झगड़ा बन गया काल…बीवी से तंग आकर पति ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, डरा रहा वीडियो

झगड़ा बन गया काल…बीवी से तंग आकर पति ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, डरा रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है जो देर रात अपने घर की चौथी मंजिल से जानबूझकर छलांग लगा देता है. बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के कुछ ही मिनटों बाद की है. वीडियो को देखकर साफ महसूस होता है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोच-समझकर उठाया गया खौफनाक कदम था. वीडियो देखकर आपके भी दिल गुर्दे कांपने लगेंगे.

झगड़े के बाद पति ने चौथी मंजिल से लगा दी छलांग

पहले सीसीटीवी फुटेज में नजर आता है कि शख्स तेजी से रूफटॉप वाले कमरे से बाहर आता है. उसके पीछे उसकी पत्नी भी भागती हुई नजर आती है. लेकिन इससे पहले कि वो उसे रोक सके, शख्स बिना किसी हड़बड़ाहट के बालकनी की रेलिंग पार करता है और सीधे चौथी मंजिल से नीचे कूद जाता है. यह सब कुछ इतने अचानक होता है कि पत्नी की चीख तक वक्त पर नहीं पहुंच पाती. दूसरे कैमरे में यह दृश्य और भी भयावह हो जाता है. वीडियो में शख्स को मुख्य सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वो जमीन से टकराता है, वहां आसपास मौजूद लोग दौड़कर आते हैं. कुछ ही पलों में भीड़ लग जाती है. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. बताया जा रहा है कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

चीखती रोती रही पत्नी

वीडियो में पत्नी की चीखें दिल दहला देने वाली हैं. वह बार-बार चिल्ला रही है, रो रही है और बदहवासी में लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. मगर जो कदम उठाया गया था, वह वापस नहीं मुड़ सकता था. कहा जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रात को तीखी बहस हुई थी. तनाव इतना गहरा था कि पति ने गुस्से और टूटन में आकर आत्मघाती फैसला ले लिया. यह घटना न सिर्फ एक परिवार को तबाह कर गई, बल्कि सोशल मीडिया पर इसे देखने वाले हजारों लोग भी स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सोचो कितने कड़वे होंगे पत्नी के शब्द कि पति ने जान दे दी. एक और यूजर ने लिखा…मानसिक प्रताड़ित हो गया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दिनभर काम धंधे में दिमाग तपाने के बाद घर में अगर ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो जान देना कोई खास बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन