गुड़गांव बना ‘गुड़गोबर’, फ्लैट बने स्विमिंग पूल…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स

गुड़गांव बना ‘गुड़गोबर’, फ्लैट बने स्विमिंग पूल…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स


दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है, तो वहीं गुड़गांव की हालत तो मानो बाढ़ पीड़ित क्षेत्र जैसी हो चुकी है. कहीं कारें आधी से ज्यादा पानी में डूबी हैं, तो कहीं लोग अपने घरों में ही नाव जैसी हालत में फंसे हैं.

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें फ्लैट्स के अंदर पानी भर चुका है और लोग तैरते या बाल्टी से पानी निकालते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक एम्बुलेंस भी इस जलभराव की चपेट में आकर पानी में फंस गई.

गुड़गांव का हुआ गुड़गोबर, पूरा शहर बना झील

गुड़गांव की कई पॉश हाउसिंग सोसाइटीज के हाल ऐसे हैं जैसे किसी लग्जरी रिसॉर्ट में वॉटर राइड चल रही हो. जिन फ्लैट्स में कभी आलीशान लिविंग रूम होते थे, अब वहां पानी लहरें मार रहा है. पार्किंग की जगहें मिनी लेक बन चुकी हैं और कुछ जगहों पर तो पुल और अंडरपास तक डूब चुके हैं.

एक वीडियो में तो कार के ऊपर तक पानी भर चुका है और लोग छत से मोबाइल निकालकर ‘फ्लड ब्लॉगिंग’ कर रहे हैं. इसके अलावा वायरल वीडियो में लोग कार में से पानी भर भरकर सड़कों पर डाल रहे हैं. पॉर्श सोसाइटी के लोगों को अब नेचुरल स्विमिंग पूल वाला मजा मिल रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि 4 करोड़ के फ्लेट अब स्विमिंग पूल में तब्दील हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स ने नहीं छोड़ा मजे लेना

इस अराजक और चिंताजनक स्थिति के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना भी नहीं छोड़ा. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स और मजेदार रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. कोई गुड़गांव को “नया वेनिस” बता रहा है, तो कोई कह रहा है “घर नहीं लिया, स्विमिंग पूल सब्सक्रिप्शन ले लिया”.

एक यूजर ने लिखा, “DMRC अब बोट सर्विस शुरू कर दे” तो दूसरे ने चुटकी ली, “बाढ़ नहीं है भाई, ये तो मॉनसून स्पा है पानी के साथ फ्री मसाज भी मिलेगा”. तो वहीं कई लोगों ने कहा कि गुड़गांव का गुड़गोबर हो चुका है.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन