धोनी संग टीम बनाकर यह काम करना चाहते हैं सूर्या, टी20 कप्तान की ये कैसी इच्छा? यहां जानें


विंबलडन 2025 का मुकाबला देखने के लिए इस साल कई भारतीय क्रिकेटर्स पहुंचे थे. हाल ही में इस लिस्ट में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए. सूर्या ने इस दौरान टेनिस के प्रति अपने प्यार और फेवरेट खिलाड़ी के बारे में बताया. सूर्या ने इस दौरान एमएस धोनी के साथ टेनिस में डबल्स की टीम बनाने की इच्छा जताई. सूर्या ने धोनी को अपना टेनिस डबल्स का पार्टनर चुना.

धोनी में स्पीड है, दम है- सूर्या

सूर्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए धोनी का नाम लिया, जब उनके पूछा गया कि वो किस क्रिकेटर को डबल्स पार्टनर के लिए चुनेंगे. सूर्या ने कहा, “धोनी में स्पीड है, दम है और सबसे जरूरी – उनका दिमाग बहुत तेज चलता है. वो मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं, और हाल ही में जब भी उन्हें क्रिकेट से फुर्सत मिलती है, मैं उन्हें टेनिस खेलते हुए देखता हूं, तो हां, बिना किसी संकोच के वो धोनी ही होंगे.”

पहली बार विंबलडन देखने पहुंचे थे सूर्या

सूर्या पहली बार विंबलडन देखने पहुंचे थे. सूर्या ने कहा, “यह मेरा यहां पर पहली बार है और मैं चाहता था सबकुछ सही रहे. ईमानदारी से कहूं, मेरी वाइफ मेरा बहुत अच्छा ख्याल रखती है. वह पिछले तीन या चार दिनों से मेरे साथ है, मुझे इस अद्भुत टूर्नामेंट के लिए क्या पहनना है, यह तय करने में मदद कर रही है. इतने सारे लोग आए हैं, मैं भी उनमें से एक हूं, बस वही अनुभव करने आया हूं जो वे लोग कर रहे हैं.”

नोवाक जोकोविच हैं सूर्या के फेवरेट खिलाड़ी

सूर्या ने बताया कि वो नोवाक जोकोविच को ही देखने आए हैं. सूर्या ने बताया कि पुराने खिलाड़ियों में उन्हें रोजर फेडरर और पीट सैमप्रास थे. लेकिन उनके ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी जोकोविच ही हैं. वहीं इस समय उन्हें कार्लोस अल्कराज काफी पसंद हैं.

यह भी पढ़ें- राधिका यादव की हत्या से नीरज चोपड़ा को लगा धक्का, इमोशनल रिएक्शन से हर कोई हैरान; जानें क्या कहा

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन