डॉली चायवाला ने अब फ्रेंचाइजी बेचने का किया ऐलान, यूजर्स बोले- डिग्री एक स्कैम है भाई

डॉली चायवाला ने अब फ्रेंचाइजी बेचने का किया ऐलान, यूजर्स बोले- डिग्री एक स्कैम है भाई


कभी नागपुर की सड़कों पर लोगों को अपनी अनोखी अदाओं और लाजवाब चाय से लुभाने वाले डॉली चायवाला ने अब एक ऐसा कदम उठाया है जो उनके चाहने वालों को एक्साइटेड कर रहा है. सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला ने एक पोस्ट शेयर की है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. पोस्ट में बताया गया है कि अब डॉली चायवाला के टी स्टॉल की फ्रेंचाइजी के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. यानी अगर आप भी इस मशहूर चाय ब्रांड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए है.

डॉली चायवाला ने फ्रेंचाइजी के लिए मांगे आवेदन

पोस्ट में साफ बताया गया है कि यह भारत का पहला ऐसा स्ट्रीट ब्रांड है जो सोशल मीडिया पर वायरल पहचान से निकलकर अब एक सशक्त बिजनेस मॉडल बन चुका है. डॉली चायवाला की खासियत रही है उसका स्टाइल, उसका अंदाज और सबसे बढ़कर उसकी ब्रांडिंग, जिसने एक साधारण चाय के ठेले को देशभर में चर्चित नाम बना दिया. अब ये ब्रांड लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल लेकर आया है. इसका मतलब है कि अब आप अपने शहर में डॉली चायवाला का टी स्टॉल खोल सकते हैं. वो भी उसी यूनिक अंदाज और पहचान के साथ. स्टाइल, ब्रांडिंग और स्वाद तीनों ही चीजें मिलकर इसे एक मजबूत बिजनेस ऑप्शन बना रही हैं.


कभी नागपुर में थी छोटी सी टपरी

एक समय था जब डॉली चायवाला नागपुर की गलियों में सिर्फ एक चाय की टपरी चलाते थे. लेकिन उनका अंदाज, उनका हेयरस्टाइल, कपड़े पहनने का तरीका और सबसे खास, उनकी ब्रांडिंग ने उन्हें वायरल बना दिया. अब यही चायवाला पूरे देश में पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड बन गया है, जो लोगों को अपने बिजनेस से जोड़ रहा है. अगर कोई व्यक्ति डॉली चायवाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है, तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद कुछ जरूरी प्रोसेस और फीस का भुगतान करना होगा. फिर वो अपने शहर में इस नाम से चाय स्टॉल खोल सकेगा. वही स्टाइल, वही फील और वही फेम.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

पोस्ट को डॉली चाय वाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई डिग्री तो अब केवल स्कैम बनकर रह गई है. एक और यूजर ने लिखा…डॉली की चाय अब ब्रांड बन गई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई तरक्की कर रहा है.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन