SCO बैठक में जयशंकर ने धोया तो बदले PAK के सुर! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘भारत और अन्य पड़ोस

[ad_1]

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बैकफूट पर है और इसलिए दुनिया के अलग-अलग मंच से उनके विदेश मंत्री इशाक डार भारत के साथ स्थिति को बेहतर करने की गुहार लगा रहे हैं. इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान सभी पड़ोसी देशों खासकर भारत के साथ शांति और स्थिरता वाला रिश्ता चाहता है.

दक्षिण एशिया में चिंताजनक घटनाएं हुई- पाकिस्तान

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान दक्षिण एशिया में बेहद चिंताजनक घटनाएं हुई हैं. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इशाक डार ने एक बार फिर कहा कि भारत बिना किसी ठोस सबूत के पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपों से दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी.

इशाक डार का यह बयान तब आया है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान का फटकार लगाया. एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ने के लिए की गई थी और इस उद्देश्य के प्रति सच्चे बने रहने के लिए इन खतरों के खिलाफ समझौता न करने वाली नीति जरूरी है.

SCO बैठक में जयशंकर ने पाकिस्तान को लगाई फटकार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि हम युद्धविराम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि विवादों और मतभेदों का समाधान संघर्ष और दबाव के बजाय बातचीत और कूटनीति से होता है.” भारत ने कई बार साफ किया है कि वह पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद के मद्दे पर करेगा.

आतंकवाद पर क्या बोल दे रहा पाकिस्तान?

आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने SCO बैठक कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है और उसका कोई भी रूप निंदनीय है. इशाक डार ने कहा, “हमें राजनीतिक मकसद के लिए आतंकवाद के इस्तेमाल से बचना चाहिए और इसको जड़ से खत्म करने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और इस निंदनीय कृत्य के दोषियों, इसके पीछे जिम्मेदार लोगों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को पकड़कर उन्हें न्याय के कठघरे में लाने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने बिल्कुल यही किया और वह ऐसा करता रहेगा.

ये भी पढ़ें :  एस जयशंकर ने SCO बैठक में ‘दोस्त’ के सामने PAK की खोली पोल! चीन से जो कहा, सुन पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची

[ad_2]

कोहली-रोहित के ODI फ्यूचर पर राजीव शुक्ला ने सुनाई गुड न्यूज, टेस्ट रिटायरमेंट पर भी खुलासा

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने ही वाली थी, तभी भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत जोर का धक्का लगा था. दरअसल इस सीरीज से करीब एक महीना पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उससे एक साल पहले ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले ली थी. अब भारतीय टीम के ये दोनों दिग्गज सिर्फ ODI मैचों में खेलेंगे. अब BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट में भविष्य पर बड़ा खुलासा किया है.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया, “मैं एक चीज साफ कर देना चाहता हूं. हम सब रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं. रिटायरमेंट का फैसला रोहित और विराट ने खुद लिया था. यह बोर्ड की पॉलिसी रही है कि हम कभी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं करते हैं. यह पूर्णतः उनका खुद का फैसला था.”

वनडे में भविष्य पर क्या बोले राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के ODI में भविष्य पर कहा कि बोर्ड समेत पूरा देश उन्हें हमेशा महान खिलाड़ी का दर्जा देगा. राजीव शुक्ला ने यह भी माना कि यह भारत के लिए अच्छी बात है कि विराट और रोहित अभी एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने ये संकेत भी दिए कि फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा ODI फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.

भारत के लिए कब खेलेंगे रोहित-विराट?

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ ODI मैचों में खेलते दिखेंगे. टीम इंडिया की अगली एकदिवसीय शृंखला पहले अगस्त 2025 में बांग्लादेश के साथ होने वाली थी, लेकिन इस टूर को अब अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम की अगली ODI सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी. 19-25 अक्टूबर के बीच दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Wimbledon जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी मिलती है प्राइज मनी? क्या किसी भारतीय ने जीता है यह खिताब

[ad_2]

सिंह राशिफल 16 जुलाई 2025: यात्रा में विवाद की संभावना, नौकरी में गलती भारी पड़ सकती है, पढ़ें

[ad_1]

Leo Horoscope 16 july 2025: सिंह राशिफल 16 जुलाई, बुधवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. ज्योतिष ग्रंथों में सूर्य को पिता का कारक ग्रह माना जाता है. आइए जानते हैं कि आपकी सिंह राशि क्या कहती है.

सिंह राशि परिवार राशिफल: पेरेंट्स के प्रति आपके जो भी रेस्पॉन्सिबिलिटी है उसे ऑनेस्टी से निभाने का प्रयास करें, इसके लिए आपको समय ज्यादा लगे तो निसंकोच खर्च करें.

सिंह राशि लव राशिफल: लव पार्टनर के साथ आपको समय बिताने का अवसर मिलेगा.

सिंह राशि व्यापार राशिफल: बिजनेसमैन बिजनेस में उचित रणनीति बनाकर काम करने से बिजनेस के काम चलते रहेंगे. बिजनेस में किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत भी आ सकती है. आंतरिक व्यवस्था उचित रखने के लिए कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है.

सिंह राशि नौकरी राशिफल: स्टूडेंट्स काफी दिनों के बाद अपने परिवारजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. वर्कस्पेस पर काम के सिलसिले में भी आपको अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलेगी लेकिन कुछ लोगों से सावधान रहें, जो आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं.

सिंह राशि युवा राशिफल: एम्प्लॉइड पर्सन अवसरों का लाभ उठाने के लिए संयम, सकारात्मकता और सक्रियता के साथ आगे बढ़ें.

सिंह राशि हेल्थ राशिफल: स्पोर्ट्स पर्सन की फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर होने से उनका पूरा ध्यान अपनी प्रैक्टिस पर रहेगा. आपकी सेहत मजबूत होगी, जिससे काम धीरे-धीरे ही सही हो जाएंगे.

शुभ अंक: 5
शुभ रंग: लाल
उपाय: ऊँ ह्रीं श्रीं सौः बीज मंत्र का 108 बार प्रतिदिन जाप करना चाहिए.

FAQs:
Q1. क्या फाइनेंशियल फैसले के लिए दिन ठीक है?
A1. हां, वरियान योग के कारण आर्थिक कार्य में लाभ मिलेगा.

Q2. क्या नौकरी में पदोन्नति के योग हैं?
A2. जी हां, कार्य के प्रति आप सच्चा समर्पण दिखाएं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

‘बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं…’, सलमान की एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ जाने से किया मना

[ad_1]

सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस जरीन खान काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ और लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में जरीन ने सलमान के सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस’ में ना जाने को लेकर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो बदतमीज़ी बर्दाशत नहीं कर सकती. इसलिए वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सकती.

बिग बॉस में क्यों नहीं जाना चाहती जरीन खान?

जरीन खान ने हाल ही में हिंदी रश से बिग बॉस में जाने को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं बताना चाहती हूं कि शो से मुझे बहुत प्यार है. मैंने सिर्फ दो-तीन सीजम मिस किए हैं. लेकिन मुझपर बहुत जिम्मेदारियां है. मैं तीन महीने कहीं नहीं जा स़कती. मेरे घर को मुझे ही देखना होता है. दूसरी बात, मुझे नहीं लगता मैं ऐसे घर में रह सकती हूं. जहां बहुत सारे अनजान लोग होंगे. हालांकि मुझे दोस्त बनाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता. लेकिन फिर भी मैं ऐसी जगह नहीं जा सकती.’


मैं बदतमीज़ी बर्दाशत नहीं कर सकती – जरीन खान

जरीन ने आगे कहा कि, ‘बिग बॉस ना जाने का एक सबसे बड़ा रीजन ये है कि मुझसे ना बदतमीज़ी जो वहां चलती है ना वो बिल्कुल बर्दाशत नहीं होती. मेरा तो हाथ उठ जाएगा उसपर. तो वो मुझे बाहर निकाले, इससे अच्छा है कि मैं ही वहां ना जाऊं. क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं अंदर गई तो ये तो हो ही जाएगा.’


इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जरीन खान

जरीन खान ने सलमान खान के साथ साल 2010 में फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 1921, हेट स्टोरी और हाउसफुल 2 जैसी कई फिल्मों में नजर तो आई. लेकिन कोई भी फिल्म एक्ट्रेस का खास फेम नहीं दिला पाई. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें – 

‘ये मेरी पूर्व प्रबंधन टीम ने रचा था..’, दुबई में लगे चोरी के आरोपों पर अब्दू रोजिक ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

 



[ad_2]

‘फिर से सोच ले बांग्लादेश की सरकार, नहीं गिराएं सत्यजीत रे का घर’, भारत ने दिया ये ऑफर

[ad_1]

बांग्लादेश में बंगाल की सबसे सम्मानित साहित्यिक हस्ती महान फिल्ममेकर सत्यजीत रे के पैतृक घर तोड़ा जा रहा है, जिस पर भारत सरकार ने चिंता व्यक्त की है. इसे एक नए कंक्रीट ढांचे के निर्माण के लिए ध्वस्त किया जा रहा है. इस मामले को लेकर भारत ने कहा कि बांग्लादेश सरकार उस घर का गिराने के बजाय मरम्मत करवाए.

मरम्मत कराने में भारत करेगा मदद- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, यह घर बंगाली सांस्कृतिक पुनर्जागरण से जुड़ा एक ऐतिहासिक स्थल है. बांग्लादेश की सरकार इस घर को गिराने पर पुनर्विचार करे. इस इमारत की मरम्मत कर इसे दोनों देशों की साझा विरासत के रूप में साहित्य संग्रहालय में परिवर्तित कर दें. यदि ऐसी योजना पर विचार किया जाए तो भारत सरकार सहायता करने के लिए तैयार है.

यह इमारत प्रसिद्ध बाल साहित्यकार और पब्लिशर उपेंद्र किशोर राय चौधरी का पैतृक घर है, जो मैमनसिंह शहर में स्थित है. उपेंद्र किशोर कवि सुकुमार राय के पिता और महान फिल्म निर्माता सत्यजीत राय के दादा भी थे. यह संपत्ति वर्तमान में बांग्लादेश सरकार के स्वामित्व में है.

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश सरकार की निंदा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी इस घटना को चिंताजनक बताया है. उन्होंने बांग्लादेश और भारत दोनों सरकारों से इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण के लिए कदम उठाने का आह्वान किया. सीएम ममता ने इसे बंगाल की सांस्कृतिक विरासत पर चोट बताया. कई इतिहासकारों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने भी बांग्लादेश सरकार की इस कदम की निंदा की है.

सत्यजीत रे के घर को गिराएगी बांग्लादेश सरकार

बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यह घर 100 से भी अधिक पुराना है और एक समय में यह बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होता था. अब इस मकान को गिराकर एक नया भवन बनाने की योजना है. बांग्लादेश के अधिकारी ने बताया कि इस मकान को तोड़कर नया भवन बनाने के लिए जरूरी स्वीकृति ली गई है.

ये भी पढ़ें : ‘ये जिहाद, सब अल्लाह के लिए है’, बोली न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी की पूर्व इंटर्न हदीका मलिक

[ad_2]

अमेरिकी टैरिफ की धमकी वाली ट्रंप की अब खुल गई पोल, कुछ इस तरह से भारत ने दिखाई औकात

[ad_1]

India’s Trade Deficit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों की इस तरह से पोल खुल जाएगी, शायद इस बात की किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी. तमाम वैश्विक हलचल के बीच भारत सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का व्यापार घाटा जून में घटकर 18.78 अरब डॉलर रह गया, जबकि मई में यह 21.88 अरब डॉलर था. देश का वस्तु निर्यात जून महीने में 35.14 अरब डॉलर पर स्थिर रहा. बाजार विशेषज्ञों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया था कि जून में भारत का व्यापार घाटा 22.24 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जून में भारत का निर्यात लगभग स्थिर रहा और 35.14 अरब डॉलर का दर्ज किया गया. पिछले साल जून में यह 36.16 अरब डॉलर था. वहीं, आयात में 3.17 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 53.91 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 56 अरब डॉलर था.

सर्विस सेक्टर में तेजी

जून के महीने में सर्विस एक्सपोर्ट 32.84 अरब डॉलर का रहा, जिससे 15.26 अरब डॉलर का सरप्लस हुआ. वहीं दूसरी तरफ सर्विस सेक्टर में इंपोर्ट 17.58 अरब डॉलर का रहा.  पेट्रोलियम, कपड़ा, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, लौह अयस्क, तिलहन, काजू, मसाले, तंबाकू और कॉफी सहित प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में महीने के दौरान गिरावट दर्ज की गई.

पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात जून में 15.92 प्रतिशत घटकर 4.61 अरब डॉलर और पहली तिमाही के दौरान 15.63 प्रतिशत कम होकर 17.4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. हालांकि, इंजीनियरिंग, चाय, चावल, सभी प्रकार के सिलेसिलाए परिधान, रसायन, समुद्री उत्पाद और औषधि के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान का बढ़ा निर्यात

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल का कहना है कि 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान देश का वस्तु एवं सेवा निर्यात 210 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो सालाना आधार पर लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वृद्धि इसी तरह जारी रही, तो हम पिछले साल के निर्यात के आंकड़े को पार कर जाएंगे.’’वित्त वर्ष 2024-25 में, भारत का वस्तु एवं सेवा निर्यात 825 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर रहा था.  

इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात जून में 46.93 प्रतिशत बढ़कर 4.14 अरब डॉलर हो गया. वहीं अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यह 47.11 प्रतिशत बढ़कर 12.4 अरब डॉलर हो गया. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान निर्यात 1.92 प्रतिशत बढ़कर 112.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि आयात 4.24 प्रतिशत बढ़कर 179.44 अरब डॉलर रहा. अप्रैल-जून, 2025 के दौरान वस्तु व्यापार घाटा बढ़कर 67.26 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 62.10 अरब डॉलर था.

क्रूड ऑयल के आयात में कमी

भारतीय निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो के अध्यक्ष एस. सी. रल्हन ने सरकार से, विशेष रूप से सेवाओं के क्षेत्र में, एक स्पष्ट, क्षेत्र-केंद्रित निर्यात रणनीति बनाए रखने का आग्रह किया. रल्हन ने कहा, ‘‘भारत की डिजिटल क्षमताओं और कुशल कार्यबल के साथ, सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने की काफी संभावनाएं हैं. डिजिटल बुनियादी ढांचे, प्रतिभा विकास और लक्षित अंतरराष्ट्रीय प्रोत्साहन में निवेश इस बढ़ती हुई गति को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा.’’ 

आयात के मोर्चे पर, कच्चे तेल का आयात 8.37 प्रतिशत 13.8 अरब डॉलर और सोने का आयात 25.73 प्रतिशत घटकर और 1.9 अरब डॉलर आ गया. इसके अलावा, जून में सेवा निर्यात का अनुमानित मूल्य 32.84 अरब डॉलर है, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 28.67 अरब  डॉलर था. 

ये भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां पर नहीं लगता कोई टैक्स, जानें फिर कैसे चलती है इनकी अर्थव्यवस्था!

[ad_2]

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, देखें

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन मैच हुए हैं, जिनमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुके हैं. अभी सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और दो मैच बचे हुए हैं. पहले 2 टेस्ट मैचों में खूब रनों की बारिश हुई थी, लेकिन जब लॉर्ड्स टेस्ट की बारी आई तो पांचवें दिन टीम इंडिया एक-एक रन के लिए जैसे लड़ाई लड़ रही थी. सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों में चार तो भारतीय ही हैं, वहीं सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 खिलाड़ी भी भारतीय ही हैं.

टॉप-5 बल्लेबाज कौन?

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं. अब तक उन्होंने 6 पारियों में 101.17 के शानदार औसत से 607 रन बनाए हैं. इन 6 पारियों में गिल के बल्ले से अब तक तीन शतक भी निकले हैं. दूसरे नंबर पर भारत के ही ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने दो शतक और 2 फिफ्टी समेत 425 रन बनाए हैं. अब तक सीरीज में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन जैमी स्मिथ ने बनाए हैं, जिनके बल्ले से अब तक 415 रन निकले हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हैं.

  • शुभमन गिल – 607 रन
  • ऋषभ पंत – 425 रन
  • जैमी स्मिथ – 415 रन
  • केएल राहुल – 375 रन
  • रवींद्र जडेजा – 327 रन

टॉप-5 गेंदबाज कौन?

टेस्ट सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए हैं, जो अब तक 13 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं और उनका गेंदबाजी औसत, सिराज की तुलना में बहुत शानदार है. बेन स्टोक्स अब तक सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक 11 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया है. चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः आकाशदीप और जोश टंग हैं.

  • मोहम्मद सिराज – 13 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह – 12 विकेट
  • बेन स्टोक्स – 11 विकेट
  • आकाशदीप – 11 विकेट
  • जोश टंग – 11 विकेट

यह भी पढ़ें:

वैभव सूर्यवंशी तो निकले ऑलराउंडर, टेस्ट में टी20 स्टाइल में ठोकी फिफ्टी; फिर गेंद से ढाया कहर

[ad_2]

AI स्कैम का नया रूप: आपकी आवाज़ बनाकर ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी, ऐसे करें Deepfake कॉल की पहच

[ad_1]

Deepfake Call: पिछले महीने बेंगलुरु में एक 43 वर्षीय मार्केटिंग प्रोफेशनल को अपनी “बेटी” का घबराया हुआ फोन आया. उसने बताया कि वो अस्पताल में है और तुरंत ₹50,000 की जरूरत है. आवाज़ बिल्कुल असली थी वही टोन, वही अंदाज़ और “अप्पा” कहने का वही तरीका. उन्होंने बिना सोचे-समझे पैसे ट्रांसफर कर दिए. लेकिन असल में उनकी बेटी कॉलेज में क्लास अटेंड कर रही थी.

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि एक AI जनरेटेड Deepfake कॉल थी एक ऐसी तकनीक जो किसी की भी आवाज़ को हूबहू कॉपी कर सकती है.

आज भारत के बड़े शहरों जैसे बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में इस तरह के वॉयस स्कैम्स तेजी से बढ़ रहे हैं. ये सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और यहां तक कि स्टार्टअप सीईओ को भी अपना निशाना बना रहे हैं.

AI वॉयस स्कैम कैसे काम करता है?

अब स्कैमर्स को न तो आपका फोन हैक करने की जरूरत है और न ही सिम चुराने की. उन्हें बस आपके 30 सेकंड की वॉयस क्लिप चाहिए जो वो इंस्टाग्राम रील, यूट्यूब वीडियो या व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स से आसानी से उठा सकते हैं.

इसके बाद AI टूल्स जैसे ElevenLabs, Descript, या ओपन-सोर्स वॉयस क्लोनिंग सॉफ्टवेयर से वो आपकी आवाज़ को किसी भी भाषा में बना सकते हैं. उस आवाज़ को फिर स्क्रिप्ट में डालकर मेडिकल इमरजेंसी, पुलिस धमकी, बैंक लोन या अपहरण जैसी नकली कहानियों में बदला जाता है. कॉलर ID भी नकली हो सकती है जिससे सामने वाले को लगे कि कॉल किसी करीबी का ही है.

आंकड़ों में खौफ

2025 में भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से मई तक 2,800 से ज्यादा Deepfake कॉल स्कैम के मामले सामने आए. इनकी संख्या मेट्रो शहरों में 200% तक बढ़ी है.

सबसे ज्यादा केस इन वजहों से हुए:

  • परेशान “परिवारजन” की नकली कॉल
  • बैंक या पुलिस के नाम पर धमकी
  • नकली एम्प्लॉयर बनकर डेटा मांगना

बेंगलुरु इस तरह के मामलों में सबसे ऊपर रहा, इसके बाद मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली NCR आते हैं.

कौन हैं निशाने पर?

यह मानना गलत है कि सिर्फ बुजुर्ग ही शिकार होते हैं. आजकल प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स, यूट्यूबर्स और यहां तक कि स्टार्टअप मालिक भी इनका शिकार हो रहे हैं क्योंकि उनकी आवाज़ इंटरनेट पर मौजूद होती है LinkedIn इंटरव्यू, इंस्टाग्राम रील्स, पॉडकास्ट क्लिप्स, आदि में.

हैदराबाद के एक स्टार्टअप सीईओ ने एक “वेंडर” की भेजी वॉयस नोट के भरोसे पेमेंट करने ही वाले थे लेकिन आखिरी समय पर वीडियो कॉल करने पर स्कैम पकड़ा गया.

क्यों है ये भारत के लिए ज्यादा खतरनाक?

भारत की भाषाई विविधता और पारिवारिक भावना इस तरह के स्कैम्स को और खतरनाक बना देती है. AI अब सिर्फ अंग्रेज़ी ही नहीं, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली जैसी भाषाओं में भी टोन और एक्सेंट की नकल कर सकता है और भारत में लोग आमतौर पर आवाज़ को ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं. अगर कोई “बेटा”, “बॉस” या “बैंक मैनेजर” जैसी आवाज़ में बात करे, तो ज्यादातर लोग बिना दोबारा सोचे भरोसा कर लेते हैं.

कैसे पहचानें Deepfake कॉल?

बैकग्राउंड नॉइस नहीं होता आवाज़ बहुत क्लीन होती है.

बार-बार वही बातें दोहराना अगर आप सवाल करें तो स्क्रिप्ट लूप हो जाती है.

निजी सवालों पर अटक जाता है जैसे बर्थ डेट या कोई अंदर की बात.

वीडियो कॉल की मांग करें स्कैमर तुरंत कट जाएगा.

जानी-पहचानी ऐप्स का इस्तेमाल करें जैसे WhatsApp, Telegram, जहां कॉलर्स की पहचान ज्यादा सुरक्षित रहती है.

अभी क्या कर सकते हैं आप?

Truecaller या Hiya जैसे Caller ID ऐप्स इंस्टॉल करें

Cyber Dost (सरकारी साइबर अवेयरनेस प्लेटफॉर्म) को फॉलो करें

अपनी आवाज़ को पब्लिक में लिमिट करें जैसे लंबी इंस्टा रील्स, पॉडकास्ट आदि

संदिग्ध कॉल रिकॉर्ड करें (जहां कानूनी हो)

ठगी की शिकायत तुरंत करें 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें

 यह भी पढ़ें:

डिस्काउंट के नाम पर ठगी से कैसे बचें? जानें सुरक्षित और समझदारी भरी शॉपिंग का तरीका

 

[ad_2]

‘रूस से व्यापार किया तो भारत, चीन और ब्राजील पर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध’, NATO चीफ की वॉर्निं

[ad_1]

NATO Sanction Threat: नाटो (NATO) महासचिव मार्क रुटे ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर भारत, चीन और ब्राज़ील जैसे देश रूस के साथ व्यापार करते रहे, तो उन पर भारी सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. उन्होंने यह बयान अमेरिकी संसद में सीनेटरों से मुलाकात के दौरान दिया.

यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को नए हथियार देने की घोषणा की है और साथ ही रूसी निर्यात खरीदने वाले देशों पर 100% टैक्स (secondary tariffs) लगाने की धमकी दी है, यदि 50 दिनों में शांति समझौता नहीं होता.

रुटे को आशंका- पुतिन अगले 50 दिन में युद्ध जीतने की कोशिश करेंगे
मार्क रुटे ने कहा कि उन्हें डर है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन 50 दिनों का इस्तेमाल युद्ध में ज़्यादा ज़मीन कब्जाने और ज़्यादा लोगों की हत्या कर अपने पक्ष में शांति वार्ता को मोड़ने के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा,”हमें आज यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को देखकर ये कहना चाहिए कि अगले 50 दिनों में पुतिन जो भी करेंगे, उसे हम बातचीत की मेज़ पर मान्यता नहीं देंगे.”

यूरोप देगा पैसा, अमेरिका देगा हथियार- नया समझौता
रुटे ने बताया कि अमेरिका और यूरोप के बीच एक नया समझौता हुआ है, जिसके तहत अमेरिका यूक्रेन को बड़ी मात्रा में हथियार देगा सिर्फ एयर डिफेंस नहीं, बल्कि मिसाइल, गोला-बारूद और अन्य हथियार भी. इसका भुगतान यूरोपीय देश करेंगे. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलों पर भी चर्चा हो रही है, लेकिन इसकी डिटेल्स पेंटागन, NATO के सुप्रीम कमांडर और यूक्रेन मिलकर तय कर रहे हैं.

भारत, चीन और ब्राज़ील को चेतावनी- पुतिन से करें बात
रुटे ने सीधे तौर पर तीनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आप बीजिंग, दिल्ली या ब्राज़ील के राष्ट्रपति हैं, तो अब समय है सोचने का क्योंकि यह आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है.” उन्होंने अपील की कि भारत, चीन और ब्राज़ील जैसे देश पुतिन से बात करें और उन्हें कहें कि वो शांति वार्ता को गंभीरता से लें, नहीं तो इन देशों को भारी आर्थिक झटका लग सकता है.

ट्रंप के फैसले की तारीफ, लेकिन 50 दिन की देरी पर चिंता
रिपब्लिकन सीनेटर थॉम टिलिस ने ट्रंप द्वारा उठाए गए इन कदमों की तारीफ की, लेकिन कहा कि 50 दिन का इंतजार उन्हें चिंतित करता है, क्योंकि यह रूस को फायदा दे सकता है. 

[ad_2]