इस साल शेयर बाजार में ये पांच स्टॉक्स मचा सकते हैं जबरदस्त धमाल, मिलेगा उम्मीद से भी बढ़कर रिटर

इस साल शेयर बाजार में ये पांच स्टॉक्स मचा सकते हैं जबरदस्त धमाल, मिलेगा उम्मीद से भी बढ़कर रिटर


Stock Market News: शेयर बाजार में कौन से शेयर शानदार रिटर्न देंगे इस पर लगातार निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहती है. उसी हिसाब से वे स्टॉक मार्केट में अपना दांव लगाते हैं. लेकिन, ये जरूर है कि जब भी आप पैसे लगाएं तो जरूर एक बार बाजार विशेषज्ञों की सलाह पर भी गौर करें. आइये आज हम आपको उन पांच स्टॉक्स के बारे में बता जा रहे जिसके बारे में बाजार के जानकार ये मानते हैं कि इस साल यानी 2025 में ये आपको 26 प्रतिशत तक जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं. इसके लिए ईटी नाऊ समेत अन्य ब्रोकरेज फर्म्स की सलाह के हिसाब से यहां पर बताया जा रहा है कि आखिर उनका क्या कुछ मानना है.

1-हुंडई मोटर्स इंडिया

हुंडई मोटर्स का मौजूदा शेयर वैल्यू 2103 रुपये के आसपास है और इसे हाल में ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 2600 रुपये तक बताया है. इस साल इसके शेयर करीब 23 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक व्हिकल सेगमेंट को लेकर कंपनी की रणनीति, इंडियन मार्केट में इसकी तेजी से मांग और नई लॉन्चिंग की वजह से इसके स्टॉक आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

2-सुप्रजीत इंजीनियरिंग

सुप्रजीत इंजीनियरिंग को लेकर के अनुमान लगाया गया है कि इसके शेयर इस साल करीब 22 प्रतिशत तक ऊपर चढ़ सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म एमके ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने की सलाह देते हुए कहा कि भले ही इस शेयर का भाव अभी 448 रुपये के करीब है लेकिन इस साल ये 550 रुपये तक छलांग लगा सकता है.

3-लक्ष्मी डेंटल

लक्ष्मी डेंटल के स्टॉक का वर्तमान में भाव 427 रुपये का चल रहा है और इसका इस साल का टारगेट प्राइस 26 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 540 रुपये का रखा गया है. उपकरण निर्माण और डेंटल हेल्थ में तेजी के साथ आगे बढ़ रही लक्ष्मी डेंटल में जबरदस्त ग्रोथ की संभावना बाजार के जानकार बता रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसके शेयर पर बाय की रेटिंग देते हुए कहा कि इसमें लंबे समय में निवेशकों के लिए जबरदस्त संभावना हो सकती है.

4-टीसीएस

टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के स्टॉक भाव वर्तमान में 3265 रुपये का चल रहा है. लेकिन ब्रोकरेज फर्म चॉइस ने 3950 रुपये का टारगेट प्राइस रखते हुए इसके बाय की सलाह दी है. फर्म का कहना है कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आईटी सेक्टर में स्टैबिलिटी और क्लाइंट रिटेंशन के दम पर ये स्टॉक तेजी के साथ इस सार उछल कर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं.

5-हिन्दुस्तान यूनिलीवर

एफएमसीजी सेक्टर की जानी मानी की कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर की गांव से लेकर शहर तक के बाजार में खास पकड़ है और ये इसी वजह से इन्वेस्टर्स की पसंद बनी हुई है. इसके शेयर का मौजूदा रेट 2520 रुपये चल रहा है. लेकिन ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी बाय रेटिंग देते हुए इन्वेस्टर्स से इस पर रिटर्न की उम्मीद जताई है. इसका टारगेट प्राइस 3000 रुपये तक किया है, जो करीब 19 प्रतिशत तक की उछाल को दर्शाता है.

इन पांचों स्टॉक्स में 2025 के दौरान अच्छे रिटर्न की संभावना है. फिर भी, निवेश से पहले आपकी जोखिम लेने की क्षमता, वित्तीय लक्ष्य और बाजार की परिस्थितियां जरूर ध्यान में रखें.

ये भी पढ़ें: दो दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय रुपये ने दिखाई तेजी, जानें डॉलर के मुकाबले कितना हुआ मजबूत

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन