ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारतीय रुपये ने खोई 3 दिन की मजबूती, जानें टूटकर कितना हुआ कमजोर

ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारतीय रुपये ने खोई 3 दिन की मजबूती, जानें टूटकर कितना हुआ कमजोर


Dollar vs Rupee: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगातार नए टैरिफ के ऐलान और व्यापारिक साझीदार देशों के खिलाफ दी जा रही नई धमकियों के बीच पिछले तीन दिनों से मजबूती से खड़ा भारतीय रुपया हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को टूट गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर शुरुआती कारोबार में 85.85 पर आ गया.

नए टैरिफ के बीच कमजोर पड़ा रुपया

मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान रुपये में 0.36 प्रतिशत की गिरावट आयी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने एनबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटव्यू के दौरान कहा कि उनका विचार 15 से 20 प्रतिशत तक ब्लैंकेट टैरिफ लगाने का है.  इसके साथ ही, ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत नए टैरिफ लगाने के बाद अब कनाडा के ऊपर 35 प्रतिशत नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कनाडा ने इस पर किसी तरह का जवाब एक्शन लिया तो फिर उसके ऊपर और ज्यादा ऊंची टैरिफ की दरें लगाई जाएंगी.

बाजार के जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से कनाडा पर थोपे गए नए टैरिफ के बाद से ही रुपये के कमजोर होने की उम्मीद थी. इसके साथ ही, एशियन इक्विटीज और फॉरेक्स में अभी कोई एक्शन नहीं देखा जा रहा है.

पिछले दिन तीनों से मजबूत रुपया

इससे पहले इंटरबैंकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज मार्केट रुपया गुरुवार को 3 पैसे चढ़कर 85.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि भारत-अमेरिका के बीच शीघ्र ही किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद के बीच रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुआ था. गुरुवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.62 पर मजबूती के साथ खुला.

दिन में 85.70 से 85.53 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 85.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.73 पर स्थिर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें: सोना आज सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 11 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन