आज के दौर में शादी का एक दिन भी टिकना काफी मुश्किल हो गया है. कहीं पत्नी अपने हनीमून पर पति की फील्डिंग सेट कर रही है, तो कहीं पति ही अपनी पार्टनर के लिए राक्षस बन जाते हैं. यूपी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पति अपनी सुहागरात पर पत्नी के लिए गिफ्ट लाने की बजाय प्रेग्नेंसी किट लेकर आया और फिर ऐसा बवाल मचा कि खबर आग की तरह फैल गई.
दूल्हे के दोस्तों ने करवाया बवाल
दरअसल ये मामला रामपुर से सामने आया है, जहां एक युवक की शादी हुई और धूमधाम से बारात घर वापस लौटी, लेकिन तभी दुल्हन को घर पहुंचते ही चक्कर आने लगे. दूल्हे के दिमाग की सुई ये देखते ही घूमने लगी और वो पहुंच गया अपने दोस्तों के पास…इसके बाद कुछ खुरापाती दोस्तों ने उसे बताया कि उसकी पत्नी पहले से ही प्रेग्नेंट हो सकती है, इसीलिए उसे पहले टेस्ट करना चाहिए.
इस नादान दूल्हे ने अपने दोस्तों की सलाह मानी और अपनी सुहागरात पर प्रेग्नेंसी किट लेकर पहुंच गया. इसके बाद दुल्हन का पारा तो चढ़ना ही था, इसी रात दुल्हन ने अपने घरवालों की इसकी सूचना दी और सभी को वहां बुला लिया. परिवार के वहां पहुंचते ही दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ और काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
पंचायत ने करवाया फैसला
ये पूरा मामला इतना बढ़ गया था कि आखिर में गांव की पंचायत बुलाना पड़ी, जिनके सामने दोनों पक्षों ने एक बार फिर बवाल किया. कई घंटों तक बवाल के बाद आखिरकार दोनों पक्षों को समझाया गया और दूल्हे ने भी अपनी गलती मान ली. उसका कहना था कि उसने गलतफहमी में आकर ऐसा किया.
यूजर्स ले रहे जमकर चटकारे
अब इस खबर को लेकर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि दूल्हे की कुटाई क्यों नहीं हुई. वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि सिर्फ चक्कर आने पर जो शख्स ऐसा कर सकता है, वो आगे इस लड़की का जीना मुश्किल कर देगा.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल