Bitcoin: दुनिया की सबसे फेमस और महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने तो इतिहास रच दिया है. इसकी कीमत बुधवार देर रात 112,000 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. इसने 111,988.90 डॉलर (95,88,993 रुपये) के रिकॉर्ड पीक लेवल को टच किया. पिछली बार 0.4 परसेंट की बढ़त के साथ यह 111,259 डॉलर तक पहुंचा था. इस साल की शुरुआत से बिटकॉइन की कीमतों में 18 परसेंट का उछाल आया है.
क्रिप्टो में निवेश करने की मची होड़
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेशनल कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर और सीईओ एंथनी पॉम्प्लियानो ने बुधवार को निवेशकों को लिखे एक पत्र में कहा, बिटकॉइन इकलौती ऐसी संपत्ति है, जिसका साइज बढ़ने के साथ-साथ जोखिम कम होता जाता है.
उन्होंने आगे कहा, जब बिटकॉइन का मार्केट कैप 100-200 बिलियन डॉलर था, तब कुछ ही निवेशक इसमें दांव लगा सकते थे. अब जब इसकी मार्केट वैल्यू और बढ़कर ट्रिलियन में पहुंच चुकी है, तो हर कोई इसमें निवेश करना चाह रहा है. इधर, अमेरिका में ट्रंप की सरकार की क्रिप्टो- फ्रेंडली पॉलिसीज ने भी डिजिटल एसेट्स में निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है और बिटकॉइन की कीमतों में आए इस उछाल के पीछे भी वजह ज्यादा से ज्यादा निवेशकों की इसमें बढ़ी दिलचस्पी है.
क्रिप्टो पर दांव लगा रहे बड़े निवेशक
बड़े-बड़े इंवेस्टर्स और संस्थान बिटकॉइन में ज्यादा से ज्यादा पैसा लगा रहे हैं. स्ट्रैटेजी इंक (नैस्डैक: MStr) और गेमस्टॉप कॉर्प (NYSE: GMM) ने भी बोर्ड की मंजूरी के साथ बिटकॉइन खरीदने की घोषणा की है. इससे बिटकॉइन पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. नए बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में भी लगातार निवेश हो रहा है, जिससे लोगों के लिए क्रिप्टो मार्केट में निवेश करना आसान हो गया है. जंग, टैरिफ और राजनीतिक अस्थिरता जैसी वैश्विक परिस्थितियों के बीच अब निवेशकों को सोने की तरह बिटकॉइन भी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प लगने लगा है.
नए कानून से और बढ़त की उम्मीद
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अमेरिकी सांसदों की ओर से जल्द ही एक नया कानून लाने की भी तैयारी है. 14 जुलाई से शुरू हो रहे क्रिप्टो वीक में डिजिटल एसेट रेगुलेशन से जुड़ा एक विधेयक पेश किया जा सकता है. इससे क्रिप्टो मार्केट को और ज्यादा वैधता और स्थिरता मिलने की उम्मीद है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि और भी ज्यादा निवेशक इसकी ओर आकर्षित होंगे.
ये भी पढ़ें:
इस ढाबे का सालाना टर्नओवर है 100 करोड़, हर महीने होती है 8 करोड़ की कमाई; दिन-रात लगी रहती है भीड़