Watch: शराब पीने की जल्दबाजी में कर दिया कांड, ग्रिल के अंदर अटक गई गर्दन, देखिए वायरल वीडियो

Watch: शराब पीने की जल्दबाजी में कर दिया कांड, ग्रिल के अंदर अटक गई गर्दन, देखिए वायरल वीडियो


Wine Shop Accident: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा और हंसी भी रोक नहीं पाएगा. वीडियो में एक शख्स शराब की बोतल लेने के लिए इस कदर बेताब नजर आता है कि उसने दुकान के काउंटर पर लगी ग्रिल में ही अपनी गर्दन घुसा दी. 

शख्स की गर्दन ग्रिल में फंस गई

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि जनाब को शराब खरीदने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने लाइन में लगे बिना सीधा ग्रिल के पास पहुंचकर गर्दन अंदर घुसेड़ दी. जैसे ही हाथ में शराब की बोतल आई, वो वापस मुड़ने लगे. लेकिन अब उनकी गर्दन ग्रिल में बुरी तरह से फंस चुकी थी. जब गर्दन निकालने की कोशिश की गई तो दर्द के मारे उनके मुंह से चीख निकल गई.

बड़ी मुश्किल से गर्दन बाहर निकली

उन्होंने गर्दन को इधर-उधर घुमाकर खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब हालात यह हो गए कि खुद तो फंसे ही थे, साथ ही आसपास मौजूद लोगों को भी परेशान कर दिया. आसपास खड़े लोग पहले तो हैरान हुए, फिर मदद के लिए आगे आए. कुछ लोगों ने मिलकर ग्रिल के सरियों को खींचा, तब जाकर बड़ी मुश्किल से जनाब की गर्दन बाहर निकाली जा सकी.

हालांकि यह वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. कुछ लोग इसे देखकर हँसी में लोटपोट हो रहे हैं, तो कुछ लोग इसे शराब की लत का एक खतरनाक उदाहरण बता रहे हैं. यह मामला भले ही मजाकिया लगे, लेकिन यह एक सच्ची चेतावनी भी है कि जल्दबाजी और लत मिलकर किसी को भी मुश्किल में डाल सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

Watch: बिस्तर पर तकिए के नीचे आराम फरमा रहा था जहरीला कोबरा सांप, देखते ही कांप गई रुह, वीडियो वायरल

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन