सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों दिलों को दहला दिया है. ये वीडियो एक आम घटना नहीं, बल्कि उन कुछ सेकंड्स की कहानी है जब एक गाय और एक दौड़ती हुई ट्रेन के सामने आ जाती है. पर कहानी में सिर्फ टक्कर नहीं है, बल्कि इंसानियत, सतर्कता और किस्मत की ताजगी भी छुपी है. ट्रेन और गाय की इस जद्दोजहद का वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और ड्राइवर की सतकर्ता और इंसानियत को सलाम करेंगे.
तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाय पटरी पर दौड़ रही है और ठीक उसी दिशा में एक ट्रेन भी आ रही है. पटरी के पास से फिल्माया गया ये वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल धड़कने लगे. ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा है, शायद गाय को पटरी से हटाने की कोशिश में. लेकिन गाय डर और घबराहट में खुद नहीं समझ पा रही होती कि उसे जाना किधर है. वो पटरी पर ही आगे की तरफ भागती जाती है, जैसे वो मौत से होड़ लगा रही हो.
ट्रैक पर आगे-आगे भागती गए के पीछे दौड़ती ट्रेन, ट्रैक पर भागती गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार कम कर हॉर्न बजाया. गाय ट्रेन की चपेट में आने से बच गई, अब वीडियो वायरल हो रहा है pic.twitter.com/0UCbZrF3yR
— Danish Khan (@danishrmr) July 13, 2025
फिर यूं बचाई जान
इस दौरान आसपास कुछ लोग इकट्ठा हो जाते हैं. वो जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं, गाय को दिशा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं ट्रेन ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन की रफ्तार काफी कम कर दी होती है, जिससे एक बड़ा हादसा टल जाता है. आखिरकार, गाय किसी तरह पटरी से उतरती है और जान बच जाती है. ट्रेन भी धीरे-धीरे आगे निकल जाती है, पीछे छोड़ जाती है राहत की सांस और एक बहुत बड़ा सबक.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स ने ली राहत की सांस
वीडियो को @danishrmr नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ड्राइवर के सब्र को सलाम है. एक और यूजर ने लिखा….जानवर सीधा है, उसे कुछ नहीं पता कहां जाना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अच्छा हुआ बच गई वरना गजब हो जाता.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता