लिंडा याकारिनो ने 2 साल बाद छोड़ा एलन मस्क का साथ, X के CEO पद से दिया इस्तीफा



<p style="text-align: justify;">एलन मस्क की कंपनी X (Twitter) को बड़ा झटका लगा है. कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने बुधवार (09 जुलाई, 2025) को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि 2 साल कंपनी के साथ काम करने के बाद अब वो इस पद को छोड़ रही हैं. लिंडा ने मस्क को कंपनी की पूरी जिम्मेदारी सौंपने और विश्वास जताने को लेकर शुक्रिया अदा किया. हालांकि उन्होंने कंपनी छोड़ने के कारणों का खुलासा नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">लिंडा ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे X की पूरी टीम पर गर्व है. हमने मिलकर ऐप में जो बदलाव किए हैं, वह किसी से कम नहीं है.’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने कैसे अपने ऐप में बदलाव करते हुए नई ऊंचाईयों को छुआ है. खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और अब जब X कंपनी AI के साथ एक नए बदलाव की ओर बढ़ रही है तो अभी इसका सबसे अच्छा होना बाकी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिजिटल दुनिया के साथ ऐप में हुए बदलाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लिंडा ने आगे लिखा, ‘X सच में सभी आवाजों को डिजिटल दुनिया में सभी तक पहुंचाने के लिए ताकतवर ऐप है. हम अपने यूजर्स, साझेदारों और दुनिया की बेस्ट टीम की मदद के लिए इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते. जैसे-जैसे दुनिया में बदलाव आते रहेंगे, मैं आपसे हमेशा की तरह X पर ही मिलूंगी और हौसला बढ़ाऊंगी.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साल 2023 में कंपनी का थामा हाथ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लिंडा ने 10 साल से ज्यादा विज्ञापन की दुनिया में काम किया और फिर साल 2023 में X के बदलावों के साथ उन्हें टीम में शामिल किया गया और सीईओ का पद दिया गया. एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, लिंडा के सीईओ पद पर रहने के दौरान माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक प्रमुख विज्ञापन उद्योग और उसके सदस्यों के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल मुकदमा दायर किया.</p>
<p style="text-align: justify;">इसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक्स के खिलाफ भेदभाव करने और विज्ञापन एजेंसियों पर अपने पॉवर का गलत उपयोग किया. इस मुकदमे के बाद विज्ञापनों का बहिष्कार भी हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a href=" Bandh: राहुल गांधी और तेजस्वी के ट्रक में चढ़े कन्हैया कुमार तो सुरक्षाकर्मियों ने रोका, महागठबंधन में आखिर क्या चल रहा है?&nbsp;</a></strong></p>

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन