लड़कियों को बाइक चलाने पर ज्ञान दे रही थी दीदी…तभी हो गया पोपट, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

लड़कियों को बाइक चलाने पर ज्ञान दे रही थी दीदी…तभी हो गया पोपट, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी


सोशल मीडिया की दुनिया में रोज़ाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि लोगों के सोचने का तरीका भी झकझोर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सुपर बाइक के साथ एक बेहद आत्मविश्वास भरा बयान देती है और फिर चंद सेकंड में जो होता है, वो पूरे सीन को पलट देता है. यह वीडियो सिर्फ एक स्टंट या हादसा नहीं है, बल्कि इंटरनेट पर जेंडर, स्किल और रियलिटी को लेकर एक बहस की शुरुआत बन गया है. हालांकि वीडियो देखने के बाद आपको जोरदार हंसी भी आने वाली है.

लड़कियों को बाइक चलाने के लिए मोटिवेट कर रही थी दीदी

वीडियो की शुरुआत में लड़की सुपरबाइक के पास खड़ी होती है और कहती है “लड़कियों का बाइक चलाना एक लाइफ स्किल है, जो आनी चाहिए. जब मैं बाइक स्टार्ट करती हूं, ये मुझसे मेरा जेंडर नहीं पूछती.” ये लाइन सुनते ही वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक और नजरिया दोनों बदलते हैं. लड़की आत्मविश्वास के साथ बाइक पर बैठती है, उसे स्टार्ट करती है, लेकिन अगले ही पल बाइक का भारी वजन उस पर हावी हो जाता है और वह सीधे बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ती है. वीडियो यहीं खत्म नहीं होता. इंटरनेट पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग इसे सपोर्ट में देख रहे हैं और कह रहे हैं कि गिरना भी सीखने का हिस्सा है. लेकिन बड़ी संख्या में यूज़र्स ने इसे “रील बनाम रियलिटी” का उदाहरण बताते हुए मजाक भी उड़ाया है.


यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता

यूजर्स ने लिए मजे, बोले पहले संभालना सीख बहन

वीडियो को __titan_force नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बहन पहले चलाना सीख जा, भाषण बाद में देना. एक और यूजर ने लिखा…बाइक ने जेंडर पूछ लिया दीदी से. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाइक ने फीमेल जेंडर को रिजेक्ट कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन