लॉर्ड्स में भारत के सिर्फ 10 खिलाड़ी करेंगे बैटिंग! टीम इंडिया के लिए मुसीबत बना ICC का ये नियम


भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत शामिल थे, लेकिन दूसरे दिन ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाले हुए हैं. दरअसल मैच के पहले दिन पंत को उंगली में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब सवाल है कि टीम इंडिया जब बैटिंग करने आएगी तो पंत खुद बैटिंग करने आएंगे या फिर उनके सब्स्टिट्यूट के तौर पर आए ध्रुव जुरेल को बैटिंग की अनुमति मिलेगी.

भारत के सिर्फ 10 खिलाड़ी करेंगे बैटिंग

BCCI ने हाल ही में अपडेट दिया था कि ऋषभ पंत चोट के कारण लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली हुई है. अब सवाल है कि यदि ऋषभ पंत चोट के कारण पूरे मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह बैटिंग कौन करेगा?

ICC का नियम कहता है कि बीच मैच में सब्स्टिट्यूट के तौर पर आया कोई खिलाड़ी मैच में फील्डिंग, विकेटकीपिंग तो कर सकता है लेकिन वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता है. ऐसे में पंत लॉर्ड्स टेस्ट में समय रहते वापस नहीं आ पाते हैं तो ध्रुव जुरेल को उनकी जगह बैटिंग का अवसर नहीं दिया जाएगा. इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न होती है तो भारतीय टीम 11 नहीं बल्कि 10 बल्लेबाजों के साथ खेलेगी.

ऋषभ पंत को कैसे आई चोट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत बहुत शानदार फॉर्म में दिखे हैं. वो अब तक 4 पारियों में 342 रन बना चुके हैं. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को पकड़ते समय ऋषभ पंत की उंगली में चोट आई थी. इसी चोट के कारण उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह को मिली चेतावनी, फिर भारतीय पेसर ने जो किया; जानकर दंग रह जाएंगे, देखें वीडियो

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन