दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भले ही अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस ना कर पाई हो, लेकिन उनके डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को दीवाना बना दिया है. दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खुशी का वीडियो
खुशी कपूर अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. जहां हर दिन वो अपने तस्वीरें और वीडियोज फैंस साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में खुशी एक इंग्लिश गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जिसे देख हर कोई उनकी मूव्स का दीवाना बन बैठा है.
खुशी के डांस के दीवाने हुए यूजर्स
खुशी कपूर इस वीडियो में ब्राउन कलर के क्रॉप टॉप के साथ लाइट शेड का ट्राउजर पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए खुशी ने लिखा कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी रील ट्रेंड करूंगी, बस फन के लिए..’ एक्ट्रेस की इस वीडियो को अब यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आई थीं खुशी कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो खुशी कपूर आखिरी बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आई थी. इससे पहले उन्होंने ‘लवयापा’ और ‘द आर्चीज’ में काम किया था. लेकिन किसी भी फिल्म में वो अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई.
बताते चलें कि खुशी कपूर फिल्ममेकर बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उनकी बड़ी बहन हैं. जाह्नवी भी अपने डांस के जरिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीर हती हैं.
ये भी पढ़ें –
‘मैं महाराष्ट्र की मुल्गी हूं..’, शिल्पा शेट्टी ने मराठी भाषा विवाद पर कही चौंकाने वाली बात, जानिए क्या बोलीं