‘तन्वी द ग्रेट’ देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार, रिव्यू शेयर कर बोले- ‘रुला दिया’

‘तन्वी द ग्रेट’ देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार, रिव्यू शेयर कर बोले- ‘रुला दिया’


एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को फिल्म देख ली है और उन्होंने फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. अक्षय अनुपम खेर की फिल्म देखने के बाद इमोशनल हो गए हैं. एक्टर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी शानदार है और फिल्म ने उन्हें रुलाकर रख दिया.

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कंगना रनौत और अनिल कपूर जैसे सितारों के बाद अब अक्षय कुमार ने ‘तन्वी द ग्रेट’ की तारीफ की है. अक्षय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में लिखा कि ये फिल्म उनके दिल को छू गई. उन्होंने फिल्म को इमोशनल और इंस्पिरेशनल बताया.

Tanvi The Great First Review: 'तन्वी द ग्रेट' का फर्स्ट रिव्यू आउट, फिल्म देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'रुला दिया

‘मुझे इमोशनल कर दिया’
अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘तन्वी द ग्रेट देखने में थोड़ी देर हुई, लेकिन खुशी है कि मैंने ये फिल्म देखी. तन्वी द ग्रेट एक ऐसी कहानी है, जिसने मुझे इमोशनल कर दिया और मैं तन्वी के लिए दिल से दुआ करता हूं. मेरे दोस्त अनुपम खेर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार है.’

शाहरुख खान भी की थी तारीफ
इससे पहले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था- ‘मेरे दोस्त अनुपम खेर रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते. तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर शानदार है. इस सफर के लिए शुभकामनाएं.’

‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

  • ‘तन्वी द ग्रेट’ अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
  • इस फिल्म के साथ लीड एक्ट्रेस शुभांगी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर का स्पेशल रोल भी है.
  • जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.
  • रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑटिज्म से जूझते हुए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है.

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन