सड़कों को लेकर सरकार का प्रो-एक्टिव दृष्टिकोण || ‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन के जरिए पिछले 6 महीने में प्राप्त 3632 शिकायतों में से 3620 यानी 99.66 फीसदी का तत्काल समाधान

सड़कों पर गड्ढे और क्षतिग्रस्त पुल जैसी समस्याओं की सूचना ‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन पर देने का अनुरोध
…………..
‘गुजमार्ग’ ऐप बना बुनियादी ढांचा सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को सीधे सड़क एवं भवन विभाग तक पहुंचाने का एक आसान मंच
…………..
इस ऐप पर अब तक कुल 10 हजार से अधिक नागरिकों का रजिस्ट्रेशन
…………..
गांधीनगर, 13 जुलाई : राज्य में वर्तमान मानसून सीजन के चलते क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को पुनः मोटरेबल करने के लिए राज्य सरकार ने प्रो-एक्टिव दृष्टिकोण अपनाया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इन सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ही पूर्ववत करने के लिए सड़क एवं भवन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत वर्तमान में यह कार्य पूरे राज्य में युद्धस्तर पर चल रहे हैं।

सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत कार्यरत ‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन पर अब तक पूरे राज्य से कुल 10 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस एप्लीकेशन के जरिए नागरिकों द्वारा कुल 3632 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, जिनमें से 99.66 फीसदी के साथ 3620 शिकायतों का सकारात्मक समाधान किया जा चुका है, जबकि शेष 7 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है।

सड़क एवं भवन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में सड़कों पर बने गड्ढों, क्षतिग्रस्त पुलों और अन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए विभाग की ओर से ‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन कार्यरत किया गया है, जिस पर नागरिकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की सूचना देने का अनुरोध किया गया है।

‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन मुख्य रूप से गुजरात राज्य सड़क एवं भवन विभाग की ओर से सड़कों की स्थिति, पुल और अन्य बुनियादी ढांचों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए विकसित किया गया एक एप्लीकेशन है। नागरिक इस एप्लीकेशन के जरिए सड़कों पर बने गड्ढों और क्षतिग्रस्त पुलों जैसी समस्याओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं, ताकि इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके।

‘गुजमार्ग’ एप्लीकेशन (Guj Marg Application) का मुख्य उद्देश्य गुजरात के नागरिकों को सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को सीधे सड़क एवं भवन विभाग तक पहुंचाने के लिए एक आसान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। जिसमें नागरिक अपने क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति, गड्ढों, पुलों को नुकसान या अन्य ढांचागत समस्याओं के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में शिकायत के साथ फोटोग्राफ्स भी अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। जिसके आधार पर संबंधित अधिकारियों द्वारा शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा, नागरिक इस ऐप के माध्यम से दर्ज करवाई गई शिकायत की स्थिति (स्टेटस) जान सकते हैं। सड़क एवं भवन विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है।

अब टुकड़ों में टूटेगा पाकिस्तान? इस बड़े नेता ने कर दिया ऐलान, कहा – ‘हम PAK का हिस्सा ही नहीं’

[ad_1]

पाकिस्तान हमेशा कश्मीर पर नजर गड़ाए बैठा रहता है और वह भारत के खिलाफ साजिश करने से बाज भी नहीं आता है, लेकिन उससे खुद का देश तक नहीं संभल पा रहा है. बलूचिस्तान के लोग लंबे समय से विद्रोह कर रहे हैं. पाकिस्तान में आए दिन प्रदर्शन भी होते रहते हैं. इस बीच बलूच नेशनल मूवमेंट के सचिव काजी दाद मोहम्मद रेहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा.

दरअसल बलूच नेशनल मूवमेंट ने ऑपरेशन बामशुरू करने की घोषणा की. इस ऑपरेशन के जरिए बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान के पंजगुर, सुरब और केच समेत कई इलाकों में अटैक किया. एएनआई की एक खबर के मुताबिक मोहम्मद रेहान ने कहा, ”अगर बलूचिस्तान को आजादी मिली तो वह खुद शासन करने की ताकत रखता है. यह पाकिस्तान के एजेंडे को भी चुनौती देता है, उसका कहना है कि अगर बलूचिस्तान आजाद हुआ तो अराजकता फैल जाएगी. बलूचिस्तान कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होगा.”

सिर्फ बलूचों का है बलूचिस्तान – रेहान

रेहान ने पाकिस्तानी संसद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी संसद का बहिष्कार करने वाली पहली पार्टी हैं. रेहान ने कहा कि हम पाकिस्तान के अधीन नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, हमारी जमीन पर अरबों डॉलर खर्च हो रहे हैं, करीब बलूच लोगों के लिए कुछ नहीं हुआ. बलूचिस्तान सिर्फ बलूचों का है.

हाईजैक हो गई थी जाफर एक्सप्रेस 

बलूच लिबरेशन फ्रंट के लड़ाके आए दिन पाकिस्तान में वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. वे पाकिस्तान सेना को कई बार निशाना बना चुके हैं. हाल ही में दावा किया गया है कि उन्होंने पाकिस्तान में 17 हमले किए हैं. ये सभी हमले सरकारी दफ्तरों और अन्य जगहों पर किए गए हैं. मार्च 2025 में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था. इसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलूच लड़ाकों ने इस हाईजैक के दौरान कुछ पाक सैनिकों को मारने का भी दावा किया था.

[ad_2]

मौसम बदलते ही स्किन होने लगी है चिपचिपी? ये घरेलू उपाय सॉल्व करेंगे आपकी प्रॉब्लम

[ad_1]

बारिश की फुहार गर्मियों से राहत तो देती है लेकिन इसके साथ ही चिपचिपी स्किन, एक्ने, फंगल इन्फेक्शन और बालों के झड़ने की परेशानियां बढ़ जाती है. मानसून में नमी और उमस के कारण स्किन ऑयली हो जाती है. जिससे चेहरे पर बार-बार पसीना और गंदगी जमा होने लगती है. इसका नतीजा होता है कि पिंपल्स, डल स्किन और खुजली जैसे समस्याएं होने लगती है.

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्किन केयर रूटीन को मौसम के हिसाब से बदले और कुछ घरेलू उपाय की मदद से इस चिपचिपी स्किन से छुटकारा पाए. चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही देसी नुस्खे जो आपकी स्किन को मानसून में भी फ्रेश और ग्लोइंग बनाएगी.

खीरे का रस देगा ताजगी और ठंडक

गर्मियों में शरीर को ठंडक देने वाला खीरा स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. खीरे का रस स्किन पर लगाने से न सिर्फ स्किन ठंडी और हाइड्रेट रहती है बल्कि यह एक्ने और पिंपल्स की समस्या को भी कम करता है. दिन में एक बार खीरे का रस कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और उसे 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

पपीता करेगा ट्रेनिंग और दाग धब्बों को कम

महंगे फ्रूट फेशियल की जगह घर पर रखा हुआ पपीता आपकी स्किन के लिए ज्यादा असरदार हो सकता है. पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाने से स्किन की डेड सेल्स हटती है साथ ही रंगत निखरती है. इसके अलावा इससे हाइड्रेशन भी बन रहता है. आप चाहे तो इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर और भी बेहतर नतीजे पा सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी से पाएं ऑयल फ्री ग्लो

चिपचिपी स्किन से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है. यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है. साथ ही स्किन को टाइट और ब्राइट करता है. मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और हफ्ते में दो बार इसे चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन पर जमा गंदगी साफ होगी और झुर्रियां भी धीरे-धीरे कम हो सकती है.

मानसून में इन बातों का भी रखें ध्यान

-मानसून में दिन में कम से कम 2 से 3 बार आप अपना चेहरा धोएं जिससे पसीना और चेहरे पर आया एक्स्ट्रा तेल साफ हो सके.

-इसके अलावा चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर और जेल बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि चिपचिपाहट न हो.

-मानसून में धूप भले ही कम हो लेकिन फिर भी आप रोजाना सनस्क्रीन लगाना ना भूले.

-इसके अलावा मानसून में भी पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं ताकि स्किन अंदर से हाइड्रेट रहे. साथ ही ताजा फल, सब्जी और नट्स को भी अपने डाइट में शामिल करें.

मानसून में स्किन की जरूरतें बदल जाती है इसलिए जरूरी है कि हम अपने स्किन केयर रूटीन को भी उसी हिसाब से अपडेट करें. नेचुरल और घरेलू उपाय न सिर्फ सस्ते होते हैं बल्कि केमिकल फ्री होने की वजह से स्किन को लंबे समय तक नुकसान से भी बचाते हैं.

ये भी पढ़ें- इस तरह खाएंगे टमाटर तो चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा! जान लीजिए सही तरीका

[ad_2]

जान बची तो लाखों पाए! फ्लाइट में अचानक लगने लगे झटके तो यात्रियों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

[ad_1]


सावन के महीने में राशि अनुसार जानें अपना शिव मंत्र, जाप करने से होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण!

[ad_1]

मेष राशि के लिए शिवजी का ॐ ह्रीं हं हं शिवाय नमः मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

मेष राशि के लिए शिवजी का ॐ ह्रीं हं हं शिवाय नमः मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

वृषभ राशि के लिए शिवजी का ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नमः मंत्र लाभदायक साबित रहेगा.

वृषभ राशि के लिए शिवजी का ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नमः मंत्र लाभदायक साबित रहेगा.

मिथुन राशि के लिए ॐ ह्रीं वज्रकर्णाय हुं फट् स्वाहा मंत्र का जाप करना सही है.

मिथुन राशि के लिए ॐ ह्रीं वज्रकर्णाय हुं फट् स्वाहा मंत्र का जाप करना सही है.

कर्क राशि के लिए ॐ नमः शिवाय शंकराय मम रक्षां कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.

कर्क राशि के लिए ॐ नमः शिवाय शंकराय मम रक्षां कुरु कुरु स्वाहा मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.

सिंह राशि के जातकों को ॐ सूर्यमंडल मध्यस्थाय नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

सिंह राशि के जातकों को ॐ सूर्यमंडल मध्यस्थाय नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या राशि के जातकों को ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या राशि के जातकों को ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

तुला राशि के जातकों को ॐ नमः शिवाय त्रियंबकाय सोमाय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.

तुला राशि के जातकों को ॐ नमः शिवाय त्रियंबकाय सोमाय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.

वृश्चिक राशि के जातकों को ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

वृश्चिक राशि के जातकों को ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु राशि के जातकों को ॐ नमः शिवाय महाकालाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु राशि के जातकों को ॐ नमः शिवाय महाकालाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

मकर राशि के लोगों को ॐ शं शंकराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

मकर राशि के लोगों को ॐ शं शंकराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

कुंभ राशि के लोगों को ॐ नमः शिवाय मृत्युंजयाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

कुंभ राशि के लोगों को ॐ नमः शिवाय मृत्युंजयाय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

मीन राशि के लोगों को ॐ नमः शिवाय हराय रुद्राय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

मीन राशि के लोगों को ॐ नमः शिवाय हराय रुद्राय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.

Published at : 14 Jul 2025 06:50 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

[ad_2]

6 गेंदों में चाहिए थे 12 रन, ग्लेन मैक्सवेल थे सामने; MI ने ऐसे जीता मेजर लीग क्रिकेट 2025 का ख

[ad_1]

एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने आखिरी ओवर रुशील उगरकर (Rushil Ugarkar) के हाथों में दिया. ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज सामने थे, अंतिम ओवर में 12 रन ही चाहिए थे. रोमांच से भरे इस आखिरी ओवर में एमआई ने बाजी मारी और वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रनों से हराकर मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीत लिया.

मेजर लीग क्रिकेट फाइनल का आखिरी ओवर

19 ओवरों के बाद वाशिंगटन फ्रीडम का स्कोर 169/4 था. ग्लेन मैक्सवेल 14 और ग्लेन फिलिप्स 47 रनों पर नाबाद थे, मैच पूरी तरह वाशिंगटन के हाथों में था. एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने आखिरी ओवर रुशील उगरकर के हाथों में दिया. रुशील ने प्रेशर भरे इस ओवर में कमाल कर दिया, उन्होंने ना फिलिप्स और न ही मैक्सवेल को बड़ा हिट मारने दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल को आउट कर बाजी पूरी तरह अपने नाम की.

  • 19.1- ग्लेन मैक्सवेल ने 1 रन लिया. 
  • 19.2- ग्लेन फिलिप्स ने 1 रन लिया.
  • 19.3- कोई रन नहीं.
  • 19.4- विकेट- ग्लेन मैक्सवेल कैच आउट हुए.
  • 19.5- कोई रन नहीं.
  • 19.6- ओबस पीनर ने चौका मारा.

रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स की पारी बेकार

वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला था. रचिन रविंद्र ने 41 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. ग्लेन फिलिप्स ने अंत में 48 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. 34 गेंदों में खेली इस पारी में फिलिप्स ने 5 छक्के लगाए.

इससे पहले एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे. क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. कुंवरजीत सिंह ने 13 गेंदों में 22 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.



[ad_2]

फिर से मिडिल क्लास की पहुंच से दूर जा रहा सोना, जानें आज आपके शहर में 24 कैरेट की कीमत?

[ad_1]

Gold Prices: भारत में सोने की कीमतों में बीते दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 24 कैरेट सोने की कीमत 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली गई है. यानी कि सोना अब अपने नए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड से महज लगभग 2,000 रुपये दूर है. 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने की कीमतों में भी उछाल आया है. 14 जुलाई को ट्रंप के टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर पनप रही टेंशन के बीच सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. सोमवार तड़के, हाजिर सोना 3,370 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब पहुंच गया. 

बाजार में ट्रेड डील को लेकर टेंशन

गुडरिटर्नस की रिपोर्ट के मुताबिक, LKP  सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, अमेरिका के ब्राजील और कनाडा पर टैरिफ लगाने का ट्रेड डील पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों का आकलन बाजार में शुरू हो चुका है. इससे पैदा हुई अनिश्चितता ने एक बार फिर से सोने के पक्ष में धारणा को बदल दिया है, खासकर मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के बाद कीमतों में हालिया गिरावट के बाद. सोने को 95,000-95,500 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 99,500 रुपये के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है. 

14 जुलाई, 2025 को सोना 3,364.12 अमेरिकी डॉलर प्रति टन औंस पर पहुंच गया, जो पिछले दिन से 0.22 परसेंट अधिक है.  ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, सोने के बेंचमार्क मार्केट पर नजर रखने वाले कॉन्ट्रैक्ट फॉर डिफरेंस (CFD) पर ट्रेडिंग के अनुसार, पिछले महीने सोने की कीमत में 0.59 परसेंट तक की गिरावट आई है, लेकिन कीमत अभी भी एक साल पहले के मुकाबले 38.87 परसेंट ज्यादा है. 

आज कितनी है सोने की कीमत? 

आज देश में 24 कैरेट के 100 ग्राम सोने की कीमत 9,97,100 रुपये, 22 कैरेट की कीमत 9,14,000 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 7,47,900 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 99,710 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 91,400 रुपये और 18 कैरेट की कीमत 74,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

गौरतलब है कि 12 जुलाई को 24 कैरेट के 100 ग्राम सोने की कीमत में 7,100 रुपये की तेजी आई थी. 11 जुलाई को 6,000 रुपये और 10 जुलाई को 2,200 रुपये कीमत बढ़ी थी. हालांकि, 9 जुलाई को सोने की कीमतों में 6,600 रुपये और 7 जुलाई को 5,400 रुपये की गिरावट भी आई. 8 जुलाई को भी 5,400 रुपये की कमी आई थी. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 101,680 रुपये और 100 ग्राम का 10,16,800 रुपये रहा. मौजूदा कीमतों के अनुसार, 100 ग्राम और 10 ग्राम सोने के भाव नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से केवल 19,700 रुपये और 1,970 रुपये दूर है. 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 

पैसे रखें तैयार, सोने की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

[ad_2]

पूरी पेंशन उड़ा दी! बूढ़े चाचा ने हसीना के साथ नागिन डांस पर जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा वीडि

[ad_1]

शादी-ब्याह के फंक्शन में नागिन डांस का होना अब कोई नई बात नहीं रही. लेकिन जब वही नागिन डांस किसी बुज़ुर्ग चाचा और एक ग्लैमरस हसीना की जोड़ी के साथ हो तो बात वायरल होने से नहीं रुकती. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें उम्र को धत्ता बताते हुए एक बुजुर्ग चाचा अपनी लाठी छोड़, बीन पकड़कर नाचने उतर गए. सामने है एक चमचमाती साड़ी में सजी-धजी नागिन हसीना और दोनों के बीच ऐसा तालमेल कि पूरे हॉल में लोगों की तालियों की गूंज सुनाई दे रही है. डांस फ्लोर पर उम्र और जवान दिल का टकराव नहीं, मिलन हुआ है. और कह सकते हैं कि चाचा ने अपनी सारी पेंशन आज हसीनाओं की अदाओं पर कुर्बान कर दी.

नागिन डांस पर चाचा ने जमाई महफिल

वीडियो में साफ दिखता है कि एक शादी या पार्टी जैसा माहौल है. डीजे पर जोरदार नागिन धुन बज रही है और उसी धुन पर एक खूबसूरत महिला नागिन की तरह लहराती हुई डांस कर रही है. लेकिन सारा ध्यान तब खिंच जाता है जब मंच पर एक बुज़ुर्ग चाचा, जो कि सफेद बालों और पैंट-शर्ट में हैं, हाथ में बीन पकड़कर सपेरे की भूमिका निभाने लगते हैं. मजे की बात ये है कि उनके डांस मूव्स बिल्कुल लाजवाब हैं. उम्र की हदें पार करते हुए वो झूमते हैं, थिरकते हैं और एकदम बिंदास अंदाज में हसीना के इर्द-गिर्द नाचते हैं.

हसीना संग जमकर लगाए ठुमके

माहौल ऐसा बनता है जैसे नागिन और सपेरे की कोई फिल्मी जोड़ी स्टेज पर उतर आई हो. लोग अपनी कुर्सियां छोड़कर वीडियो बनाने लगते हैं. पीछे खड़े कुछ बाराती हंसी रोक नहीं पा रहे और कई लोग चिल्ला-चिल्लाकर चाचा की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में कहीं भी किसी तरह की झिझक या शर्म नहीं दिखती. बस एक जिंदादिली है, जो चाचा की आंखों से लेकर कदमों तक झलकती है.

यह भी पढ़ें: ‘Dutta’ की जगह लिख दिया ‘Kutta’, शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @Mahamud313 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…चाचा थोड़ा पैसा परिवार के लिए भी बचा लो. एक और यूजर ने लिखा…चाचा अपनी सारी पेंशन लुटाने आए हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…चाचा और चाचा, थम जाओ.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर…पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल 


गूगल पढ़ सकता है आपके WhatsApp मैसेज! बस ये सेटिंग बदलकर रोक सकते हैं ये जासूसी

[ad_1]

WhatsApp: गूगल ने हाल ही में अपने Gemini AI के एंड्रॉइड फोन पर काम करने के तरीके में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है. एक ईमेल के ज़रिए यूज़र्स को बताया गया कि अब Gemini AI थर्ड-पार्टी ऐप्स, जैसे WhatsApp, से डेटा एक्सेस कर सकता है ताकि आप वॉयस कमांड के ज़रिए उन ऐप्स की सुविधाएं इस्तेमाल कर सकें. पहली नजर में यह एक सुविधाजनक फीचर लगता है लेकिन असली चिंता की बात यह है कि गूगल ने बड़ी चालाकी से ईमेल में यह बात छुपाई कि यह डेटा शेयरिंग तब भी जारी रहेगी जब आपने Gemini Apps Activity को बंद किया हो.

Google स्टोर करता है डेटा

गूगल की वेबसाइट के मुताबिक “चाहे Gemini Apps Activity ऑन हो या ऑफ, आपकी चैट्स को 72 घंटे तक आपके अकाउंट में सेव किया जा सकता है.” इसका मतलब साफ है कि WhatsApp की आपकी निजी बातचीत भी अस्थायी रूप से Gemini के पास स्टोर हो सकती है. गूगल का दावा है कि ऐसा करने से Gemini आपके लिए जवाब तैयार कर सकेगा और उन्हें भेज भी पाएगा, भले ही आपने गोपनीयता सेटिंग्स कुछ और चुनी हो. लेकिन यही बात यूजर्स की निजता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Meta का नियम

Meta हमेशा कहता आया है कि WhatsApp की चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं जिसे कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता यहां तक कि खुद Meta भी नहीं. लेकिन यह सुरक्षा सिर्फ ऐप के भीतर ही सीमित होती है. आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन अलर्ट जिनमें मैसेज की सामग्री होती है उन्हें पढ़ा जा सकता है. कुछ एंड्रॉइड फोन्स तो इन नोटिफिकेशन को 24 घंटे तक सेव भी रखते हैं बिना WhatsApp को खोले. 

गूगल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि Gemini इन चैट्स को कैसे पढ़ेगा या स्टोर करेगा लेकिन नोटिफिकेशन एक्सेस करने का तरीका सबसे आसान और संभावित माध्यम हो सकता है. Gemini की एंड्रॉइड सिस्टम में गहरी पैठ होने के कारण ये केवल नोटिफिकेशन तक सीमित नहीं रहेगा और यही बात यूज़र्स के मैसेजिंग अनुभव की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है.

कैसे रोकें Gemini को आपका WhatsApp डेटा पढ़ने से?

फिक्र मत कीजिए, आप अब भी खुद तय कर सकते हैं कि Gemini को क्या एक्सेस करने देना है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  • अपने एंड्रॉइड फोन में Gemini ऐप खोलें.
  • ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • “Gemini Apps Activity” विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब जो स्क्रीन खुलेगी, उसमें आपको एक टॉगल स्विच मिलेगा इसे बंद कर दीजिए.

बस, इसके बाद Gemini आपकी किसी भी ऐप से डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा. हालांकि, ध्यान दें कि यदि कोई डेटा पहले से Gemini के पास है, तो वह 72 घंटे तक उसके सर्वर पर सेव रह सकता है.

यह भी पढ़ें:

अगर आपकी निजी फोटो या वीडियो बिना इजाज़त इंटरनेट पर वायरल हो जाएं तो ये है तुरंत हटवाने का आसान तरीका

[ad_2]

न वीजा, न पासपोर्ट, लाहौर से खरीदा कराची का टिकट और पहुंच गया सऊदी… जानें फिर क्या हुआ?

[ad_1]

Pakistan Airlines: पाकिस्तान में एक गजब का कारनामा हुआ. लाहौर से कराची का टिकट खरीदकर फ्लाइट में बैठा शख्स सऊदी अरब पहुंच गया वो भी बिना पासपोर्ट और वीजा के. एयरलाइन कंपनी की लापरवाही के चलते पैसेंजर जेद्दा में उतरा. यात्री का नाम शाहजैन है, जिसने एक निजी एयरलाइन से लाहौर से कराची जाने का टिकट खरीदा था, लेकिन जब विमान दो घंटे बाद भी कराची नहीं पहुंचा, तब उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हो गई है.

‘जब 2 घंटे बाद भी कराची नहीं पहुंचे तो सभी चौंक गए’
स्थानीय मीडिया से बातचीत में शाहजैन ने कहा कि मैंने घरेलू टर्मिनल पर खड़े विमान में चढ़ने से पहले अपना टिकट क्रू मेंबर्स को दिखाया था और उन्होंने चेक किया, लेकिन किसी ने मुझे नहीं रोका. जब दो घंटे बाद भी हम कराची नहीं पहुंचे तब मैंने पूछा और उसके बाद सभी लोग चौंक गए. शाहजैन के मुताबिक विमान स्टाफ ने ना सिर्फ उनका बोर्डिंग पास ठीक से जांचा, बल्कि उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जरूरी पासपोर्ट और वीजा तक की जांच करने की कोई जरूरत नहीं समझी और उन्हें सऊदी वाले विमान में जाने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि पता चलने पर जब मैंने विरोध किया तो एयरलाइन स्टाफ ने मुझे ही गलत ठहराने की कोशिश की और कहा कि वापसी में 3 दिन लग सकते हैं.

शाहजैन ने एयरलाइन के खिलाफ किया केस 
इस घटना से परेशान होकर शाहजैन ने एयरलाइन के खिलाफ केस कर दिया है. उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए यात्रा खर्च और मानसिक पीड़ा के लिए मुआवजे की भी मांग की है. शाहजैन के वकील का कहना है कि यह न सिर्फ एयरलाइन की लापरवाही का मामला है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है.

FIA को सौंपी गई जांच 
लाहौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी इस घटना के लिए एयरलाइन को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जिस यात्री के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है, उसे इंटरनेशनल फ्लाइट पर चढ़ने देना ही बड़ी सुरक्षा चूक है.  रिपोर्ट के मुताबिक अब इस मामले की जांच फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) को सौंपी गई है, जो पता लगाएगी कि बिना दस्तावेज वाला यात्री कैसे बोर्डिंग पास तक पहुंचा और फ्लाइट में उसे कैसे चढ़ने दिया गया. 

ये भी पढ़ें: 

क्या भारतीय नर्स निमिषा को यमन में हो जाएगी फांसी? बचाव में भारत के लिए सभी कानूनी रास्ते बंद

[ad_2]