दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलेंगे विराट कोहली? DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली के खुलासे से सब हैरान


Virat Kohli Play In DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर सिंह खेलने वाला है. इसके साथ ही विराट के भी DPL में हिस्सा लेने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने ये उम्मीद जताई है कि भविष्य में विराट कोहली दिल्ली प्रीमियर लीग का हिस्सा बन सकते हैं.

DPL में खेलेंगे विराट कोहली?

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने न्यूज 18 से बात करते हुए बताया कि अगर विराट कोहली आने वाले समय में दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते हैं तो ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी. उनके जैसे व्यक्ति का युवा खिलाड़ियों को मेंटर करना और उन्हें सही सीख देना, इन नए खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगा. रोहन जेटली ने आगे कहा कि मैं ये जानता हूं कि वो दिल्ली क्रिकेट से काफी बेहतर तरीके से जुड़े हुए हैं, जिस तरह पहले थे. इसमें कोई बदलाव नहीं आया है और वो क्रिकेट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जब भी जरूरत पड़ती है.

विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं विराट भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं. टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. विराट उस वक्त मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं.

विराट कोहली का भतीजा खेलेगा DPL

विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे आर्यवीर को साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस फ्रेंचाइजी ने एक लाख रुपये में आर्यवीर कोहली को डीपीएल ऑक्शन में खरीदा. आर्यवीर भी विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट खेलना सीख रहे हैं. आर्यवीर अभी केवल 15 साल के हैं. इस लेग-स्पिन गेंदबाज को साउथ दिल्ली सुपरस्टार की टीम में आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिलने वाला है. बडोनी DPL के पिछले सीजन में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे.

यह भी पढ़ें

Somerset vs Essex: गेंद से विकेट को तोड़ा नहीं, चीर डाला… इंग्लैंड के इस गेंदबाज का कारनामा जान दंग रह जाएंगे आप

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन