‘बॉर्डर 2’ के सेट पर हुई बारिश तो दिलजीत दोसांझ ने स्टार कास्ट संग की जमकर मस्ती, देखें वीडियो

‘बॉर्डर 2’ के सेट पर हुई बारिश तो दिलजीत दोसांझ ने स्टार कास्ट संग की जमकर मस्ती, देखें वीडियो


‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है और इसे लेकर दर्शकों में भारी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है. इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने फिल्म के सेट से एक नया वीडियो शेयर किया है. दरअसल फिल्म के सेट पर बारिश हो गई जिसके बाद दिलजीत ने वरुण धवन, अहान शेट्टी, डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक के साथ खूब मस्ती की.

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो अपने को-स्टार्स के साथ बारिश में भीगते हुए जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दिलजीत की ये एनर्जी और कूल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सभी कलाकार बारिश के बीच हंसते, नाचते और मजे करते नजर आ रहे हैं.



‘टेंशन नहीं मित्रों , हम मजे करेंगे’

वीडियो की शुरुआत दिलजीत दोसांझ के पंजाबी अंदाज वाले वॉयसओवर से होती है, जहां वो पूरे दिन की शूटिंग का मजाकिया तरीके से अंदाज बता रहे होते हैं. उन्होंने बताया कि दिन की शूटिंग थी, लेकिन तभी अचानक बारिश शुरु हो गई. दिलजीत ने कहा- ‘टेंशन नहीं मित्रों , हम मजे करेंगे! बारिश के कारण शूटिंग थोड़ी देर के लिए रुक गई , लेकिन मस्ती नहीं रुकी.’ दिलजीत ने वीडियो में आगे कहा- ‘ये बॉर्डर के डायरेक्टर साहब शूटिंग छोड़कर हमारे साथ ही बैठ गए हैं.’

दिलजीत अनीस बज्मी और बोनी कपूर के साथ भी बातचीत करते नजर आए. इसके बाद वो मोना सिंह से भी बातचीत करते नजर आए. मोना सिंह उनसे कहती नजर आईं कि वो उनके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं, उन्होंने बताया कि फिल्म की कास्टिंग के दौरान मैने एक ही सवाल पूछा था- ‘सब कुछ छोड़ो, ये बताओ की मेरे साथ दिलजीत का सीन है या नहीं.’ जिसे सुनकर वहां पर मौजूद सारे लोग हंसने लगे.
 बॉर्डर 2' के सेट पर हुई बारिश तो दिलजीत दोसांझ ने स्टार कास्ट संग की जमकर मस्ती, शेयर किया मजेदार वीडियो

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, वरुण धवन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इन सभी की जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया और दमदार एक्सपीरियंस लाएगी. ये फिल्म अगले साल  23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. 

विवादों के बीच बरकरार रहा दिलजीत का जलवा 
पिछले कुुछ हफ्तों से दिलजीत अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया है. इसको लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही थीं कि ‘बॉर्डर 2’ से उन्हें हटाया जा सकता है. लेकिन अब शूटिंग और सेट से आए इस वीडियो ने ये साफ हो गया है कि दिलजीत अब भी फिल्म के लीड रोल में हैं, और पूरी एनर्जी के साथ काम कर रहे हैं. 



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन