पाकिस्तान के पाले आतंकी अब उन्हें ही तबाह करने पर उतर आए तो पड़ोसी मुल्क के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर इसके पीछे भारत की साजिश बता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत अब प्रॉक्सी के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ प्लानिंग कर रहा है. आसिम मुनीर ने एक बार दोहराया कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर हुआ था, जिसके बाद जंग समाप्त हुआ.
दोगुनी ताकत लगा रहा है भारत- आसिम मुनीर
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में 271वें कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पहलगाम घटना के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ फितना-अल–खवारिज और फितना-अल-हिंदुस्तान संगठनों के माध्यमों से अपनी दोगुनी ताकत लगा रहा है.
पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान की सरकार ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन को फितना-अल–खवारिज नाम दिया था. वहीं मई 2025 में शहबाज सरकार ने बलूचिस्तान के सभी आतंकवादी संगठनों को फितना-अल-हिंदुस्तान नाम दिया था. पाकिस्तान ने इन सभी संगठनों को आतंकवादी हमलों के दोषी के रूप में चिह्नित किया है.
व्यर्थ नहीं जाएगा हमारा खून- मुनीर
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक आसिम मुनीर ने कहा, “हमारे शहीदों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा. पाकिस्तान के लोगों की सुरक्षा हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च प्राथमिकता है.” इस दौरान उन्होंने ईरान, तुर्किए, अजरबैजान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की हालिया दौरों का जिक्र किया जहां के शहबाज शरीफ के साथ गए थे.
NSA अजित डोभाल पर लगाए फर्जी आरोप
भारतीय सेना ने पिछले हफ्ते कहा था कि चीन ने पाकिस्तान को एक लाइव लैब की तरह इस्तेमाल किया. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान इसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि भारत तीसरे पक्ष को गलत तरीके से पेश कर रहा है ताकि वह उससे लाभ कमा सके. एक दिन पहले इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पर पाकिस्तान में आतंकवाद का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था.
आसिम मुनीर का बयान ऐसे समय में आया है जब बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने पाकिस्तान के कुल 17 जगहों पर हमले किए. इसमें कई सरकारी आवासों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.
ये भी पढ़ें : BLA ने बनाया ऐसा प्लान, हिल जाएगा पाकिस्तान! बलूचिस्तान में 17 सैन्य ठिकानों पर हमले, मुनीर की बढ़ी टेंशन