दो पैरों पर खड़ा तेंदुआ! कैमरे में कैद हुआ जंगल का चमत्कार, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन

दो पैरों पर खड़ा तेंदुआ! कैमरे में कैद हुआ जंगल का चमत्कार, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन


दुनिया भर के जंगलों में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा घटता है जो इंसान को चौंका देता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के मशहूर क्रूगर नेशनल पार्क से सामने आया हालिया नजारा इतना हैरान करने वाला था कि जिसने भी देखा, अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया. घने जंगल, शांत माहौल, और बीच में अचानक कुछ ऐसा जो सामान्य से बिल्कुल उलट था. इतना अलग, इतना अनोखा कि कैमरे में कैद होते ही वो पल वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर चर्चा इतनी तेज हो गई कि जानवरों के व्यवहार को समझने वाले विशेषज्ञ भी हैरान रह गए. किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह फिल्माए गए इस सीन को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं “जंगल में क्या कुछ हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना अब आसान नहीं.”

दो पैरों पर खड़ा हुआ तेंदुआ

दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. जंगल का बेताज बादशाह तेंदुआ इस बार कुछ अलग ही अंदाज में नजर आया. आमतौर पर चार पैरों पर चलने वाला ये शिकारी अचानक इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा हो गया, वो भी अपने शिकार की तलाश में. ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. सफारी पर निकली मैरी टारडान नाम की महिला ने इस अनोखे पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह दृश्य कुमना डैम के पास रिकॉर्ड किया गया और फिर ‘लेटेस्ट साइटिंग्स क्रूगर’ नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड होते ही इंटरनेट पर छा गया.

यह भी पढ़ें: पूरा रेल समाज डरा हुआ है…ई-रिक्शा वालों का ये जुगाड़ देख घूम जाएगा आपका माथा, वायरल हो रहा वीडियो

हैरान रह गए यूजर्स

वीडियो को @ParveenKaswan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….तेंदुए तेज शिकारी नहीं होते, वो बेहद चालाक होते हैं. एक और यूजर ने लिखा…हैरानी कैसी, वो अक्सर ऐसा करते होंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ये कितना शानदार और मनमोह लेने वाला नजारा है.

यह भी पढ़ें: अब सफर के साथ झरने का भी आनंद! मानसून आते ही ट्रेन में बरसने लगा पानी- वीडियो देख भड़के यूजर्स


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन