लेटेस्ट रेंकिंग में फिसला भारत, आठ साल में सबसे निचले पायदान पर; पाकिस्तान का और भी बुरा हाल


क्रिकेट में भारत विश्व की टॉप टीमों में से एक है, लेकिन फुटबॉल रैंकिंग (FIFA Football Rankings) में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है. फीफा ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें भारत 133वें पायदान पर खिसक गया है, जो भारतीय फुटबॉल टीम की पिछले 8 सालों में सबसे खराब रैंकिंग है. इससे पहले भारतीय टीम 2017-2017 सत्र में 130वें पायदान से नीचे आई थी. रैंकिंग में इस नुकसान का एक मुख्य कारण यह है कि भारत ने साल 2025 में एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

भारतीय फुटबॉल टीम पहले 127वें स्थान पर थी, लेकिन अब उसे 2025 में खराब प्रदर्शन का खामिजाया भुगतना पड़ा है. टीम इंडिया 7 स्थान नीचे फिसल कर 133वें स्थान पर चली गई है. बता दें कि भारत ने साल 2025 में अब तक कुल 4 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से उसे तीन बार हार मिली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. यह भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि ये चारों मैच भारत ने खुद से निचली रैंकिंग वाली टीमों के साथ खेले.

भारतीय टीम पर सबसे ज्यादा सवाल तब उठे जब टीम इंडिया का बांग्लादेश के साथ मैच ड्रॉ रहा था. उस मुकाबले में भारत एक भी गोल नहीं दाग पाया था. इस वजह से टीम की फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे. भारतीय टीम ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग साल 1996 में हासिल की थी, जब वो 94वें स्थान पर पहुंची थी.

पाकिस्तान का और भी बुरा हाल

फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 133वें स्थान पर है, लेकिन उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान का और भी बुरा हाल है. पाकिस्तान रैंकिंग के टॉप-200 में भी नहीं है. पाक टीम ताजा रैंकिंग में तीन स्थान नीचे खिसक कर 201वेंस थान पर चली गई है. वहीं भारत का एक और अन्य पड़ोसी देश बांग्लादेश अभी 184वें पायदान पर है.

यह भी पढ़ें:

क्रिकेटर यश दयाल ने यौन उत्पीड़न मामले में हाईकोर्ट का रुख किया, एफआईआर रद्द करने की लगाई गुहार

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन