स्केटिंग की हवाबाजी बन गई मौत का ट्रेलर, हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक से टकराया शख्स- देखें वीडियो

स्केटिंग की हवाबाजी बन गई मौत का ट्रेलर, हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक से टकराया शख्स- देखें वीडियो


सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को दहला कर रख दिया है. यह क्लिप सड़क पर मस्ती करने के उस जुनून की है जो चंद सेकंड में जिंदगी और मौत के बीच झूलता नजर आता है. वीडियो में एक शख्स हाईवे पर तेज रफ्तार में स्केटिंग करते हुए दिखाई देता है. पहिए वाले जूतों में सवार ये शख्स कभी बैठकर, कभी झुककर तो कभी लहराकर स्केटिंग कर रहा है. वह ऐसा कर रहा था जैसे किसी फिल्म का स्टंट सीन चल रहा हो. मगर ये करतब कब मौत का ट्रेलर बन गया, किसी को भनक तक नहीं लगी.

स्केटिंग कर रहे शख्स का हुआ जोरदार एक्सीडेंट

वीडियो में अचानक एक पल आता है जब स्केटिंग कर रहा शख्स सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा जाता है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि स्केटिंग शूज उसके पैरों से अलग होकर दूर जा गिरते हैं. और इससे भी ज्यादा डरावनी बात ये कि बाइक का अगला पहिया सीधे उसकी गर्दन पर चढ़ जाता है. यह मंजर इतना भयावह है कि देखने वालों की रूह कांप गई. टक्कर के बाद शख्स हवा में उछलता है और सड़क किनारे जा गिरता है. बाइक सवार भी जोर की टक्कर के बाद संतुलन खोकर कई फीट दूर जा गिरता है.


रील और लाइक्स के चक्कर में जान की कीमत खोते जा रहे लोग?

इस हादसे में स्केटिंग करने वाला शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है. हालांकि वीडियो वहीं रुक जाता है और इसके बाद की हालत का कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है. लोग इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर चिंता जता रहे हैं और सड़क पर इस तरह के स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या रील्स और लाइक्स की दौड़ में लोग अपनी जान की कीमत भूलते जा रहे हैं. सार्वजनिक सड़कों को स्टंट का मैदान समझने की यह मानसिकता न केवल खुद के लिए खतरा बनती है बल्कि दूसरों को भी मौत के मुहाने पर ला खड़ा करती है.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता

यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

वीडियो को razz_gupta_1679 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ऐसे लोगों के साथ यही होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा….मूर्ख को ना अपनी जान की परवाह और ना दूसरों की जान की कीमत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दिमाग का मरीज लगता है बेचारा, अब शरीर से भी गया.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन