सरासर बेवकूफी…रीलबाजी के चक्कर में 300 फुट गहरी खाई में समा गई कार; वीडियो दिल दहला देगा

सरासर बेवकूफी…रीलबाजी के चक्कर में 300 फुट गहरी खाई में समा गई कार; वीडियो दिल दहला देगा


इंटरनेट पर आए दिन कई ऐसी वीडियो सामने आती रहती हैं जिसमें लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. कभी कोई इंजन ऑयल पी लेता है तो कभी कोई रेल की पटरियों पर लेट जाता है. अभी तक आपने ऐसी जितनी भी वीडियो देखी हैं, उन पर महाराष्ट्र से आया यह ताजा मामला भारी पड़ेगा. यहां एक शख्स ने स्टंट करते हुए रील बनाने के चक्कर में अपनी कार ही खाई में कुदा देता है. शख्स ने इस बात की भी परवाह नहीं की कि इसमें उसकी जान भी जा सकती है. 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसे देखकर यूजर्स गुस्से में हैं. कोई इसे सरासर बेवकूफी बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब रीलबाजी से निजात दिलाने के लिए क्लीनिक खोलने पड़ेंगे. 

खाई में कुदा दी कार

वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के सतारा जिले का बताया जा रहा है, जहां सुनील जाधव नाम का शख्स टेबल प्वाइंट पर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए कार से स्टंट कर रहा था. वह खुद को फॉर्मूला वन रेसिंग का ड्राइवर समझ बैठा था और कार को किसी फिल्मी स्टंट की तरह गोल-गोल घुमा रहा था, लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि थोड़ी ही दूर पर करीब 300 फीट गहरी खाई है. आखिर में वही होता है, जिसका डर था. स्टंट के चक्कर में कार खाई में समा जाती है और वीडियो बना रहा शख्स देखता ही रह जाता है. 

चीखों से गूंज उठा टेबल प्वाइंट

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वीडियो बना रहे शख्स को इस बात का अंदाजा है कि कुछ दूरी पर खाई है. जैसे ही कार खाई के पास जाती है, शख्स जोर से चीखता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है. कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरती है, जिसके बाद पूरा टेबल प्वाइंट वहां मौजूद लोगों की चीखों से गूंज उठता है. बताया जा रहा है कि कार में मौजूद शख्स सुनील जाधव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

गुस्से में हैं यूजर्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के कई प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद गुस्से में हैं. एक यूजर ने लिखा, जिंदगी एक ही है… इसे लाइक से ज्यादा समझो. एक यूजर ने लिखा ऊं शांति लिख दो, मस्ती करने वालो को के लिए कोई सहानुभूति नहीं. एक यूजर ने लिखा, सच ही कहते हैं, गाड़ी के साथ मजाक नहीं. 

यह भी पढ़ें: लाइक्स की प्यास में पी गया इंजन ऑयल! रील बनाते हुए शख्स ने पार की हदें; वीडियो देख माथा पीट लेंगे आप


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन