लाइक्स आर व्यूज के लिए अगर आपने पागलपन की कोई सीमा देखी है तो आज वो क्रॉस हो चुकी है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और गुस्से में सिर भी पकड़ लेंगे. रील और लाइक्स के नशे में एक युवक ने ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि “अब सच में रील संस्कृति मानसिक बीमारी बन चुकी है.” वीडियो में युवक अपनी बाइक का इंजन ऑयल पीते हुए नजर आता है और वो भी इतने इत्मीनान से जैसे वो कोई आम सा जूस पी रहा हो.
शख्स ने पिया बाइक का इंजन ऑयल
वीडियो की शुरुआत में युवक बाइक का इंजन खोलता है. फिर वह नीचे बैठकर सीधे उस जगह मुंह लगा देता है जहां से काले और गाढ़े इंजन ऑयल की धार गिर रही होती है. वह बहते हुए तेल को पीता है, घूंट भरता है और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराता भी है, मानो कोई महान कारनामा कर रहा हो. कुछ सेकंड बाद ही वीडियो में दिखता है कि वही युवक उल्टी करने लगता है. ऑयल उसके मुंह से बाहर आ रहा है और उसका चेहरा तकलीफ में तड़पता हुआ दिखाई देता है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कोई इसे “दिमाग का दिवालियापन” कह रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि “क्या अब पागलपन ही टैलेंट बन गया है?”
जानलेवा है ऐसी हरकत
आपको बता दें कि इंजन ऑयल पीना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. इसमें मौजूद रसायन शरीर के अंगों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं और यह सीधे फेफड़ों और लीवर को प्रभावित कर सकता है. मगर ‘वायरल होने’ की लत ने अब जान की कीमत से भी ज्यादा ‘व्यूज और फॉलोअर्स’ को बना दिया है. ये घटना सोशल मीडिया की उस अंधी दौड़ को उजागर करती है, जिसमें रचनात्मकता नहीं, सनक बिक रही है. लोग यह भी भूल जा रहे हैं कि लाखों लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और ऐसे वीडियो से दूसरों को भी गलत प्रेरणा मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को mkvibes87 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अरे मर जाएगा पागल आदमी. एक और यूजर ने लिखा…भाई मरना ही है तो कुछ अच्छा सा खाकर मर, ये क्या बेवकूफी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे भाई, पुनीत सुपरस्टार अब भी 1000 गुना तुझसे आगे चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल