गुरुग्राम में गड्ढे में समाया शराब से भरा ट्रक, लोगों ने पूछा- भाई कौन सी ब्रांड थी?

गुरुग्राम में गड्ढे में समाया शराब से भरा ट्रक, लोगों ने पूछा- भाई कौन सी ब्रांड थी?


हाल ही के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. लेकिन गुरुग्राम में हालात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गए. तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया और कई जगहों पर सड़कें धंस गईं. इस दौरान कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा खासतौर पर भारी वाहनों के लिए ज्यादा मुश्किलें हुईं. बारिश के चलते  गुरुग्राम की पेरिफेरल रोड भी धंस गई.

जिसके चलते हादसा देखने को मिला. सड़क पर जा रहा एक ट्रक इस रोड़ में गिर गया. ट्रक में शराब की बोतलें भरी हुई थी. ट्रक के सड़क पर गिरने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग पूछ रहे हैं भाई कौन से ब्रांड की शराब थी. तो वही कुछ लोग और तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

सड़क में धंस गया शराब से भरा ट्रक

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने एक तरफ जहां मौसम सुहाना किया है. वहीं दूसरी तरफ हालात भी बिगाड़े हैं. हरियाणा की बात करें तो बीते दिन गुरुग्राम में जमकर बारिश हुई. नतीजा ये हुआ कि कई इलाकों में जलभराव और सड़कें टूटने की घटनाएं सामने आईं. पेरिफेरल रोड पर भी भारी बारिश के चलते सड़क धंस गई. 

यह भी पढ़ें: विदेशी महिला ने दिखाई ताजमहल की बदसूरती, वीडियो देख आपको भी आएगा गुस्सा

इसी दौरान एक ट्रक वहां से गुजर रहा था जो सीधे उस गड्ढे में फंस गया. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी. ट्रक में बीयर की बोतलें लदी थीं और ड्राइवर उसे गोदाम की ओर लेकर जा रहा था. घटना के बाद बीयर की बोतलें गड्ढे में इधर उधर बिखरी नजर आई. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

यह भी पढ़ें: स्केटिंग की हवाबाजी बन गई मौत का ट्रेलर, हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक से टकराया शख्स- देखें खौफनाक वीडियो

लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जब शराब की बोतलों से लगा हुआ ट्रक सड़क रखने के कारण गड्ढे में गिर गया. तो वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो को @khurpenchh नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे हजारों बार देखा जा चुका है.  इस पर लोगों ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी किये.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘भाई कौन सी ब्रांड की थी.’ तो एक यूजर ने लिखा ‘गलत बात है सरकार आम आदमी के लिए बीयर की व्यवस्था कर रही है और आप सरकार की बुराई कर रहे हैं.’ एक और यूजर न कमेंट किया ‘ज़मीन धंसी है. ज़मीन धंसेगी तो कोई भी क्वालिटी की सड़क हो टूटेगी ही.’ 

यह भी पढ़ें: भगवान भरोसे सरकार…जनता ने कहा सिर्फ 3 घंटे आती है बिजली, मंत्री जी बोले- ‘जय श्री राम’, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन