भूकंप के झटकों से सुबह-सुबह कांप उठी धरती, दहशत में लोग, जानें क्या है ताजा अपडेट


फिलीपींस में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि लूजोन में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी वजह से लोग काफी दहशत में आ गए. भूकंप के झटके तेज होने की वजह से इमारतों पर भी असर पड़ा. हालांकि किसी भी तरह के नुकसान को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. फिलीपींस से पहले हाल ही में स्पेन में भी भूकंप आया.

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की वजह से कागायन, इलोकोस सुर, इसाबेला और अबरा का इलाका भी प्रभावित हुआ है. हालांकि भूकंप का मुख्य केंद्र उत्तरी फिलीपींस का इलोकोस नॉर्टे रहा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई. फिलीपींस भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील देश है. यहां 14 जुलाई को भी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 1.9 मापी गई थी. काफी हल्के झटकों की वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.

फिलीपींस में बीते कुछ दिनों में कई बार आ चुका है भूकंप

फिलीपींस के दावाओ ओरिएंटल में 14 जुलाई को भूकंप आया. इससे पहले 9 जुलाई को जनरल सैंटोस से करीब 225 किलोमीटर दूर फिलीपींस सागर में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी. वहीं 28 जून को आया भूकंप काफी खतरनाक था. इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी. यह काबुरान के इलाके में आया था.

कहां-कहां आता है सबसे ज्यादा भूकंप

जापान, इंडोनेशिया और चिली सबसे ज्यादा भूकंप आने वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर हैं. जापान चार प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों प्रशांत, फिलीपींस, यूरेशियन और उत्तरी अमेरिका के जंक्शन पर स्थित है. इसी वजह से यहां भूकंप ज्यादा आता है. जापान में हर साल हजारों भूकंप आते हैं, जिनमें से कई मैग्निट्यूड 5 या अधिक के होते हैं. चिली और इंडोनेशिया भी भूकंप की वजह से काफी प्रभावित रहे हैं. चिली में हर साल एक हजार से ज्यादा छोटे-बड़े भूकंप आते हैं. पेरू और मैक्सिको भी भूकंप की वजह से प्रभावित रहते हैं.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन