Watch: रैट होल माइनिंग का ये वीडियो देख सहम गए केंद्रीय मंत्री, फेसबुक पर किया शेयर

Watch: रैट होल माइनिंग का ये वीडियो देख सहम गए केंद्रीय मंत्री, फेसबुक पर किया शेयर


Rat Hole Mining News: रैट होल माइनिंग कोयला निकालने का बहुत ही असुरक्षित तरीका है. खासतौर पर झारखंड राज्यों में यह तरीका लंबे समय तक चलता रहा है. इस प्रक्रिया में जमीन में बहुत ही पतली और गहरी सुरंगें खोदी जाती हैं, जिनसे मजदूर रेंगते हुए नीचे जाते हैं और कोयला निकालते हैं. रैट माइनिंग का एक वीडियो केंद्रीय मंत्री किरने रिजिजू ने फेसबुक पर शेयर किया है.

रैट माइनिंग में बड़ी मशीनों की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह गरीब मजदूरों के लिए रोजगार का आसान जरिया बन जाता ह,. लेकिन इस प्रक्रिया में जिंदगी का बहुत बड़ा जोखिम जुड़ा होता है. न तो सुरंग पक्की होती हैं, ना ही अंदर हवा और रोशनी की कोई व्यवस्था होती है. कई बार ये सुरंगें अंदर से ढह जाती हैं और मजदूर उसमें फंस जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर लिखा है, ”रैट-होल माइनिंग अत्यंत खतरनाक है. इस हद तक कीमती जीवन को जोखिम में न डालें.” रिजिजू की इस बात से साफ है कि वह भी वीडियो देखकर सहम गए हैं कि मजदूर कैसे एक गहरी सुरंग से कोयला निकाल रहे हैं.

2018 में रैट होल माइन में हुई थी दुर्घटना

साल 2018 में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, जब मेघालय के एक रैट होल माइन में 15 मजदूर फंस गए थे. यह घटना देशभर में चर्चा का विषय बन गई थी. इसके बाद 2014 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इस पर रोक लगा दी थी, क्योंकि यह तरीका न तो सुरक्षित है, न ही पर्यावरण के लिए ठीक. फिर भी कई इलाकों में चोरी-छिपे रैट होल माइनिंग जारी है. मजदूरों की फंसने की घटना अक्सर मानसून में देखी जाती है.

सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इन खतरनाक तरीकों पर पूरी तरह रोक लगाएं और मजदूरों के लिए सुरक्षित और बेहतर खनन व्यवस्था लागू करें. साथ ही आम जनता को भी इसके खतरों के बारे में जागरूक करना जरूरी है. रैट होल माइनिंग सिर्फ एक तरीका नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है, जो मजदूरों की जान और सम्मान से जुड़ी है.

ये भी पढ़ें-

Watch: कुत्ते पर तेंदुए के हमले का वायरल वीडियो, रात में चुपके से मारा झपट्टा, घटना का वीडियो वायरल

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन