लॉर्ड्स में भारत की अग्नि परीक्षा, पहली बार खेल रहे ये खिलाड़ी, चौंका देंगे इन प्लेयर्स के नाम


Ind vs Eng Lord’s Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के आइकॉनिक स्टेडियम लॉर्ड्स पर तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारत ने इस मैदान पर अब तक केवल चार बार जीत हासिल की है. भारत ने इस मैदान पर पहली जीत साल 1983 में हासिल की थी, जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा भारत तीन बार इंग्लैंड के सीरीज के दौरान जीत चुका है. अब टीम इंडिया तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का तीसरा टेस्ट इस मैदान पर खेल रही है. वहीं भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट खेलने उतरे हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है.

लॉर्ड्स में पहली बार उतरे भारतीय खिलाड़ी

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की प्लेइंग इलेवन में से आधे से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस स्टेडियम में पहली बारी खेल रहे हैं. क्रिकेटिंग करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए मायने रखता है. लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप खेल रहे हैं. किसी भी क्रिकेटर के लिए इस ग्राउंड पर खेलना गर्व की बात है.

भारत ने 2021 में जीता लॉर्ड्स

भारत ने इस मैदान पर पिछला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था, इस टीम का हिस्सा मौजूदा समय में खेलने वाले पांच खिलाड़ी थे. भारत ने 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में वो टेस्ट मैच जीता था, उस वक्त मौजूदा टीम के खिलाड़ियों में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 19 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें भारत ने केवल तीन सीरीज जीती हैं, वहीं इंग्लैंड ने 12 बार भारत को हराया है. बाकी चार सीरीज दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहीं.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स की हरी पिच पर गेंदबाजी में कांटे की टक्कर, भारत-इंग्लैंड के पेसर्स में कौन पड़ेगा भारी? जानिए अब तक के आंकड़े



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन