सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में बाढ़ से मची तबाही का भयानक मंजर देखा जा सकता है. वीडियो में एक पूरा का पूरा घर रफ्तार से बहती नदी में तिनके की तरह बहता नजर आता है. ये दृश्य इतना चौंकाने वाला है कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. वीडियो बाढ़ में किनारे खड़े लोगों ने बनाया है. प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं रियो रुडोसो नदी के किनारे बसे लोगों को घर खाली करने को कहा गया है.
पानी में तैरने लगा लाखों रुपये का मकान
बताया जा रहा है कि ये घटना रियो रुडोसो नदी के किनारे की है, जहां हाल ही में आई जबरदस्त बाढ़ ने दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचाया है. लेकिन जो घर वीडियो में दिख रहा है, वह पूरी तरह से पानी में बह गया. नदी की तेज धार ने जैसे इस लाखों रुपये की संपत्ति को एक झटके में निगल लिया. वीडियो में साफ दिखता है कि बड़ा और भारी भरकम घर नदी के साथ बहता जा रहा है, जैसे उसका जमीन से कोई रिश्ता ही नहीं रहा. इस घटना में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन भयावह बाढ़ के चलते तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
BREAKING 🚨 MASSIVE flooding is now currently unfolding in Ruidoso, New Mexico. It is sweeping structures away in seconds
Please pray for them 🙏
— MAGA Voice (@MAGAVoice) July 9, 2025
अमेरिका में बाढ़ से बेकाबू हुए हालात
इस क्षेत्र में हाल के दिनों में मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. रियो रुडोसो में आई बाढ़ का सबसे बुरा असर उन्हीं इलाकों पर पड़ा है जो नदी के पास बसे थे. लोगों को मजबूरन अपना सब कुछ छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है. कई परिवार बेघर हो चुके हैं और सरकारी राहत की कोशिशें जारी हैं. वीडियो में लोग किनारे खड़े होकर यह मंजर देख रहे हैं. कोई फोन से रिकॉर्ड कर रहा है, तो कोई सिर थामकर खड़ा है. सबके चेहरे पर हैरानी और डर साफ झलक रहा है. इतने बड़े मकान को ऐसे बहते देखना किसी खौफनाक फिल्म का हिस्सा जैसा लगता है.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को @MAGAVoice नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो तो लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बाप रे इतना बड़ा घर बह गया, पानी का लेवल क्या होगा. एक और यूजर ने लिखा…विकसित देश ही बाढ़ में बह रहे हैं तो विकासशील का क्या होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या ही चल रहा है दुनिया में.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता