चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? लॉर्ड्स टेस्ट के बाद शुभमन गिल ने दिया ये जवाब

[ad_1]

Jasprit Bumrah In Manchester Test: इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तीसरे टेस्ट के खत्म होने के साथ ही भारत इस पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया है. लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद अब चौथे टेस्ट की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अभी सबसे बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.

शुभमन गिल ने दिया करारा जवाब

भारत की लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल प्रेजेंटेशन के लिए आए, तब उनसे लॉर्ड्स टेस्ट से जुड़े सवालों के बाद आखिरी सवाल जसप्रीत बुमराह को लेकर पूछा गया. गिल से पूछा गया कि क्या बुमराह अगला टेस्ट मैच खेलेंगे? इस बात का जवाब भारतीय कप्तान ने साफ शब्दों में मुस्कुराहट के साथ दिया कि ‘इसके बारे में आपको जल्दी ही पता चल जाएगा’. गिल के जवाब से साफ पता चल गया कि वो चौथे टेस्ट से पहले अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते.

बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा. ऐसे में तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिन का लंबा गैप है. भारत और इंग्लैंड दोनों की टीमों के पास ही आराम करने का काफी वक्त है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट मिल जाएगा तो हो सकता है कि वो अगले टेस्ट मैच में खेलेंगे.

बुमराह की घातक गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी गेंद से खूब कमाल दिखाया. भारत भले ही ये टेस्ट मैच हार गया, लेकिन टीम इंडिया की बॉलिंग जबरदस्त रही. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए. वहीं दूसरी पारी में भी भारत के इस तेज गेंदबाज ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: लॉर्ड्स में टीम इंडिया के साथ बेईमानी? पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अंपायर पर लगाए गंभीर आरोप!



[ad_2]

‘सन ऑफ सरदार 2’ में दमदार होगा रवि किशन का किरदार, संसद से बॉलीवुड तक जीत रहे दिल

[ad_1]

भाजपा सांसद और स्टार अभिनेता रवि किशन कि आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वे नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही रवि किशन की अभिनय की चर्चा आम हो गई है. उनके सभी चाहने वाले फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हिंदी भोजपुरी सहित अलग-अलग भाषाओं में 700 से अधिक फिल्में कर चुके रवि किशन संसद से लेकर बॉलीवुड तक अपने अनुशासन और सहजता से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उन्हें हाल ही में आइफा अवार्ड मिल चुका है. 26 जुलाई को उन्हें संसद रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

राजनीती के साथ बॉलीवुड में भी चमक रहा है नाम 

गोरखपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बने रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट पर चुनाव लड़कर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराया. संत के सानिध्य में उन्होंने भाजपा का झंडा बुलंद किया. साल 2019 में चुनाव जीतने के बाद भी उनका बॉलीवुड, भोजीवुड और टॉलीवुड का सफर थमा नहीं. वे लगातार जहां फिल्में करते रहे, तो वहीं गोरखपुर ली जनता और संसद में उपस्थित के साथ सबसे अधिक सवाल करने का रिकार्ड भी अपने नाम करते रहे. गोरखपुर का सांसद होने के नाते हुए विकास के विभिन्न कार्यों से जुड़ी गतिविधियों को गति देने के लिए संबंधित विभाग के मंत्रियों से मिलकर उस काम को भी पूरा करते रहे.


साल 2019 के चुनाव जीतने के बाद पांच साल गुजर गए. साल 2024 का लोकसभा चुनाव भी सिर पर आ गया. तमाम तरह की चर्चाएं भी होने लगी. लेकिन इन चर्चाओं के बीच सांसद रवि किशन का कद बढ़ता गया और 2024 के चुनाव में भाजपा ने दोबारा उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया. विपरीत लहर के बीच भी उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का विश्वास जीत और लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि उनका कोई सानी नहीं है.

सन ऑफ सरदार 2  में कैसा होगा रवि किशन का रोल?

देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी अजय देवगन और रवि किशन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनका नया अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा. ये फ़िल्म सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. फिल्मों में अपने तीखे संवाद और मजबूत परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले रवि किशन अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

बॉलीवुड ने मुझे अपनाया

इसमें वे एक सरदार किरदार में नज़र आएंगे. जो दमदार, प्रभावशाली और एक्शन से भरपूर है. रवि किशन ने फिल्म के निर्देशक और को-स्टार अजय देवगन का विशेष रूप से आभार जताते हुए कहा है कि “बॉलीवुड ने उन्हें फिर से अपनाया है. इसके लिए अजय देवगन वे वे थैंक्स कहते हैं. यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, संघर्ष के बाद मिली स्वीकृति का प्रतीक है.”


लापता लेडीज़से ऑस्कर तक की यात्रा

रवि किशन की पिछली चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज़’, जिसमें वे केंद्रीय भूमिका में थे, भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक नामांकन बन चुकी है. यह उनके अभिनय के प्रति इंडस्ट्री के सम्मान और दर्शकों के प्रेम का प्रतीक है. यह फिल्म सामाजिक विषयों को हास्य और संवेदनशीलता के साथ पेश करती है, जिसमें रवि किशन की भूमिका दर्शकों के दिल में घर कर जाती है.

आईफा अवॉर्ड से भी हुए सम्मानित

हाल ही में रवि किशन को IIFA अवॉर्ड  से भी नवाज़ा गया. यह पुरस्कार उनकी एक्टिंग जर्नी और कंटेंट ड्रिवन रोल्स के लिए दिया गया. OTT पर भी उनके प्रदर्शन ने लोगों को हैरान किया है. गोरखपुर से सांसद बनकर उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं में सुधार, युवा रोजगार केंद्र की पैरवी, सड़क व जलनिकासी योजनाओं में गति और फिल्म सिटी पूर्वांचल में लाने के प्रयास शुरू किए हैं. उनकी कोशिश है कि पूर्वांचल सिर्फ गौरव की भूमि ही नहीं, संभावनाओं का केंद्र भी बने. रवि किशन शुक्ला की कहानी सिर्फ एक सफल अभिनेता की नहीं, बल्कि एक साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले संघर्षशील बेटे की है.

ये भी पढ़ें –

शाहरुख खान की वो धांसू फिल्म जिसने अक्षय-आमिर कर दिए थे फेल, सालों पहले कमाए थे सौ करोड़

 



[ad_2]

SEBI के वार से हिला बाजार, Jane Street पर ‘Sinister Scheme’ का आरोप | Paisa Live

[ad_1]

Jane Street ने ₹4,843.5 करोड़ escrow में जमा किए SEBI के आदेश पर, आरोप—Bank Nifty में “sinister scheme” से manipulation। BSE 22% और NSE 18% गिरा। अब नजरें SAT या Supreme Court की अपील पर। Jane Street deposits ₹4,843.5 Cr in escrow amid SEBI’s manipulation probe. Market reels—BSE down 22%, NSE drops 18%. Will Jane Street appeal to SAT or SC, or retreat strategically?                                                                                           

[ad_2]

15 जुलाई से बदलेगा YouTube का नियम, AI और लो-क्वालिटी कंटेंट वाले क्रिएटर्स पर पड़ेगा असर

[ad_1]

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में अपडेट कर रहा है. जो 15 जुलाई 2025 से लागू होगा. इस अपडेट के बाद YouTube की मॉनेटाइजेशन पॉलिसी यानी YouTube Partner Program (YPP) के नियम पहले से ज्यादा सख्त हो जाएंगे. खासकर उन क्रिएटर्स के लिए जो दोहराव वाला या AI की मदद से जनरेट किया गया कंटेंट अपलोड करते हैं, अब उनकी कमाई पर इसका सीधा असर पड़ेगा. 15 जुलाई 2025 से YouTube अपने पार्टनर प्रोग्राम रूल को सख्त कर रहा है. नए नियमों के तहत मास प्रोड्यूस्ड, रिपिटेटिव और इनऑथेंटिक कंटेंट्स का ऐड रेवेन्यू कम किया जाऐगा .

Youtube ने क्यों किया गया यह बदलाव?

YouTube पर लगातार बढ़ते AI जनरेटेड और स्पैम कंटेंट की बाढ़ को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. कंपनी का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे ऐसे वीडियो देखने को मिल रहे हैं जिनमें केवल किसी इमेज या वीडियो क्लिप पर AI वॉइसओवर जोड़ा गया है. इन वीडियोज़ की गुणवत्ता आमतौर पर कम होती है और इससे असली, क्रिएटिव और ऑथेंटिक क्रिएटर्स को नुकसान होता है.

Youtube के नए नियमों में क्या है खास?

-AI और दोहराव वाले कंटेंट से होने वाली विज्ञापन आय घटेगी.

-ऑथेंटिक और ओरिजिनल कंटेंट को प्राथमिकता दी जाएगी.

-अब सिर्फ़ 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम या 90 दिनों में 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज होना काफी नहीं होगा.
 आपका कंटेंट प्रामाणिक और यूनिक भी होना चाहिए.

किसे होगा नुकसान?

जो चैनल AI की मदद से बल्क में कंटेंट बना रहे हैं – जैसे कि फोटो या वीडियो क्लिप पर वॉइसओवर जोड़कर, या इंटरनेट से उठाई गई जानकारी को बिना बदलाव के पेश करके – उन्हें मॉनेटाइजेशन से हटाया जा सकता है या उनकी कमाई में भारी गिरावट आ सकती है.

YouTube ने क्या कहा

YouTube ने कहा, ”यह एक छोटा लेकिन जरूरी अपडेट है जिसका उद्देश्य असली और क्वालिटी कंटेंट को बढ़ावा देना है. हम चाहते हैं कि YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे जहां क्रिएटिविटी और मेहनत को पहचान मिले.”

[ad_2]

’50 दिन के भीतर बंद करो युद्ध’, ट्रंप ने दी पुतिन को धमकी, कहा- बात नहीं मानी तो रूस पर लगेगा 1

[ad_1]

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का धमकी दी है. ट्रंप ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को कहा कि अगर  50 दिनों के भीतर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो रूस पर कड़े टैरिफ लगाए जाएंगे.

‘रूस पर 100% सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’

ट्रंप ने कहा कि इस बार अमेरिका रूस पर 100 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा. उन्होंने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस बैठक के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने कहा, “मैं व्यापार का उपयोग कई चीजों के लिए करता हूं, लेकिन यह जंग को खत्म करने में अच्छा साबित होगा. मैं पुतिन को हत्यारा नहीं कहना चाहता, लेकिन वे एक कठोर व्यक्ति हैं.”

रात में लोगों पर बम गिराते हैं पुतिन- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “मैं राष्ट्रपति पुतिन से निराश हूं, क्योंकि मुझे लगा था कि दो महीने पहले हम युद्ध खत्म करने का समझौता कर लेंगे. मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते हैं. वो इतनी खूबसूरती से बात करते हैं फिर रात में लोगों पर बम गिरा देते हैं. मुझे ये पसंद नहीं है

ट्रंप पहले भी सेकेंडरी टैरिफ की बात कर चुके हैं, जो रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाए जाएंगे. नाटो महासचिव के साथ बैठक में ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने की जानकारी दी, जिसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि नाटो अमेरिका से अरबों का सैन्य हथियार करेगा, जो यूक्रेन को पहुंचाए जाएंगे.

रूस पर प्रतिबंध लगाने की सोच रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने पिछले हफ्ते भी कहा था कि वह पुतिन से खुश नहीं हैं और रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ती मौतों पर निराशा जाहिर की थी.

ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान युद्ध को जल्द खत्म करने का वादा किया था. ट्रंप के अनुसार पुतिन ने शांति की बात तो की थी, लेकिन वे यूक्रेन के शहरों पर हमले भी जारी रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें : लाहौर से कराची जाना था, लेकिन पहुंचा दिया सऊदी अरब! पाकिस्तानी एयरलाइंस की चूक से इंजीनियर की लगी लंका

[ad_2]

Sawan 2025: बरेली में शिव भक्तों का सैलाब! पहले सोमवार पर ‘नाथ नगरी’ में भक्ति का अद्भुत दृश्य

[ad_1]

Sawan 2025: नाथ नगरी बरेली में आज सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव की भक्ति का अनूठा दृश्य देखने को मिला. भोर के तीन बजे से ही शहर के प्रमुख नाथ मंदिरों अलखनाथ, बनखंडीनाथ, टिबिरिनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ और पशुपतिनाथ में भक्तों की लंबी कतारें लगीं. गंगाजल लेकर कांवड़ पर आए शिवभक्तों ने “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष से वातावरण को श्रद्धा और भक्तिभाव से सराबोर कर दिया.

अलखनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
शहर के सबसे प्राचीन और प्रमुख मंदिर अलखनाथ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, पूरे दिन लाखों भक्तों के दर्शन होने की संभावना है. महंत कालू गिरी ने बताया कि यह मंदिर तपस्वी साधु-संतों की साधना स्थली रही है, जहां आने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है. सावन के पहले सोमवार के अवसर पर मंदिर में जलाभिषेक, भंडारे और विश्राम स्थल की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि कांवड़ियों को सुविधा मिल सके.

धोपेश्वरनाथ मंदिर में सुबह 1:30 बजे से लगी लाइनें
कैंट क्षेत्र के प्रसिद्ध धोपेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. भक्तों की कतारें आधी रात से लगना शुरू हो गई थीं. मंदिर के कपाट 2:30 बजे खोले गए और सबसे पहले कांवड़ियों को जलाभिषेक का अवसर मिला. पंडित देवकी नंदन ने बताया कि भगवान शिव का विधिवत पूजन, अभिषेक और श्रृंगार कर भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं, जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए भारी पुलिस बल और वालंटियर तैनात किए गए हैं. हर नाथ मंदिर में पुलिस की निगरानी के साथ CCTV वॉच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे और आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो.

हर जिले से पहुंचे शिवभक्त
बरेली की धार्मिक महत्ता “नाथ नगरी” के रूप में पूरे देश में पहचानी जाती है. सावन के इस पवित्र पर्व पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन और आशीर्वाद के लिए बरेली पहुँचे हैं. श्रद्धालु मानते हैं कि इस पावन नगरी में शिवदर्शन मात्र से ही जीवन सफल और मंगलमय हो जाता है. इस प्रकार बरेली का धार्मिक और सांस्कृतिक वैभव सावन के पहले सोमवार पर एक बार फिर चमक उठा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

‘कर गई चुल्ल’ वाले फाजिलपुरिया, जिन पर हुआ जानलेवा हमला, उन्होंने गाए हैं ये बेहतरीन गाने

[ad_1]

Fazilpuria Top 5 Songs : हरियाणा के फाजिलपुर गांव से निकलकर देशभर के म्यूजिक लवर्स के दिलों पर राज करने वाले रैपर राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है. देसी स्टाइल और हटके रैपिंग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले इस सिंगर पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ, जिसकी वजह से उनका नाम एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. दरअसल उन पर गुरुग्राम में कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें वो बाल-बाल बचे.

फाजिलपुरिया उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपने दम पर रैप की दुनिया में देसी टच को एक नई पहचान दी. आइए जानते हैं उनके 5 कुछ ऐसे सुपरहिट गानों के बारे में, जिनकी वजह से वो देशभर में फेमस हुए.

कर गई चुल्ल
‘कर गई चुल्ल’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक ट्रेंड बन गया था. इस गाने ने फाजिलपुरिया को पूरे देश में फेम दिलाया. पहले यह एक इंडी ट्रैक के रूप में आया था लेकिन बाद में इसे फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में शामिल किया गया, जहां आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया.

गाने की मस्तीभरी धुन, देसी रैप और पंजाबी टच ने इसे दर्शकों के बीच पॉपुलर बना दिया. इस गाने की सबसे खास बात है फाजिलपुरिया की एनर्जी और एक्सप्रेशन, जो इसे एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बनाते हैं.

टू मेनी गर्ल्स
इस गाने में फाजिलपुरिया के साथ डीजे चेतस भी थे, जिन्होंने इस गाने को एक मॉडर्न पार्टी सॉन्ग का बना दिया. टू मैनी गर्ल्स मस्ती से भरपूर गाना है, जिसमें लड़कियों के बीच फाजिलपुरिया का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. गाने का म्यूजिक ग्लैमर और देसीपन का मिलाजुला स्वाद देता है, जो क्लब्स और यंग ऑडियंस में हिट रहा.

वीआईपी 
वीआईपी गाने में फाजिलपुरिया का स्वैग और एटिट्यूड साफ झलकता है. यह गाना उनकी सोच, एटीट्यूड और बिंदास लाइफस्टाइल को दिखाता है. इसमें हरियाणवी लिरिक्स का इस्तेमाल किया गया है और देसी बीट्स इसे खास बना रहे हैं. गाने के वीडियो में उनका ड्रेसिंग स्टाइल, गाड़ियों का काफिला और एक्सप्रशन उनकी पर्सनैलिटी को पूरी तरह दिखाते हैं.

जट लाइफ ठग लाइफ
‘जट लाइफ ठग लाइफ’ एक पंजाबी-हरियाणवी फ्यूजन सॉन्ग है, जिसमें फाजिलपुरिया का रफ-टफ अंदाज देखने को मिलता है. इस गाने की खासियत इसका बिंदास रैप और पंजाबी बीट्स हैं, जो इसे खास बनाती हैं. वीडियो में शानदार लोकेशन, स्टाइलिश लुक और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस इसे एक परफेक्ट ठग लाइफ ट्रैक बनाते हैं. 

पार्टी 

इस गाने में उनका लुक , कारों का तड़का और ग्रुप के साथ हुए डांस सीन्स ने इसे बेहतर और एंटरटेनिंग बना दिया. फाजिलपुरिया ने इस गाने से एक बात तो साबित कर दी है कि देसी स्टाइल भी इंटरनेशनल लेवल की पार्टी वाइब दे सकता है. 

फाजिलपुरिया ने साबित किया है कि देसी भाषा, कल्चर और स्टाइल को भी ग्लोबल लेवल पर पसंद किया जा सकता है. उनके गानों में एक अलग ही जोश होता है जो सीधे दिल में उतरता है. उनके रैप्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और रील्स पर खूब सुना और शेयर किया जाता है. उनका सफर संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन उनके गानों ने उन्हें आज की रैप इंडस्ट्री का एक अहम चेहरा बना दिया है. 

[ad_2]

लॉर्ड्स में भारत की कभी ना भूलने वाली हार, एमएस धोनी की कप्तानी में भी होना पड़ा शर्मसार

[ad_1]

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया. भारतीय टीम ये मैच 22 रनों से हार गई. यहा देखिए लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की पांच सबसे बड़ी हार.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया. भारतीय टीम ये मैच 22 रनों से हार गई. यहा देखिए लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की पांच सबसे बड़ी हार.

टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार साल 1974 में आई थी. भारतीय टीम ने ये मैच पारी और 285 रनों से गंवाया था.

टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी हार साल 1974 में आई थी. भारतीय टीम ने ये मैच पारी और 285 रनों से गंवाया था.

वहीं भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2018 में आई थी. भारतीय टीम ये मैच पारी और 159 रनों से हार गई थी.

वहीं भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2018 में आई थी. भारतीय टीम ये मैच पारी और 159 रनों से हार गई थी.

टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरी सबसे बड़ी हार साल 1967 में आई थी. भारतीय टीम ने तब मैच पारी और 124 रनों गंवा दिया था.

टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरी सबसे बड़ी हार साल 1967 में आई थी. भारतीय टीम ने तब मैच पारी और 124 रनों गंवा दिया था.

भारतीय टीम की चौथी सबसे बड़ी हार लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1990 में आई थी. भारत को तब इंग्लैंड ने 247 रनों से हरा दिया था.

भारतीय टीम की चौथी सबसे बड़ी हार लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1990 में आई थी. भारत को तब इंग्लैंड ने 247 रनों से हरा दिया था.

वहीं टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान पर पांचवीं सबसे बड़ी हार साल 2011 में आई थी. भारतीय टीम को उस समय मैच 196 रनों के अंतर से गंवाना पड़ा था.

वहीं टीम इंडिया की लॉर्ड्स के मैदान पर पांचवीं सबसे बड़ी हार साल 2011 में आई थी. भारतीय टीम को उस समय मैच 196 रनों के अंतर से गंवाना पड़ा था.

Published at : 14 Jul 2025 09:44 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

[ad_2]

भारत के इस दोस्त ने तैनात किया नया मिसाइल सिस्टम जिसने बिना चले ही चीन की हवा टाइट कर दी, जानिए

[ad_1]

Typhon Missile System: दक्षिण चीन सागर में चल रहे तनाव के बीच फिलीपींस ने अमेरिका के सहयोग से एक ऐसा हथियार तैनात किया है जिसने चीन की नींद उड़ा दी है नाम है Typhon Missile System. खास बात ये है कि इस मिसाइल सिस्टम ने अभी तक एक भी फायर नहीं किया फिर भी यह चीन के लिए एक बड़ा सामरिक सिरदर्द बन चुका है. सवाल यह उठता है कि आखिर यह टायफून सिस्टम है क्या, इसकी ताकत क्या है और कैसे यह एक ‘शांत हथियार’ होकर भी क्षेत्रीय संतुलन को हिला रहा है?

क्या है Typhon Missile System?

Typhon एक मोबाइल लॉन्ग रेंज प्रिसिजन स्ट्राइक सिस्टम है जिसे अमेरिका ने विशेष रूप से Indo-Pacific क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए तैयार किया है. इसे अमेरिका की Rapid Capabilities and Critical Technologies Office (RCCTO) ने विकसित किया है और यह वास्तव में एक मल्टी-मिशन हथियार प्लेटफॉर्म है जिसमें लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल होती हैं.

Typhon सिस्टम में फिलहाल दो प्रमुख हथियार तैनात हैं, SM-6 मिसाइल (Standard Missile-6) जो हवा, समुद्र और भूमि तीनों दिशाओं से आने वाले खतरों का मुकाबला कर सकती है. दूसरा Tomahawk क्रूज मिसाइल जो 1,600 किलोमीटर तक सटीक हमला कर सकती है और दुश्मन के कमांड सेंटर्स, रडार, एयरबेस आदि को नष्ट करने में सक्षम है.

ये है एडवांस तकनीक

Typhon सिस्टम पूरी तरह से मोबाइल यानी चलायमान है. इसे ट्रक पर तैनात किया जाता है और इसे किसी भी इलाके में ले जाकर तैनात किया जा सकता है चाहे वह पहाड़ी हो, तटीय क्षेत्र हो या घना जंगल. इससे यह दुश्मन के लिए अप्रत्याशित बन जाता है. इसमें लगे अत्याधुनिक सेंसर्स, नेटवर्क-सेंट्रिक कम्युनिकेशन और AI-आधारित लक्ष्य चयन तकनीक इसे बेहद घातक बनाते हैं. यह दुश्मन के मूवमेंट को रियल टाइम में ट्रैक कर सकता है और निर्णय लेने में समय नहीं लगाता.

चीन क्यों है परेशान?

Typhon सिस्टम की तैनाती फिलीपींस में अमेरिका द्वारा की गई है जो दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक गतिविधियों के ठीक सामने है. यह क्षेत्र वही है, जहां चीन लगातार अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है और विवादित द्वीपों पर दावा कर रहा है. Typhon की मौजूदगी चीन के लिए एक ऐसा खतरा है जिसे वह नजरअंदाज नहीं कर सकता क्योंकि इसकी मिसाइलें चीन की मुख्यभूमि तक पहुंच सकती हैं. खास बात यह है कि अमेरिका ने इसे बिना किसी बड़े सैन्य प्रदर्शन के, ‘साइलेंट डिटरेंस’ की तरह तैनात किया है यानी बिना कोई गोली चलाए ही एक बड़ा संदेश दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

अमेरिका की सेना ने पहली बार युद्ध स्तर पर तैनात किया लेज़र हथियार! जानें किस तकनीक पर करता है काम और कितना खतरनाक है ये वेपन

[ad_2]

12वीं पास करने के बाद ढूंढ रहे कमाई वाला प्रोफेशनल कोर्स, जान लें अपने काम की बात

[ad_1]

12वीं पास करके आगे की पढ़ाई या काम की राह चुनना हर छात्र के लिए बहुत बड़ा फैसला होता है. कई बार इतने ऑप्शन देखकर कंफ्यूजन भी हो जाता है कि कौन सा कोर्स भविष्य में अच्छी कमाई देगा और कौन सा नहीं. इसलिए अब समय आ गया है कि आप सही प्रोफेशनल कोर्स चुनें, जो न सिर्फ आपको नौकरी दिलाए, बल्कि आपको जल्दी पैसा कमाने में मदद करे. इस समय कुछ ऐसे कोर्स और शॉर्ट टर्म डिप्लोमा प्रोग्राम्स हैं जो 12वीं के बाद करियर बनाने के लिए परफेक्ट हैं और जिनसे अच्छी कमाई की उम्मीद की जा सकती है.

इन कोर्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई

12वीं के बाद सबसे ज्यादा मांग में आने वाले प्रोफेशनल कोर्सों में डिजिटल मार्केटिंग, फार्मेसी टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स, आईटीआई ट्रेड्स जैसे टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट शामिल हैं. डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स ऑनलाइन भी किया जा सकता है और इसमें शुरुआती स्तर पर ही अच्छी सैलरी मिलना शुरू हो जाती है. इसके अलावा, हेल्थकेयर सेक्टर में फार्मेसी टेक्नोलॉजी और लैब तकनीशियन जैसे कोर्स भी बहुत बेहतर विकल्प हैं. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि यह ऐसा कॉर्स है जिसकी डिमांड मेडिकल सेक्टर में सबसे ज्यादा रहती है और इन्हें रुतबा भी लगभग डॉक्टर जैसा ही मिलता है. हालांकि एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए कम से कम 8 साल की पढ़ाई जरूरी होती है.

होटल और टूरिज्म सेक्टर में भी है युवाओं की भारी मांग

आप अगर चाहें तो 10वीं या 12वीं के बाद ही आईटीआई कर सकते हैं, इसमें सबसे ज्यादा लिया जाने वाला स्ट्रीम मैकेनिकल, फिटर और वेल्डर का है. आईटीआई करने के बाद आप किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी में अच्छी तनख्वाह पा सकते हैं. इसके अलावा ऐसे कोर्स जिनमें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है, वे अधिक स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं. आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की लोकप्रियता भी बढ़ रही है क्योंकि ये छोटे समय में स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देते हैं. होटेल मैनेजमेंट और टूरिज्म सेक्टर में भी युवाओं के लिए मौके हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो कम समय में नौकरी पाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर- TGT एडमिट कार्ड को लेकर आया अपडेट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]