बिल्ली के रास्ता काटते ही हो गया कांड, अपशगुन का इससे मजेदार वीडियो पहले नहीं देखा होगा

बिल्ली के रास्ता काटते ही हो गया कांड, अपशगुन का इससे मजेदार वीडियो पहले नहीं देखा होगा


सड़क पर अगर सफर शुरू हो और सामने से बिल्ली आ जाए, तो बुज़ुर्गों की एक लाइन तुरंत याद आती है “रुक जा बेटा, आज कुछ गड़बड़ है.” लेकिन नई जनरेशन ठहरी साइंटिफिक ना शक, ना संकोच, और ना स्टॉप. दिल्ली जैसा ट्रैफिक हो, स्कूटी हो और टाइम टाइट हो तो भला कौन रुकेगा बिल्ली के वास्ते? लेकिन जनाब, एक वीडियो ने सबको सोच में डाल दिया है. एक स्कूटी सवार जैसे ही अपनी रफ्तार में सड़कों पर चल रहा होता है, तभी सामने से एक बिल्ली शान से रास्ता पार कर जाती है.

लड़का एक पल को ब्रेक मारता है, लेकिन तब तक आधा बिल्ली वाला इलाका पार कर चुका होता है और जैसे ही वो सोचता है “चलो कुछ नहीं हुआ”, पीछे से आ जाता है नसीब का ट्रक या कहें तीन-चार स्कूटी सवार जो एक-एक करके उसकी स्कूटी में ठोक देते हैं ऐसी टक्कर, जैसे बुजुर्गों की कही बात सच हो गई हो.

बिल्ली के रास्ता काटते ही हो गया कांड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही सोचने पर मजबूर भी कर देता है. वीडियो में साफ नजर आता है कि एक स्कूटी सवार जैसे ही एक संकरी सड़क पर चल रहा होता है, अचानक सामने से एक काली बिल्ली रास्ता काट जाती है. लड़का ब्रेक लगाता है, थोड़ी देर सोचता है और फिर आगे बढ़ता है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ठीक उसी वक्त पीछे से तीन से चार स्कूटियां तेजी से आती हैं और धड़ाधड़ उसे टक्कर मारती हैं. देखते ही देखते सड़क पर स्कूटियों का ढेर लग जाता है और बेचारा पहला लड़का नीचे गिर जाता है. वीडियो में साफ दिखता है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन झटका ऐसा जरूर लगा जो उम्र भर याद रहेगा.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बाइक सवार ने अंधविश्वास माना और उसने ब्रेक लगा दिए. एक और यूजर ने लिखा…अपशगुन बिल्ली के रास्ता काटने से होता है, सुना था और आज देख भी लिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक बिल्ली के चक्कर में चार बिल्ले गिर गए.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन