सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दंग हैं. यह वीडियो सिर्फ एक कार के टकराने का नहीं, बल्कि भरोसे और तकनीक के बीच हुई एक शर्मनाक टक्कर का गवाह बन गया है. वीडियो में एक बड़ी और मशहूर कार कंपनी के CEO अपनी ही कंपनी की नई ऑटो ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी पर इतना भरोसा जताते हैं कि वे खुद को उसकी टेस्टिंग के लिए सामने खड़ा कर देते हैं. सोचते हैं कि कार खुद ही रुक जाएगी. ब्रेक अपने आप लगेंगे. लेकिन इसके बाद जो होता है वो इतना चौंकाने वाला है कि जिसने भी देखा, वो या तो दंग रह गया या हंसते-हंसते लोटपोट हो गया.
आत्मविश्वास पड़ा भारी, कार ने दे दिया धोखा
वीडियो में देखा जा सकता है कि CEO आत्मविश्वास से लबरेज हैं. वह कार की सीधी लाइन में खड़े हैं और सामने से तेज रफ्तार में वही कार दौड़ती हुई आ रही है जिसमें ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम लगाया गया है. सबको लग रहा था कि कार खुद-ब-खुद समय रहते रुक जाएगी. लेकिन तकनीक ने उस पल दगा दे दिया. कार रुकी नहीं. वह सीधे जाकर CEO को जोरदार टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी तेज थी कि CEO धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं. हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आती है. जिसके बाद वहां खड़े बाकी लोग अचानक हड़बड़ा जाते हैं. कुछ उनके पास भागते हैं तो कुछ उल्टे पैरों जान बचाकर दूसरी दिशा में भागते नजर आते हैं. यहां तक कि वहां मौजूद कैमरा मैन भी घबराकर अपना कैमरा वहीं छोड़कर भाग जाता है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स लेने लगे मजे
इस पूरे हादसे ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे ‘घमंड का अंत’ कह रहे हैं तो कुछ तकनीक के भरोसे पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो को देखकर इतना जरूर समझ आता है कि भले ही टेक्नोलॉजी कितनी भी एडवांस हो जाए, उसे आंख मूंदकर सच मान लेना भारी पड़ सकता है. वीडियो को crazdotx के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि अब सीईओ साहब 1 महीने की छुट्टी पर जाएंगे, तो कुछ ने कहा कि इंसान और मशीन भरोसे लायक नहीं रहे.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल