ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी पापा की परी…तभी मां ने कूट कूटकर बना दिया भूत, वीडियो वायरल

ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी पापा की परी…तभी मां ने कूट कूटकर बना दिया भूत, वीडियो वायरल


जब बच्चे कोई गलत या खतरनाक काम करते हैं, तो उनके मम्मी-पापा का काम होता है कि वे उन्हें सही रास्ता दिखाएं. कुछ मम्मी-पापा बच्चे से बातें करके समझाते हैं, तो कुछ लोग थोड़ा सख्ती से नियम बनाते हैं. अगर बच्चे का काम बहुत ही खतरनाक हो, जिससे उनकी या किसी और की जान को खतरा हो, तो मम्मी-पापा को तुरंत और बहुत ध्यान से उसे रोकना पड़ता है. ये सब इसलिए होता है ताकि बच्चे और सब लोग सुरक्षित रहें और सही काम करें. इसी का एक जीता जागता उदाहरण मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, जहां एक पापा की परी को उसकी मां ने इतना कूटा कि उसका तमाशा बन गया. वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

रील बना रही पापा की परी को मां ने पकड़कर कूटा

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखा जा रहा है. इसमें एक लड़की चलती ट्रेन के खुले दरवाजे पर खड़ी होकर खतरनाक हरकतें कर रही है, ताकि लोग उसका वीडियो देखें. ये बिलकुल उन स्टंट्स जैसा है जो कई सोशल मीडिया स्टार्स करते हैं. तभी उसकी मां आती है, उसे जल्दी से पीछे खींचती है और उसके ऐसे खतरनाक काम करने पर ऑन कैमरा उसे कई सारे चांटे जड़ देती है. यह देखकर ट्रेन के दरवाजे पर बैठा शख्स भी वहां से जान बचाकर निकल लेता है.


वीडियो में, मां को अपनी बेटी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. थप्पड़ मारने के बाद लड़की डर कर माफी मांगने लगती है. इस दृढ़ व्यवहार को दर्शकों ने सराहा है. कई लोगों का कहना है कि मां ने यह कदम बेटी की सुरक्षा और भविष्य के लिए जिम्मेदारी से उठाया है, ताकि आगे कोई बड़ा नुकसान न हो.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को mr_rahul_razz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ऐसी मां हर किसी को मिले. एक और यूजर ने लिखा….पापा की परी मां के हाथों धरी गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ऐसे छपरी औलादों से सबसे पहले फोन और कैमरा छीन लेना चाहिए, घर से निकाल दो अक्ल ठिकाने आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता


admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन