सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है जिसमें पाकिस्तान के एक पुलिस स्टेशन का नजारा किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं लग रहा. आमतौर पर पुलिस थाने में गंभीर माहौल और फाइलों की खड़खड़ाहट होती है, लेकिन यहां तो मामला उल्टा हो गया. फरियादी और पुलिस कॉन्स्टेबल ऐसे भिड़े जैसे कोई “टेकन थ्री” गेम का लेवल चल रहा हो. पंच, धक्का, पटकना और खींचतान. सब कुछ एकदम लाइव एक्शन मोड में. इस वीडियो ने हर तरफ सनसनी मचा दी है और लोग कह रहे हैं “भाई, ये पुलिस स्टेशन है या अखाड़ा?”
फरियादी और पुलिस में हुई जबरदस्त फाइट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक फरियादी, जो अपनी शिकायत दर्ज कराने आया था और वहां मौजूद एक पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच तीखी बहस होती है. बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों आपे से बाहर हो जाते हैं. बताया जा रहा है कि पहले हल्की-फुल्की तू-तू मैं-मैं हुई, फिर अचानक दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े. पल भर में पुलिस स्टेशन की मेजें, कुर्सियां और दीवारें, सब इस लाइव फाइट के गवाह बन जाते हैं. कभी फरियादी पुलिस वाले को उठाकर जमीन पर पटकता है, तो कभी पुलिस वाला उसे दीवार से चिपकाकर धक्का देता है. मारपीट इतनी जबरदस्त होती है कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं. कुछ तो मोबाइल कैमरे लेकर शूट करने लगते हैं, जिससे ये पूरा तमाशा सोशल मीडिया पर पहुंच गया है.
Kalesh b/w Pakistan Police Constable and a Citizen Who wanted to Register a Case, Pakistan
pic.twitter.com/HfwpGQIdbd
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 9, 2025
शिकायत को लेकर शुरू हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि फरियादी कई बार थाने का चक्कर काट चुका था, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. इसी बात से नाराज होकर उसने बहस शुरू की, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….मारो और मारो, खत्म कर दो एक दूसरे को. एक और यूजर ने लिखा…काफी कमजोर पुलिस लग रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पुलिस वालों को कुटता देख सुकून क्यों मिलता है लोगों को, सोचने वाली बात है.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल