खबरदार! उत्तर कोरिया को निशाना बनाया तो… रूस ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को दी धमकी

[ad_1]

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को धमकी दी है. उन्होंने तीनों देशों को उत्तरी कोरिया को निशाना बनाते हुए किसी भी तरह के सुरक्षा गठबंधन बनाने के खिलाफ चेतावनी दी है.

रूसी विदेश मंत्री इस वक्त रूस के सहयोगी देश उत्तरी कोरिया के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य और अन्य सहयोगों को और मजबूत करने को लेकर बातचीत जारी है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शुक्रवार (11 जुलाई) को उत्तरी कोरिया के पूर्वी वॉनसान शहर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष चो सोन हुई से मुलाकात की.

रूस और उत्तर कोरिया के संबंध तेजी से हुए मजबूत, चिंता में बाकी देश

हाल के सालों में रूस और उत्तर कोरिया के बीच संबंध तेजी से मजबूत हुए हैं. उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस की सहायता के लिए सैनिकों और हथियारों की आपूर्ति की है, जिसके बदले में उसे भी रूस से सैन्य और आर्थिक सहयोग मिला.

उत्तर कोरिया को रूस से मिला सहयोग दक्षिण कोरिया, अमेरिका और अन्य देशों में चिंता का कारण बन गया है. तमाम देशों के इस बात को लेकर ज्यादा चिंता है कि रूस उत्तर कोरिया को कोई ऐसी संवेदनशील तकनीकें न सौंप दे, जिनसे उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम की क्षमताएं और खतरनाक हो जाएं.

रूसी विदेश मंत्री ने क्या दी चेतावनी?

उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चो सोन हुई के साथ बैठक के बाद रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान पर उत्तर कोरिया के आसपास सैन्य गतिविधि करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हम इस गठबंधन का इस्तेमाल किसी के भी खिलाफ, विशेष रूप से उत्तर कोरिया और निश्चित रूप से रूस के खिलाफ, गठबंधन बनाने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हैं.”

वहीं, उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को देखते हुए इसके जवाब में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान अपने त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यासों को फिर से शुरू कर रहे हैं और उनका विस्तार भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर फूटा ट्रंप का टैरिफ बम, 30 परसेंट टैक्स लगाने का किया ऐलान

[ad_2]

सोने-चांदी की कीमत ने फिर पकड़ी रफ्तार, फटाफट चेक करें अपने शहरों का लेटेस्ट रेट

[ad_1]

Gold Price Today: एक तरफ टैरिफ के चलते वैश्विक अनिश्चितताएं और दूसरी तरफ देश में कल से शुरू हुए सावन के महीने के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है. आज देश में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 99,710 रुपये है, जो कल के मुकाबले 710 रुपये ज्यादा है.  वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 91,400 है, जो शुक्रवार के मुकाबले 650 रुपये ज्यादा है. इसी तरह से 10 ग्राम के 18 कैरेट सोने की कीमत में भी 540 रुपये का उछाल आया है. इसकी कीमत आज 74,790 रुपये है. आइए देखते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में आज कितनी है 1 ग्राम सोने की कीमत-

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 9986 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 9155 रुपये प्रति ग्राम है. 
  • मुंबई और कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 9971 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत इन दोनों शहरों में 9140 रुपये है. 
  • चेन्नई और हैदराबाद में आज शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 9971 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इतने ही ग्राम के 22 कैरेट सोने की कीमत 9140 रुपये है. 
  • केरल और पुणे में 24 कैरेट के प्रति ग्राम सोने की कीमत 9971 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 9140 रुपये प्रति ग्राम है.  

चांदी की भी बढ़ी चमक

अगर चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत में एक दिन में 4000 का इजाफा हुआ है. जहां 1 किलो चांदी कीमत शुक्रवार 11 जुलाई को 1,11,000 रुपये थी. वहीं, आज इसकी कीमत प्रति किलो 1,15,000 रुपये है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में आज चांदी इसी रेट पर बिक रहे हैं. चेन्नई, हैदराबाद और केरल में तो यह 10000 रुपये और महंगे रेट पर बिक रही हैं. इन शहरों में 1 किलो चांदी की कीमत 1,25,000 रुपये है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब चांदी की कीमत में उछाल आया है. 

 

ये भी पढ़ें: 

ITR फाइल करते वक्त अपने पास रेडी रखें ये सारे डॉक्यूमेंट्स, रिटर्न भरने में नहीं होगी कोई परेशानी

[ad_2]

बीत गए तीन दिन, लेकिन मानो अभी शुरू हुआ लॉर्ड्स टेस्ट, केएल राहुल का शतक और पंत-जडेजा की फिफ्टी

[ad_1]

लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 1 ओवर में 2 रन बना लिए हैं. तीन दिनों का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन मुकाबला अब भी वहीं है जहां से शुरू हुआ था. दरअसल इंग्लैंड के बाद भारत ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं. तीसरे दिन राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया, वहीं रवींद्र जडेजा ने मौजूदा सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. कप्तान शुभमन गिल इस पारी में नहीं चल पाए, लेकिन उपकप्तान ऋषभ पंत ने 74 रनों का योगदान दिया.

तीसरे दिन भारत ने 145/3 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मजबूती से भारतीय स्कोरबोर्ड की गति को बनाए रखा. राहुल और पंत के बीच कुल 141 रनों की साझेदारी हुई, इस बीच पंत लापरवाही भरे अंदाज में भागते हुए 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही केएल राहुल भी चलते बने, जिन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी करने के अगली ही गेंद पर विकेट गंवाया. राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए.

254 के स्कोर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन टीम इंडिया बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई का प्लान बनाकर खेल रही है. ऐसे में छठे विकेट के लिए नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 72 रनों की पार्टनरशिप की. नितीश का विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर और जडेजा ने मोर्चा संभाला. सुंदर और जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई, जिससे लगने लगा था कि टीम इंडिया 400 रनों का आंकड़ा पार कर जाएगी.

रवींद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए, तब भारत ने 376 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवाया था. यानी एक समय 376 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने अगले 11 रनों के भीतर बाकी 4 विकेट गंवा दिए. सुंदर ने 23 रन बनाए और अंत में बड़ा शॉट खेलकर आउट हुए. अब लॉर्ड्स टेस्ट जैसे कोई वनडे मैच बन गया है, क्योंकि तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी दोनों टीम बराबरी पर हैं और आखिरी दो पारी ही लॉर्ड्स टेस्ट का परिणाम तय करेंगी.

यह भी पढ़ें:

क्या तुम सारा को डेट कर रहे हो…? आखिरकार इस सवाल का शुभमन गिल ने दिया जवाब

[ad_2]

दिलजीत की ‘पंजाब 95’ पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 127 कट्स, डायरेक्टर ने कहा- ‘ऐसे तो ये फिल्म…’

[ad_1]

Diljit Dosanjh Film Punjab 95 : दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. ये फिल्म जसवंत सिंह खालरा की सच्ची कहानी पर बनी है. खालरा एक मानव अधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पंजाब में हजारों लोगों के गुमशुदा होने की सच्चाई सबके सामने रखी थी. 

सेंसर बोर्ड ने लगाए 127 कट

इस फिल्म को सेंसर बोर्ड सीबीएफसी से पास कराने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. बोर्ड ने फिल्म में 127 सीन काटने के लिए कहा है. जिस पर इस फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान ने बताया कि अगर इतने सीन हटाए गए तो फिल्म की असली बात ही खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि अगर जबरदस्ती कट लगवाए गए तो वो फिल्म से अपना नाम हटा लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ये फिल्म उन्होंने पूरी सच्चाई और ईमानदारी से बनाई है, और इतने कट्स के बाद इस फिल्म ये फिल्म फिल्म नहीं रह जाएगी.

दिलजीत दोसांझ की 'पंजाब 95' पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 127 कट्स, डायरेक्टर ने कहा- 'ऐसे तो ये फिल्म...

सीबीएफसी ने कहा है कि फिल्म के नाम से ‘पंजाब’ शब्द हटाओ.  उन्होंने फिल्म में ‘पंजाब पुलिस’ कहने पर भी आपत्ति की और कहा कि सिर्फ ‘पुलिस’ लिखा जाए.  इतना ही नहीं, इंदिरा गांधी का नाम हटाने को भी कहा गया है. इस पर त्रेहान ने सवाल उठाया है कि – ‘अगर कहानी पंजाब की है, तो नाम से पंजाब कैसे हटाएं?’

जसवंत सिंह खालरा की पत्नी परमजीत कौर खालरा ने सेंसर बोर्ड के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म परिवार की इजाजत से बनी है और इसमें कुछ गलत नहीं है. इसलिए फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया जाना चाहिए. 

हनी त्रेहान ने कहा कि वे पिछले ढाई साल से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी बात कला के जरिए नहीं कह सकते, तो फिर लोकतंत्र का मतलब ही क्या रह गया?

फिल्म की असली बात
यह फिल्म किसी राजनीति पर नहीं है, बल्कि एक इंसान की सच्ची लड़ाई को दिखाती है.  जसवंत सिंह खालरा ने कई गायब लोगों की हकीकत सामने रखी थी.  फिल्म उसी संघर्ष को दिखाती है. जसवंत सिंह खालरा ने उस समय 25,000 से अधिक लोगों के गुमशुदा होने की जानकारी इकट्ठा कराई थी और इसकी रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दी थी. उन्हें फिर इसी के लिए अगवा कर लिया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. 

इस फिल्म का मकसद उनकी कुर्बानी को लोगों तक पहुंचाना है. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म दर्शकों तक अपने असली रूप में पहुंच पाएगी या फिर सेंसर बोर्ड की बंदिशों में ही उलझकर रह जाएगी?

[ad_2]

रेलवे भर्ती में बड़ा बदलाव, अब एक रजिस्ट्रेशन; फास्ट परीक्षा और जीरो चीटिंग का दावा!

[ad_1]

रेल मंत्रालय ने देश के करोड़ों नौकरी चाहने वाले युवाओं को बड़ी राहत दी है. रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में अब पूरी तरह से पारदर्शिता और तकनीक का इस्तेमाल होगा. इससे न सिर्फ उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा, बल्कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया भी तेज और निष्पक्ष हो जाएगी. नए बदलावों का मकसद परीक्षा में पारदर्शिता, धोखाधड़ी पर रोक और योग्य उम्मीदवारों को समय पर नौकरी देना है.

अब हर बार फॉर्म भरने का झंझट नहीं रहेगा. रेलवे ने “वन टाइम रजिस्ट्रेशन” यानी OTR सिस्टम लागू किया है. इससे एक बार रजिस्ट्रेशन करके उम्मीदवार आने वाली सभी भर्तियों में आसानी से आवेदन कर सकेंगे. ये खासकर उन लाखों युवाओं के लिए राहत की खबर है जो हर भर्ती के लिए नया आवेदन करते-करते थक जाते थे.

आधार और फेस रिकग्निशन

रेलवे अब परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए e-KYC और रियल-टाइम फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल करेगा. इसका मतलब है कि परीक्षा के समय आधार कार्ड से पहचान की पुष्टि की जाएगी और चेहरा मिलान कर ये पक्का किया जाएगा कि परीक्षा वही उम्मीदवार दे रहा है जिसने फॉर्म भरा है.

अब हर साल पहले से मिलेगा परीक्षा का कैलेंडर

रेल मंत्रालय ने अब सभी ग्रुप C पदों (जैसे ALP, NTPC, टेक्नीशियन, RPF, लेवल-1 आदि) के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करने की व्यवस्था लागू कर दी है. इससे युवाओं को पहले से पता होगा कि कब कौन-सी भर्ती निकलेगी, कब आवेदन शुरू होंगे और परीक्षा कब होगी.

1.5 करोड़ से ज्यादा आवेदन, अब प्रक्रिया में आएगी तेजी

रेलवे की तरफ से बताया गया कि 2024 में कुल 1,08,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गईं. इनमें कुछ प्रमुख पदों जैसे NTPC, ALP, टेक्नीशियन और RPF के लिए करोड़ों आवेदन आए. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन होने के बावजूद रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा तेज कर दिया है. अब भर्ती की अधिसूचना जारी होने से लेकर परीक्षा कराने तक का औसत समय 8 महीने रह गया है, जिसे भविष्य में और कम किया जाएगा.

परीक्षा केंद्र घर के पास, मोबाइल जैमर से पूरी सुरक्षा

रेलवे ने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किया है कि अब परीक्षा केंद्र उम्मीदवार के घर से 250 किलोमीटर के भीतर ही होगा और अधिकतम दूरी 500 किलोमीटर रखी गई है. इतना ही नहीं, सभी केंद्रों पर 100% मोबाइल जैमर लगाए गए हैं ताकि कोई तकनीकी धोखाधड़ी न हो. जून 2025 की परीक्षा में इसका असर दिखा, जहां किसी भी तरह की चीटिंग की कोई खबर नहीं आई.

इंटरनल प्रमोशन और वेटिंग लिस्ट में भी सुधार

अब रेलवे के आंतरिक पदोन्नति के लिए भी CBAT और टैबलेट आधारित परीक्षा होगी, जिससे योग्य कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन मिलेगा. लेवल-1 पदों के लिए 10वीं, ITI या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट रखने वाले युवा पात्र माने जाएंगे. जो उम्मीदवार नियुक्ति के बाद जॉइन नहीं करेंगे, उनकी जगह वेटिंग लिस्ट से दूसरे उम्मीदवार को मौका तुरंत दिया जाएगा. रेलवे ने यह भी साफ किया है कि परीक्षा में धार्मिक प्रतीक जैसे चूड़ी, बिंदी, पगड़ी या अन्य पर पूरी तरह से रोक नहीं है. लेकिन सुरक्षा जांच के बाद ही इन्हें पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

रूस ने पाकिस्तान के साथ कर ली बड़ी डील, करेगा इन मामलों में मदद, जानें क्या बढ़ेगी भारत की टेंश

[ad_1]

भारत के मित्र देश रूस के साथ पाकिस्तान अपनी नजदीकियां बढ़ाने में जुटा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने रूस के साथ एक नए समझौते पर दस्तखत किए हैं. रूस में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को कहा कि पाकिस्तान और रूस ने कराची स्थित पाकिस्तान स्टील मिल (PSM) को फिर से शुरू करने के लिए एक प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए हैं. पाकिस्तानी दूतावास ने इस समझौते पर दस्तखत करने के बाद पाकिस्तान और रूस के दीर्घकालिक औद्योगिक साझेदारी की फिर से पुष्टि की है.

यह समझौता रूस की राजधानी मॉस्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास में किया गया, जहां पाकिस्तान की ओर से इंडस्ट्री और प्रोडक्शन के सेक्रेटरी सैफ अंजुम और रूस की ओर से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग LLC के जनरल डारेक्टर वादिम वेलिच्को ने दस्तखत किए. वहीं, इस समझौते के दौरान रूस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सचिव (SAPM) हारून अख्तर खान और रूस में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली भी मौजूद थे.

पाकिस्तानी पीएम के विशेष सचिव ने क्या कहा?

यह समझौता पाकिस्तान की कराची स्थित PSM में स्टील उत्पादन को फिर से शुरू करने और उसका विस्तार करने के मकसद से किया गया है. इस दौरान SAPM हारून अख्तर खान ने कहा, “रूस के सहयोग से पाकिस्तान स्टील मिल (PSM) को फिर से शुरू करना हमारे साझा इतिहास और एक मजबूत औद्योगिक भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है.”

रूस स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अनुसार, पाकिस्तान की कराची स्थित पाकिस्तान स्टील मिल (PSM) साल 1973 में सोवियत संघ की सहायता से स्थापित की गई थी, जो पाकिस्तान और रूस के संबंधों की एक स्थायी प्रतीक बनी हुई है.

पाकिस्तान और रूस के बीच होगा सड़क और रेल का विस्तार

वहीं, पाकिस्तान और रूस ने इस महीने की शुरुआत में दक्षिण एशियाई देश को मध्य एशिया और रूस से जोड़ने के लिए रेल और सड़क नेटवर्क विकसित करने पर सहमति जताई है, जिससे लैंडलॉक देशों को समुद्री रास्तों तक सीधी पहुंच मिलने में मदद मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मंत्री स्तरीय सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान और रूस के परिवहन उप मंत्री आंद्रेई सर्गेयेविच निकितिन ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने इलाके में व्यापार और आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देने पर सहमति जताई.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में CM बदलने के सवाल पर डीके शिवकुमार बोले- ‘पार्टी करेगी फैसला, मुझे…’

[ad_2]

ब्रेन डेड डोनर के पैर टेंडन का सफल प्रत्यारोपण, AIIMS गोरखपुर ने रचा इतिहास

[ad_1]

गोरखपुर AIIMS ने ब्रेन डेड व्यक्ति के Achilles Tendon (पैर में पाई जाने वाली एक तरह की मांसपेशी) का एक महिला में सफल ट्रांसप्लांट करने में सफलता हासिल की है. यह पहली बार है जब एक ऐसे मरीज की सर्जरी की गई, जिसमें ब्रेन डेड डोनर से मिली मांसपेशी (Achilles tendon) को प्रत्यारोपित किया गया है. 

दरअसल, गोरखपुर के गौरी बाजार की रहने वाली 40 साल की महिला को कई सालों से दोनों पैरों की पिंडलियों में सूजन और दर्द की समस्या थी. जांच में पता चला कि टेंडन में एक तरह का ट्यूमर हो गया है. ट्यूमर को निकालने के लिए पहले ऑपरेशन में बाएं पैर का टेंडन पूरी तरह हटाना पड़ा, जिससे मरीज ठीक से चल भी नहीं पा रही थी.

ब्रेन डेड व्यक्ति की मांसपेशियों का हुआ ट्रांसप्लांट

महिला की तकलीफ बढ़ने पर गोरखपुर एम्स के डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी करने की ठानी. इसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने मरीज के लिए ब्रेन डेड डोनर से प्राप्त Achilles tendon को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया. जानकारी के मुताबिक, यह मांसपेशी मुंबई के नोवो टिशू बैंक से लाई गई थी और इस तरह से तैयार की गई थी कि मरीज को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता दबाने वाली दवाइयाँ (Immunosuppressants) देने की जरूरत नहीं पड़ी.

छह महीने में चलने लगेगी महिला

डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी सफल होने के बाद महिला के शरीर में यह मांसपेशी धीरे-धीरे जुड़ जाएगी. लगभग 3 महीने में मरीज आंशिक रूप से चलने भी लगेगी और छह महीने में उसके पूरे ठीक होने की उम्मीद है. डॉक्टरों की टीम में डॉ. विवेक कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. दिलीप, डॉ. प्रियंका द्विवेदी और डॉ. अभिषेक भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: महिला की सांस की नली में फंस गया काजू, AIIMS के चिकित्सकों ने ऐसे बचाई जान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

[ad_1]

Love Rashifal: रविवार, 13 जुलाई 2025 ग्रहों के गोचर पर आधारित है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति हमारे मन, मस्तिष्क और स्वभाव को प्रभावित करता है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंधों की जानकारी देता है.

यहां पर मौजूद शुभ ग्रहों की दृष्टि प्रेम के मामले में व्यक्ति को सफलता प्रदान करती है. किन राशियों के लिए रविवार का दिन लकी और किन लोगों के लिए अनलकी साबित होने जा रहा है, आइए जानते हैं लव राशिफल.

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)

मेष राशि आज आपका का दिन प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा. यदि कोई गलतफहमी थी, तो वह दूर हो सकती है. जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)  

वृषभ राशि आज का दिन भावनात्मक संबंधों में गहराई आएगी. पार्टनर के साथ किसी खास योजना पर चर्चा हो सकती है. संबंधों में स्थिरता बनी रहेगी.

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) 

मिथुन राशि आज का दिन प्रेम संबंधों में उत्साह रहेगा. साझेदारी में विश्वास बढ़ेगा. नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) 

कर्क राशि आज का दिन पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा. परिवार के समर्थन से संबंधों में मजबूती आएगी. समय साथ बिताने के अवसर मिलेंगे. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)

सिंह राशि आज का दिन सामाजिक व्यस्तताओं के बावजूद प्रेम जीवन में संतुलन बना रहेगा. पार्टनर के साथ संवाद बढ़ेगा. संबंधों में नई ऊर्जा का अनुभव होगा. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)

कन्या राशि आज का दिन प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का अवसर मिलेगा. संबंधों में पारदर्शिता बनी रहेगी. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)

तुला राशि आज का दिन संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. पार्टनर के साथ किसी यात्रा की योजना बन सकती है. भावनात्मक संतुलन बनाए रखना आवश्यक है.

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Rashifal)

वृश्चिक राशि आज का दिन प्रेम जीवन में स्थिरता रहेगी. पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ेगा. संबंधों में पारस्परिक समझ विकसित होगी. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)

धनु राशि आज का दिन प्रेम संबंधों में उत्साह रहेगा. पार्टनर के साथ नई योजनाओं पर चर्चा हो सकती है. संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)

मकर राशि आज का दिन प्रेम जीवन में स्थिरता बनी रहेगी. पार्टनर के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. संबंधों में पारस्परिक समझ विकसित होगी.

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)

कुंभ राशि आज का दिन प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा. पार्टनर के साथ संवाद बढ़ेगा. संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है.

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)

मीन राशि आज का दिन प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का अवसर मिलेगा. संबंधों में पारदर्शिता बनी रहेगी. 

Love Rashifal 13 July 2025: रविवार को किन राशियों पर बरसेगा प्यार, जानें राशिफल

यह भी पढ़ें: Kal Ka Rashifal: 13 जुलाई 2025 किसके लिए धन लाभ, किसके रिश्ते में आएगी दरार? जानें कल का राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

[ad_2]

चीन से भर-भरकर आ रहे हैं पार्ट्स, भारत में शुरू हुआ iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन

[ad_1]

iPhone :17 भारत में जल्द ही आईफोन 17 का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू होने वाला है. इसके लिए एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने चीन से कंपोनेट्स का इम्पोर्ट करना शुरू कर दिया है ताकि इन्हें भारत में असेंबल किया जा सके. कस्टम डेटा यानी कि सीमा शुल्क के आंकड़ों का हवाला देते हुए द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है, डिस्प्ले असेंबली से लेकर मैकेनिकल हाउसिंग, रीयर कैमरा मॉड्यूल, कवर ग्लास जैसे पार्ट्स जून में ही आने शुरू हो गए थे. यानी कि इससे पता चलता है कि असेंबली का काम पहले से ही चल रहा है. इसका प्रोडक्शन अगस्त से पूरे पैमाने पर शुरू होने की उम्मीद है. 

iPhone 17 के कंपोनेंट का हिस्सा सिर्फ 10 परसेंट 

हालांकि, जून में फॉक्सकॉन द्वारा चीन से भारत इम्पोर्ट किए गए  iPhone 17 के कंपोनेंट का हिस्सा लगभग 10 परसेंट था.  कंपनी के आयात किए गए ज्यादातर कंपोनेंट्स  iPhone 16 और iPhone 14 वेरिएंट के लिए थे, जिन्हें कंपनी का प्लान भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा बेचने का है. क्यूपर्टिनो बेस्ड यह दिग्गज टेक कंपनी पहले से ही भारत और चीन के साथ मिलकर आईफोन 17 सीरीज बनाने का प्लान बना रही है. भारत ऐप्पल के लिए एक स्ट्रैटेजिक एक्सपोर्ट हब बनकर उभर रहा है, खासकर अमेरिका में भेजे जाने वाले मॉडलों के लिए. 

अमेरिकी टैरिफ से बदला कंपनी का मन 

बता दें कि चीन पर ट्रंप के लगाए गए हाई टैरिफ के कारण एप्पल भारत में अपने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ा रहा है और 2026 तक कंपनी का प्लान अमेरिकी बाजारों के लिए आईफोन की सप्लाई चीन से भारत में शिफ्ट करने का है. जबकि अमेरिकी सरकार अपने देश में यानी कि अमेरिका में इसका प्रोडक्शन करने का कंपनी पर दबाव बना रही है. 

 

ये भी पढ़ें: 

क्या भारत पर मेहरबान होंगे ट्रंप? अमेरिका-भारत के बीच फाइनल हुई डील; जानें कितना परसेंट लग सकता है टैरिफ

[ad_2]

इस देश को 99 साल बाद मिला पहला विम्बलडन चैंपियन, अमेरिकी एथलीट को बुरी तरह रौंदकर जीती ट्रॉफी

[ad_1]

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विम्बलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीत लिया है. यह पहली बार है जब 24 वर्षीय स्वियातेक ने विम्बलडन का खिताब जीता है और बता दें कि यह उनके करियर का कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब (Tennis Grand Slam) है. उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया. अमांडा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा क्योंकि वो फाइनल मैच में एक भी सेट अपने नाम नहीं कर सकीं.

टेनिस इतिहास में स्वियातेक विम्बलडन का खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी हैं. उन्हें राफेल नडाल की तरह क्ले कोर्ट पर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है और अब तक 4 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. मगर अब उन्होंने विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर भी परचम लहरा दिया है.

स्वियातेक ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और महज 26 मिनट में पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया. उनके सामने 23 वर्षीय अमेरिकी एथलीट टिक ही नहीं पाईं. जैसे ही पोलैंड की इस खिलाड़ी ने आखिरी पॉइंट जीता, तभी वो खुशी के क्षण में कोर्ट पर बैठ गईं. बता दें कि महिला प्रोफेशनल टेनिस की शुरुआत 1926 में हुई थी, उसके 99 साल बाद यानी 2025 में पोलैंड की किसी महिला प्लेयर ने विम्बलडन का खिताब जीता है.

बता दें कि इगा स्वियातेक ने अब तक 6 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और सभी 6 में उन्हें जीत मिली है. ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबलों में उनका 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार है. इससे पहले स्वियातेक कभी विम्बलडन की महिला एकल स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने खिताब जीतकर ही दम लिया है.

यह भी पढ़ें:

क्या तुम सारा को डेट कर रहे हो…? आखिरकार इस सवाल का शुभमन गिल ने दिया जवाब

टेस्ट क्रिकेट में क्यों स्पेशल माना जाता है लॉर्ड्स पर शतक? किस बल्लेबाज ने लगाई थी यहां पहली सेंचुरी

[ad_2]