दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजधानी की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है, तो वहीं गुड़गांव की हालत तो मानो बाढ़ पीड़ित क्षेत्र जैसी हो चुकी है. कहीं कारें आधी से ज्यादा पानी में डूबी हैं, तो कहीं लोग अपने घरों में ही नाव जैसी हालत में फंसे हैं.
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें फ्लैट्स के अंदर पानी भर चुका है और लोग तैरते या बाल्टी से पानी निकालते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक एम्बुलेंस भी इस जलभराव की चपेट में आकर पानी में फंस गई.
सबसे ज्यादा रिवन्यु देने वाला जिला गुडगाँव
और बारिश के मौसम झील नजर आता है
सरकार जलभराव का समाधान ढूंढने में असफल रही है pic.twitter.com/4H9mzOnmsF
— ताई रामकली (@haryanvitai) July 10, 2025
गुड़गांव का हुआ गुड़गोबर, पूरा शहर बना झील
गुड़गांव की कई पॉश हाउसिंग सोसाइटीज के हाल ऐसे हैं जैसे किसी लग्जरी रिसॉर्ट में वॉटर राइड चल रही हो. जिन फ्लैट्स में कभी आलीशान लिविंग रूम होते थे, अब वहां पानी लहरें मार रहा है. पार्किंग की जगहें मिनी लेक बन चुकी हैं और कुछ जगहों पर तो पुल और अंडरपास तक डूब चुके हैं.
कुछ घंटों की बारिश में ही दिल्ली-गुड़गांव वेनिस बन गया… फर्क इतना कि वहाँ लोग सैर करते हैं, यहाँ लोग सड़कों पर फँसे हैं।
विकास ऐसा कि पानी भी रास्ता भूल जाए! #DelhiRains
pic.twitter.com/Kq7mIXn5L4
— Adv. Vijay Singh (@VijaySingh_law) July 10, 2025
एक वीडियो में तो कार के ऊपर तक पानी भर चुका है और लोग छत से मोबाइल निकालकर ‘फ्लड ब्लॉगिंग’ कर रहे हैं. इसके अलावा वायरल वीडियो में लोग कार में से पानी भर भरकर सड़कों पर डाल रहे हैं. पॉर्श सोसाइटी के लोगों को अब नेचुरल स्विमिंग पूल वाला मजा मिल रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि 4 करोड़ के फ्लेट अब स्विमिंग पूल में तब्दील हो चुके हैं.
गुड़गांव में सिस्टम ने पूरी तैयारी कर रखी थी,
लेकिन कुछ जलनखोर लोग बोतल में पानी भर-भरकर रोड पर डाल रहे हैं ताकि सरकार बदनाम हो जाए।सरकार को चाहिए की सबसे पहले एफआईआर कराकर इनको पकड़कर जेल में डाले ।#yethikkarkedikhao pic.twitter.com/NWOOinhay4
— खुरापात (@KHURAPATT) July 10, 2025
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स ने नहीं छोड़ा मजे लेना
इस अराजक और चिंताजनक स्थिति के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना भी नहीं छोड़ा. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स और मजेदार रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. कोई गुड़गांव को “नया वेनिस” बता रहा है, तो कोई कह रहा है “घर नहीं लिया, स्विमिंग पूल सब्सक्रिप्शन ले लिया”.
गुड़गांव वालो पानी की टंकी भर गई हैं कृपया मोटर बन्द कर दीजिये pic.twitter.com/8wmbakIxnQ
— ℂ𝔸 𝕍𝕚𝕡𝕚𝕟 𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 🇮🇳 (@Vipinguptaca) July 10, 2025
एक यूजर ने लिखा, “DMRC अब बोट सर्विस शुरू कर दे” तो दूसरे ने चुटकी ली, “बाढ़ नहीं है भाई, ये तो मॉनसून स्पा है पानी के साथ फ्री मसाज भी मिलेगा”. तो वहीं कई लोगों ने कहा कि गुड़गांव का गुड़गोबर हो चुका है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
गुड़गांव में बरसात लोगों के लिए आफत बनकर बरसती है…
गुड़गांव में आई बरसात से एक बार फिर सड़कें जलमग्न हो गईं, घरों में पानी घुस गया और पूरी रात बिजली गुल रही। प्रशासन की लापरवाही से शहरवासी त्रस्त हैं।
क्या यही है स्मार्ट सिटी का सपना ?#GurugramRains pic.twitter.com/t2S781o99X
— Capt Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) July 10, 2025