सदमे में हैं कंपनी वाले! शख्स ने दिया आधा प्रिंट हुआ सीवी, कहा- अनलॉक के लिए हायर करो

सदमे में हैं कंपनी वाले! शख्स ने दिया आधा प्रिंट हुआ सीवी, कहा- अनलॉक के लिए हायर करो


आज के दौर में जहां नौकरियों को लेकर बहुत सी मारामारी है. और यह मामला सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के और भी बाकी देशों में है.  लोग नौकरी पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कोई अपने स्किल्स को चमका कर दिखाता है, तो कोई लंबा-चौड़ा सीवी बनाता है. लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सोशल मीडिया पर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो गए.

उसका तरीका इतना हटके था कि कंपनियां भी सोच में पड़ गईं है सीधे इंटरव्यू लें या फिर सीधें जाॅब दें.  इस शख्स ने जिस तरह से अपना सीवी बनाकर भेजा है. उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस शख्स का सीवी. 

 

शख्स ने कंपनी को भेजा आधा प्रिंट सीवी

जब लोगों को नौकरी करनी होती है. तब लोग एक से बढ़कर एक अचीवमेंट अपने सीवी में दिखाते हैं. ताकि हायरिंग मैनेजर उनकी काबिलियत देखकर ही प्रभावित हो जाए. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शख्स का बड़े ही अजीब तरह का सीवी वायरल हो रहा है. जहां लोग अपने सीवी में भर भर के अपनी अचीवमेंट लिखते हैं. इस शख्स ने उसे आधा ही प्रिंट करके कंपनी को भेज दिया है.  

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में गड्ढे में समाया शराब से भरा ट्रक, लोगों ने पूछा- भाई कौन सी ब्रांड थी?

दरअसल Reddit पर शेयर की गई एक पोस्ट में एक अधूरा प्रिंट हुआ सीवी वायरल हो रहा है. इस आधे सीवी में न तो उसकी पूरी फोटो दिख रही है और न ही कोई ठीक-ठाक डिटेल. सिर्फ एक लाइन में लिखा था ‘Hire me to unlock full potential.’ यानी मुझे हायर करो ताकि मेरी पूरी क्षमता अनलॉक हो सके. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस शख्स का सीवी. 

यह भी पढ़ें: भैंसे का मेकओवर देख हैरान हुए लोग, वायरल वीडियो में दिखा ग्रूमिंग सेशन का नया अंदाज!

Bro intentionally printed half a resume and wrote: ‘Hire me to unlock full potential.’ Man submitted a demo version of himself.😂
byu/eloanmask infunny

 

लोगों ने किए हैं मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘वो तुम्हें एक लूटबॉक्स ईमेल करेंगे जिसमें नौकरी मिलने की संभावना सिर्फ 0.01% होगी.’ इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘लगता है प्रिंटर बीच में रुका क्योंकि उसने बाकी प्रिंट करने से पहले पेमेंट माँग लिया था.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘सच कहूं तो ये अब तक का सबसे चतुर आइडिया दिखा मैंने.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘अगर मैं रिक्रूटर होता तो बिना ऐसे रिज्यूमे देखे कहता इंटरव्यू के लिए बुलाओ नौकरी न भी मिले तो कम से कम इंटरव्यू रूम तक पहुंच गया.’

यह भी पढ़ें: Watch: शराब पीने की जल्दबाजी में कर दिया कांड, ग्रिल के अंदर अटक गई गर्दन, देखिए वायरल वीडियो

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन