‘मैं बॉर्डर तोड़कर भारत में घुस जाऊंगा और हिंदुओं को…’, बांग्लादेशी की हेट स्पीच वायरल


भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हिंदुओं को मारने की बात कर रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है, जिसमें शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे वह हिंदुओं के लिए जहर उगल रहा है. उसने कहा, “अगर भारत में किसी भी मुस्लिम शख्स को परेशान किया गया या फिर मस्जिदें तोड़ी गई तो मैं बॉर्डर तोड़कर भारत में घुस जाऊंगा और हिंदुओं का कत्लेआम कर दूंगा.”

बांग्लादेशी युवक के जहरीली बयानबाजी पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में युवक की बेइज्जती करते हुए लिखा कि  भाई, रुक जा नहीं तो नस फट जाएगी. ओए सिंगल बैटरी कोई एक झप्पड़ लगा दें तो बिखर जाएगा और बातें तू औकात से ऊपर की कर रहा है. एक अन्य शख्स ने लिखा कि दूसरों के मामले में टांग नहीं आड़ना चाहिए बेहतर को अपनी स्थिति पर ध्यान दें.

62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका वीडियो
वीडियो को 9 जुलाई 2025 के दिन पोस्ट किया गया था, जिसे अभी तक 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा 2 हजार ले ऊपर लोगों ने वीडियो पर लाइक भी किया है. इससे साफ पता चलता है कि वीडियो के प्रति लोगों की गुस्सा फूट-फूटकर बाहर निकला है. हालांकि, इस तरह के वीडियो की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है. बांग्लादेश में शेख हसीना के जाने के बाद हिंदुओं पर काफी अत्याचार और प्रताड़ित किया गया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बस पर बड़ा हमला, पहचान पूछकर 9 लोगों को गोलियों से भूना



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन