सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और पेट का चैन छीन लिया है. ये वीडियो एक रेस्टोरेंट का है जहां एक लड़की टेबल पर बैठी आराम से बर्गर खा रही है. मगर अगले ही पल जो उसने किया, उसे देखकर हजारों लोग अब तक उल्टी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि लड़की की टेबल पर एक जिंदा कॉकरोच रेंगता हुआ आता है. कुछ सेकेंड के लिए लग रहा था कि अब लड़की चीख मारेगी या उसे झटक देगी, लेकिन उसने जो किया वो हिला देने वाला था. वीडियो देखकर आपका माथा सन्न रह जाएगा.
बर्गर में कोकरॉच दबाकर खा गई लड़की
दरअसल, वायरल वीडियो में एक लड़की एक बर्गर आउटलेट पर बैठी बर्गर खा रही है. तभी उसकी टेबल पर एक कोकरॉच आता है. जी हां, वही कोकरॉच जिसे देखकर लजडकियों की चीखें निकल जाती है. लेकिन यह लड़की कॉकरोच को उठाती है और सीधा अपने बर्गर के बीच रखकर उसे ऐसे खा जाती है जैसे वो बर्गर का एक्स्ट्रा टॉपिंग हो. कोई घिन, कोई डर, कोई रिएक्शन नहीं. बस ठंडी मुस्कान और कैमरे की ओर देखते हुए चबा-चबाकर बर्गर खत्म करती है. ये वीडियो किसी स्टंट का हिस्सा था या अजीब शौक का नमूना इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इंटरनेट पर ये क्लिप आग की तरह फैल चुकी है और लोगों की भूख गायब हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
घिन्ना गए यूजर्स, बोले अब से रील देखना बंद
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी उग्र है. कोई इसे ‘मेंटल इल्लनेस का लेवल-100’ बता रहा है तो कोई लिख रहा है “अब रेस्टोरेंट का खाना ऑनलाइन ही देखना है, खाना नहीं है.” वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि इस तरह की हरकतें सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट हैं जिनका मकसद लोगों को उकसाना और व्यूज बटोरना है. इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया की बेहिसाब आजादी और वायरल फेम की भूख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या अब अश्लीलता के बाद बारी घिनौनेपन की है? क्या रचनात्मकता के नाम पर अब कॉकरोच भी मिक्सिंग में आएंगे? कुछ यूजर्स ने तो रील ना देखने तक की कसमें खा लीं.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता