<p>Sanvikaa ने recent interview में एक प्यारा incident share किया, जहां उन्होंने बताया की उनके एक mutual friend का call आया था और उन्होंने कहा- "मेरी बेटी आपकी बड़ी fan है!" ये सुनकर Sanvikaa खुद भी emotional हो गई. Panchayat series में "Rinki" का role निभाने के बाद Sanvikaa popularity सिर्फ adults तक नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के बीच भी काफी बढ़ गई है. वो कहती हैं की जब छोटी बच्चियां उनसे बात करना चाहती हैं, तोह उन्हें लगता है की उनका काम लोगों दिल तक पहुँच रहा है. ये moment उनके लिए एक proud और emotional feeling ले आया. Sanvikaa की simplicity और strong on-screen presence उन्हें हर age group में popular बना दिया है. उनका ये candid interview उनके fans के लिए एक heartfelt moment था.</p>
