शादी का माहौल हो, कैमरा ऑन हो, दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर हों और बैकग्राउंड में “लाल इश्क…” जैसा कोई रोमांटिक गाना बज रहा हो. तब हर कोई सोचता है कि अब सिंदूर का सीन आते ही दिलों में घंटी बजेगी और रिश्ते में प्यार घुल जाएगा. लेकिन जनाब, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस फिल्मी कल्पना की ऐसी-तैसी कर देता है. इस शादी में सिंदूर नहीं, सीधा सस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी का तड़का लगा है. और हां, दूल्हा तो आखिरी में दुल्हन को ऐसे सिंदूर से नहला देता है कि पानी भी शरमा जाए.
सिंदूर लगा रहे दूल्हे को दुल्हन ने किया परेशान
वीडियो में शादी का मंडप सजा है, दूल्हा सिर झुकाए अपने “लाइफटाइम मिशन” यानी सिंदूर भरने की कोशिश में लगा है. दुल्हन घूंघट औढ़े बैठी है. लहंगे में लहराती, शर्माती नहीं, बल्कि “घेर” ठीक करने में इतनी बिजी है कि दूल्हे की हर कोशिश हवा में उड़ जा रही है. पहली बार जैसे ही दूल्हा सिंदूर लेकर हाथ बढ़ाता है, दुल्हन अचानक साइड हो जाती है जैसे कोई कोरियोग्राफर उसे प्रैक्टिस करवा रहा हो. कैमरे वाले की सांस अटकती है, घरवाले सोचते हैं “कोई टेक्निकल दिक्कत है शायद.” दूसरी बार दूल्हा फिर हिम्मत करके हाथ बढ़ाता है, लेकिन दुल्हन फिर से अपने लहंगे की लचक को ठीक करने लगती है. अब दूल्हे के माथे पर पसीना और दिमाग में भूकंप दोनों आ चुके हैं.
फिर दूल्हे ने कर दिया कांड
तीसरी बार जब दूल्हा सिंदूर लेकर बढ़ता है, तो दुल्हन फिर वही घेर-संवार चालू करने लगती है, लेकिन इस बार दूल्हा RRR मोड में आ जाता है. वो दुल्हन को हल्के से पकड़ता है, झंझोड़ देता है और फिर ऐसा सिंदूर भरता है कि मांग छोड़, पूरा मुंह लाल हो जाता है. ऐसा लग रहा है जैसे सिंदूर नहीं, गुलाल से होली खेल ली हो. वीडियो देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. यूजर्स इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स बोले, हो गया ब्याह
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई सारे लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…लो हो गया ब्याह. एक और यूजर ने लिखा…अब कर ले लहंगा ठीक. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बैंड बज गया, मर्द के साथ खिलवाड़ नहीं.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो