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और कंटेंट स्टाइल पूरी तरह अलग लेकिन एक सवाल जो अक्सर दर्शकों के मन में उठता है इन दोनों में सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है? चलिए जानते हैं किसका सिक्का ज्यादा चलता है.

आशिष चंचलानी

आशिष चंचलानी को आज हर भारतीय यूट्यूब दर्शक जानता है. उनके चैनल “Ashish Chanchlani Vines” पर 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. आशिष अपने कॉमेडी स्केच और पारिवारिक हास्य वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वे स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं जिनमें अक्सर उनका पूरा फ्रेंड्स ग्रुप दिखाई देता है. हर वीडियो में लाखों व्यूज मिलना उनके लिए आम बात है.

कमाई की बात करें तो आशिष अपनी इनकम कई स्रोतों से करते हैं YouTube AdSense, ब्रांड डील्स, इंस्टाग्राम प्रमोशन, लाइव शोज और फिल्म/OTT एपियरेंस। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिष एक महीने में ₹20-25 लाख आसानी से कमा लेते हैं. बड़ी ब्रांड्स जैसे Amazon, Mivi, और Oyo जैसी कंपनियां उनसे पार्टनरशिप करती हैं.

कैरीमिनाटी

वहीं अजय नागर उर्फ CarryMinati अपने रोस्ट वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए फेमस हैं. उनका चैनल CarryMinati पर 42 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जो उन्हें भारत का सबसे सब्सक्राइब यूट्यूबर बनाता है. इसके अलावा उनका एक गेमिंग चैनल CarryIsLive भी है, जहां वो लाइव स्ट्रीम करते हैं और लाखों की ऑडियंस जुड़ी रहती है.

कैरी की कमाई का जरिया YouTube से कहीं ज्यादा विस्तृत है. उन्हें न केवल YouTube एड्स से पैसे मिलते हैं बल्कि सुपरचैट, ब्रांड डील्स, म्यूजिक वीडियोज, और लाइव इवेंट्स से भी मोटी कमाई होती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैरीमिनाटी हर महीने ₹25-35 लाख या उससे भी ज्यादा की इनकम कर लेते हैं. उनके गानों ने भी करोड़ों व्यूज बटोरे हैं जिससे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स से रॉयल्टी भी मिलती है.

कौन है आगे?

अगर आंकड़ों की बात करें तो CarryMinati फिलहाल कमाई के मामले में Ashish Chanchlani से आगे हैं. हालांकि दोनों ही अपने-अपने डोमेन में टॉप पर हैं आशिष स्क्रिप्टेड कॉमेडी में तो कैरी रिएक्शन और रोस्ट में. लेकिन ज्यादा चैनल्स, लाइव गेमिंग, और गानों से कैरी की इनकम बहुपरतीय हो गई है जिससे वे फाइनेंशियली थोड़े आगे हैं.

यह भी पढ़ें:

ठगों ने खोज निकाला नया तरीका! अब ऐसे लगा रहे लोगों को चूना, सरकार ने जारी किया अलर्ट

[ad_2]

वैभव सूर्यवंशी तो निकले ऑलराउंडर, टेस्ट में टी20 स्टाइल में ठोकी फिफ्टी; फिर गेंद से ढाया कहर

[ad_1]

14 साल के वैभव सूर्यवंशी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वो बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं. वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में शानदार ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. वैभव टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. वैभव ने लगभग 128 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही वैभव ने दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. वैभव ने दो विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

वैभव ने झटके दो विकेट, लगाया अर्धशतक, रचा इतिहास

वैभव पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 13 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे. लेकिन दूसरी पारी में वैभव ने फैंस को निराश नहीं किया. वैभव ने सिर्फ 39 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक दिया. वैभव ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस पारी में वैभव ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. बल्ले से कमाल करने से पहले वैभव ने गेंद से भी कमाल किया था.

वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को सबसे पहले आउट किया. हमजा 84 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वैभव ने थॉमस रु को आउट किया, जिन्होंने 34 रन बनाए. इसी के साथ वैभव ने इतिहास रच दिया. वैभव यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव ने ये कारनामा सिर्फ 14 साल और 107 दिन की उम्र में किया है.

भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 350 रनों का लक्ष्य

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से ही पहला यूथ टेस्ट खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत ने 540 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 439 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 248 रन बनाए. भारत ने इसी के साथ इंग्लैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया. इस टेस्ट मैच का मंगलवार को आखिरी दिन है. देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें- देवदत्त पडिक्कल बिके सबसे महंगे, मनीष पांडे को भी मिली बंपर रकम; राहुल द्रविड़ का बेटा अनसोल्ड



[ad_2]

‘ये जिहाद, सब अल्लाह के लिए है’, बोली जोहरान ममदानी की पूर्व इंटर्न हदीका मलिक

[ad_1]

Zohran Mamdani Ex Intern Hadeeqa Malik: न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी की एक पूर्व इंटर्न हदीका मलिक ने राजनीतिक सक्रियता को ‘जिहाद’ बताते हुए मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे इजरायल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए गिरफ्तारी , निलंबन और पहचान उजागर (डॉक्सिंग) जैसी सजाओं से न डरें. यह बयान हदीका मलिक का एक वायरल वीडियो क्लिप में सामने आया है, जो ‘CUNY4Palestine’ द्वारा आयोजित एक वेबिनार ‘Islamic Political Activism’ से लिया गया है.

ये सब जिहाद है, ये सब इबादत है…
वीडियो में हदीका कहती हैं- ‘सच्चा मोमिन जानता है कि ये सब व्यर्थ नहीं है, ये सब जिहाद है, ये सब इबादत है.’ उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को डॉक्सिंग, गिरफ्तारी और निलंबन जैसी चीजों की परवाह नहीं करनी चाहिए. उन्होंने जोश में कहा, अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम कहें- ‘ठीक है, जो करना है करो, मैं अपना काम करूंगा.’ 

आंदोलन में शामिल न होने वालों पर साधा निशाना
हदीका मलिक ने उन लोगों की कड़ी आलोचना की जो फिलिस्तीन पर हो रहे इजरायली हमलों के विरोध में आवाज नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप इसे अपना मुद्दा नहीं मान रहे हैं, तो आपके अंदर कोई बीमारी है, कोई गड़बड़ है, कुछ ऐसा जो आपके सिस्टम को यह कहने से रोक रहा है कि यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है.’ 

‘डरना नहीं है, सब अल्लाह के लिए है’
हदीका ने अपने संदेश में मुस्लिमों से कहा कि उन्हें अल्लाह के लिए किए गए कार्यों से डरना नहीं चाहिए, चाहे वह पश्चिमी देशों में हो या कहीं और. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको सस्पेंड कर दिया जाए, अगर आपकी पहचान उजागर हो जाए क्योंकि यह तो होगा ही… लेकिन जब आप अल्लाह के लिए कुछ करते हैं, तो वह कभी व्यर्थ नहीं जाता.और सच्चा मोमिन उससे नहीं डरता.’ 

जोहरान ममदानी के कार्यालय में इंटर्न रह चुकी हैं हदीका
हदीका मलिक ने 2024 की गर्मियों में न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में जोहरान ममदानी के कार्यालय में इंटर्नशिप की थी. वहां वह कम्युनिकेशन, आउटरीच, नीति और जनसेवा से जुड़े कार्यों में शामिल थीं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक तस्वीर भी है जिसमें वे जोहरान ममदानी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.

गाज़ा पर इजरायली हमला में 58,000 से ज्यादा मौतें
यह बयान ऐसे समय आया है जब गाज़ा पट्टी पर इजरायल का हमला 21वें महीने में प्रवेश कर चुका है. अब तक 58,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. मौतें जमीनी हमलों, हवाई बमबारी और हाल ही में खाने में लोगों के लाइनों पर गोलीबारी से हुई है.



[ad_2]

‘भाषा संवाद का विषय है, विवाद का नहीं…’, हिंदी-मराठी लैंग्वेज कंट्रोवर्सी पर बोले आशुतोष राणा

[ad_1]

महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर कई एक्टर्स भी अपनी राय दे चुके हैं. इस लिस्ट में एक नाम दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा का भी जुड़ गया है. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ के प्रमोशन में जुटे हैं. इस दौरान ही उन्होंने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर बात की है. आशुतोष के मुताबिक कोई भी भाषा संवाद का जरिया है और इस पर विवाद नहीं होना चाहिए.

‘हीर एक्सप्रेस’ के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में आशुतोष राणा ने हिंदी-मराठी विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा- ‘मेरा पर्सनल जो मानना है, वो ये है कि भाषा जो होती है, वो संवाद का विषय होती है. भाषा कभी भी विवाद का विषय नहीं होती. तो भारतवर्ष जो है, वो इतना परिपक्व और इतना अदभुत देश है, जहां पर इसने सारी चीजों को अपनाया गया है और ये संवाद में यकीन रखता है. भारत कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता.’

क्या है हिंदी-मराठी भाषा विवाद?

  • महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी और मराठी के अलावा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाना अनिवार्य कर दिया था.
  • सरकार ने आदेश में कहा था कि ये संघीय नीति के मुताबिक बच्चों को स्कूल में तीन भाषाएं सिखाई जानी जरूरी हैं.
  • इसके बाद से ही हिंदी और मराठी को लेकर विवाद शुरू हो गया. महाराष्ट्र में बढ़ते विवाद को देखते हुए राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया.
  • इसके साथ ही त्रिभाषा नीति का रिव्यू करने के लिए एक कमिटी बनाई. हालांकि इसके बाद भी राज्य में भाषा को लेकर विवाद जारी है.

कब रिलीज होगी ‘हीर एक्सप्रेस’?

  • आशुतोष राणा की अपकमिंग फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ एक फैमिली एंटरटेनर है. फिल्म का ट्रेलर जारी रिलीज हो गया है.
  • इस फिल्म में एक्ट्रेस दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी लीड रोल में नजर आएंगे.
  • उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी ‘हीर एक्सप्रेस’ से दिविता जुनेजा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं.
  • इसके अलावा आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक भी अहम किरदार में होंगे. ‘हीर एक्सप्रेस’ 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

[ad_2]

iPhone खरीदने का सही समय क्या है? क्यों कुछ महीनों का इंतज़ार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता ह

[ad_1]

iPhone: अगर आप आने वाले दो महीनों में iPhone खरीदने की सोच रहे हैं चाहे नया हो या पुराना तो ज़रा रुक जाइए. यह बात आपको iPhone से दूर करने के लिए नहीं कही जा रही, बल्कि एक समझदारी भरा फैसला लेने के लिए कही जा रही है. क्योंकि सितंबर नज़दीक है और इसका मतलब है Apple का नया iPhone लाइनअप लॉन्च होने वाला है.

अभी iPhone 15, iPhone 16 या सेकंड हैंड iPhone 14 खरीदना, भले ही भारी छूट में मिले आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. थोड़ा इंतज़ार कीजिए और आप खुद कहेंगे अच्छा हुआ तब नहीं खरीदा.

कब खरीदना सही है और कब नहीं?

iPhone खरीदने का कोई “परफेक्ट टाइम” नहीं होता लेकिन अगर आप समझदारी से खरीदना चाहते हैं तो नई सीरीज़ के लॉन्च होते ही खरीदना सबसे बेहतर समय होता है.

सितंबर से दिसंबर के बीच iPhone खरीदने पर आपको:

ज्यादा मॉडल विकल्प

बेहतर स्टोरेज और कलर ऑप्शन

और डिस्काउंट्स के अच्छे मौके मिलते हैं, खासतौर पर दीपावली जैसे त्योहारों में.

लेकिन जुलाई के आखिर से सितंबर की शुरुआत तक iPhone खरीदना सबसे खराब समय माना जाता है. क्योंकि उस समय नई सीरीज़ का ऐलान होने वाला होता है और पुराने मॉडल की कीमतें तेजी से गिरती हैं.

अगर आप “लेटेस्ट फीचर्स” के पीछे नहीं हैं तब भी आपको बैटरी लाइफ, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और अपग्रेड्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. एक चार साल पुराना iPhone खरीदना सिर्फ इसलिए कि वह सस्ता है स्मार्ट चॉइस नहीं है.

iPhone 17 सीरीज

हर साल की तरह, Apple सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने वाला है. इस बार चार नए मॉडल आने की उम्मीद है दो रेगुलर और दो प्रो वेरिएंट.

iPhone 17 की खास बातें:

A19 चिपसेट के साथ ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस

iOS 26 पर चलने वाला, जिसमें नया Liquid Glass डिज़ाइन होगा

सभी मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले, जो स्क्रैच रेसिस्टेंट होगी

पहली बार, बेस मॉडल्स में भी मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट

सेल्फी कैमरा अब होगा 24MP का, हर मॉडल में

Pro और Pro Max में जो एक्स्ट्रा मिलेगा:

नया 48MP टेलीफोटो लेंस

8K वीडियो रिकॉर्डिंग

कैमरा डिज़ाइन में बदलाव अब चौकोर मॉड्यूल नहीं, बल्कि डिवाइस की चौड़ाई में फैला एल्यूमिनियम कैमरा बार

संभवतः बड़ी बैटरी

इसके अलावा, iPhone 17 Plus, जिसे पहले “iPhone 17 Air” कहा जा रहा था में पतला डिज़ाइन और नया डिस्प्ले साइज मिल सकता है, साथ ही इसमें होगा एक सिंगल कैमरा सेटअप ठीक iPhone 16e जैसा.

तो क्या करें?

अगर आपका फोन अभी काम कर रहा है, थोड़ा इंतज़ार करें

सितंबर में Apple के नए मॉडल्स आएंगे, और पुराने मॉडल्स पर कीमतें घटेंगी

नई तकनीक, बेहतर परफॉर्मेंस और लंबे समय तक अपडेट मिलने का फायदा भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Goldman Sachs ने AI इंजीनियर को नौकरी पर रखा, न खाएगा, न सोएगा, न प्रमोशन मांगेगा!

 

[ad_2]

क्रेडिट कार्ड पर बढ़ी लोगों की निर्भरता, 50 हजार से कम कमाने वाले 93% लोग करते हैं इस्तेमाल

[ad_1]

देश में एक तरफ जहां तेजी के साथ यूपीआई का चलन बढ़ा है तो वहीं दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता कम आय वाले लोगों के ऊपर लगातार बढ़ रही है. एक स्टडी में ये तथ्य सामने आया है कि 50 हजार रुपये से कम कमाने वाले करीब 93 प्रतिशत सैलरीड क्लास के लोग इसी प्लास्टिक मनी के ऊपर निर्भर है.

थिंक 360 डॉट एआई की एक स्टडी में कहा गया है कि एक साल के दौरान  भारत में 20,000 से अधिक वेतनभोगी और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के वित्तीय व्यवहार का विश्लेषण किया गया.  इसके मुताबिक, 85 प्रतिशत स्वरोजगार वाले व्यक्ति क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हैं.

कम आय वाले लोगों की क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता

मंगलवार को जारी स्टडी में कहा गया कि ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ (BNPL) सेवाओं का इस्तेमाल 18 प्रतिशत स्वरोजगार व्यक्ति और 15 प्रतिशत वेतनभोगी व्यक्ति करते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘थिंक 360 डॉट एआई’ के फाउंडर और सीईओ अमित दास का कहना है कि भारत के विकसित होते कर्ज परिदृश्य में, क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल अब वेतनभोगी पेशेवरों से लेकर अस्थायी कर्मियों तक, सभी के लिए जरूरत बन गए हैं.

थिंक टैंक की इस रिपोर्ट में वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों (फिनटेक) के बढ़ते प्रभाव का उल्लेख भी किया गया है, जो भारत की डिजिटल ऋण क्रांति का नेतृत्व कर रही हैं. स्टडी में कहा गया कि फिनटेक कंपनियों ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 92,000 करोड़ रुपये से अधिक के व्यक्तिगत ऋण वितरित किए, जो मात्रा के हिसाब से सभी नए कर्ज का 76 प्रतिशत है.

क्रेडिट कार्ड ने बदले नियम

गौरतलब है कि क्रेडिट कार्डधारकों को बैंक की तरफ से एक निश्चित समय-सीमा पैसा चुकाने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट तक खर्च करने के बाद बैंक की तरफ से कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं. ऐसे में कम आय वाले लोगों के लिए घर के बिल चुकाने से लेकर शॉपिंग तक ये काफी पॉपुलर है. 

इस बीच अब एसबीआई ने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए कुछ नियम बदले हैं. इन बदलावों में मिनिमम एमाउंट ड्यू के साथ ही प्रीमियम कार्ड पर मिलने वाली फ्री इंश्योरेंस और पेमेंट सेटल प्रक्रिया शामिल है.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ की धमकी वाली ट्रंप की अब खुल गई पोल, कुछ इस तरह से भारत ने दिखाई औकात

[ad_2]

ट्रंप की 100 परसेंट टैरिफ वाली धमकी पर रूस का पहला रिएक्शन, विदेश मंत्री बोले- ‘हम तैयार हैं…

[ad_1]

Sergey Lavrov on Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए 50 दिन का अल्टीमेटम देते हुए 100% तक के टैरिफ लगाने की धमकी दी. इस बयान के 24 घंटे के भीतर रूस ने जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी नई पाबंदी से निपटने को पूरी तरह तैयार है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चीन में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान ट्रंप की धमकी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी.

नई पाबंदियों से निपटने को तैयार हैं – लावरोव
चीन के तिआनजिन में आयोजित 25वीं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) विदेश मंत्रियों की बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए लावरोव ने कहा, हमें कोई संदेह नहीं है कि हम नई पाबंदियों का सामना कर लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, हम यह समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस भावना से प्रेरित होकर ऐसी धमकियां दे रहे हैं.

ट्रंप ने क्या कहा था?
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, अगर रूस 50 दिनों में युद्ध खत्म करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता, तो हम बहुत सख्त टैरिफ लगाएंगे- करीब 100% तक. आप इन्हें सेकेंड्री टैरिफ कह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, हम रूस से बेहद नाराज हैं. पुतिन के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, मैं यह नहीं कहना चाहता कि वह हत्यारे हैं, लेकिन वह एक ‘टफ आदमी’ हैं.

यूक्रेन युद्ध में अब तक का नुकसान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन युद्ध में अब तक 12 लाख लोग घायल या मारे जा चुके हैं. हालांकि, रूस और यूक्रेन में से किसी ने भी आधिकारिक संख्या नहीं दी है.

रूस का पलटवार- अल्टीमेटम नामंजूर
रूसी उप-विदेश मंत्री रयाबकोव ने मंगलवार को कहा, हम सबसे पहले यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि किसी भी तरह की धमकी या अल्टीमेटम हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया बयान बेहद गंभीर हैं. इनमें कुछ बातें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधे जुड़ी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमें वॉशिंगटन से आ रही बयानबाजी का विश्लेषण करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए.

[ad_2]