भगवान भरोसे सरकार…जनता ने कहा सिर्फ 3 घंटे आती है बिजली, मंत्री जी बोले- ‘जय श्री राम’

भगवान भरोसे सरकार…जनता ने कहा सिर्फ 3 घंटे आती है बिजली, मंत्री जी बोले- ‘जय श्री राम’


सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तूफान मचा दिया है जिसमें उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री आम जनता के बीच पहुंचते हैं. वीडियो की शुरुआत में लोग बड़ी उम्मीदों के साथ मंत्री जी का स्वागत करते नजर आते हैं. फूल मालाएं, नारे और हाथों में उम्मीदों की चिंगारी लिए लोग मंत्री के आस-पास जुट जाते हैं. लेकिन चंद सेकंड में ही इस ‘राजकीय मुलाकात’ का रंग बदल जाता है, जब भीड़ स्वागत से हटकर अपनी असल तकलीफ कहने लगती है. वीडियो देखकर आपको भी हैरानी होगी, कि किस तरह से आम जनता की परेशानियों को इग्नोर कर दिया जाता है.

बिजली की शिकायत पर मंत्री जी लगाने लगे नारे

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक-एक कर लोग बोलना शुरू करते हैं. कोई कहता है, “मंत्री जी, 24 घंटे बिजली का वादा किया था, लेकिन हकीकत में 3 घंटे भी नहीं मिल रही.” कोई जोड़ता है, “पूरा व्यापारी वर्ग परेशान हो गया है, कुछ कीजिए.” चेहरे पर दुख, आवाज में शिकायत और दिल में झुलसती गर्मी साफ झलकती है. मगर इस पूरी फरियाद के बीच मंत्री जी का रवैया ऐसा रहा मानो उन्होंने कुछ सुना ही नहीं. लोग बोलते रहे, मंत्री जी चुप रहे. लेकिन जब शिकायतें थमने का नाम नहीं लेतीं, तो बिजली की बातों के बीच अचानक मंत्री जी का मूड बदलता है. वो एकाएक जोर-जोर से “जय श्री राम” के नारे लगाने लगते हैं. जनता चौंकती है, लेकिन फिर कुछ पल में वही भी नारे लगाने लगती है. शायद आदत है, शायद दबाव या शायद बस उम्मीद की आखिरी लौ बचाने की एक कोशिश.

कार में बैठ रवाना हुए मंत्री जी

यह दृश्य इतना प्रतीकात्मक है कि शब्द कम पड़ जाएं. लोग बिजली की कमी का रोना रो रहे हैं और उन्हें जवाब में मिल रहा है धार्मिक नारों का शोर. कुछ ही देर में मंत्री जी कार में बैठते हैं, हाथ हिलाते हैं और वहां से निकल जाते हैं. पीछे रह जाती है वही अधूरी उम्मीद, अधूरी बिजली और नारे लगाने की थकान. वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो एडिटेड हो सकता है तो वहीं कुछ इसे प्रशासन का निकम्मापन बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…3 घंटे बिजली देकर 24 घंटे का धार्मिक पैकेज थोप दिया गया है. एक और यूजर ने लिखा…जनता इस रवैये को डिजर्व करती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मंत्री जी की कोई गलती नहीं है, चुनकर आप ही ने भेजा है उन्हें.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन