
चातुर्मास में तुलसी के पास दीपक जलाना दुर्भाग्य को दूर कर सौभाग्य को न्योता देने जैसा है. कहते हैं इन 4 माह में रोजाना ये तुलसी के पास दीपक लगाने पर जीवन का अंधकार मिटता जाता है और सुख का आगमन होता है.

तुलसी को ऊर्जावान पौधा कहा गया है. इसके पास दीपक जलाने से घर में फैली अशांति दूर होती. परिवार में हो रहे विवाद खत्म होते हैं और मानसिक तौर पर लाभ मिलता है.

जो लोग ग्रहों की अशुभता से गुजर रहे हैं, करियर के साथ कारोबार भी ठप पड़ गया है तो चातुर्मास में रोजाना तुलसी के पास दीपक लगाकर विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

तुलसी के पास जलाए दीपक में गाय का घी या तिल का तेल इस्तेमाल करना चाहिए और दीपक की दिशा पूर्व या उत्तर में होनी चाहिए.

धन, विवाह, संतान और विद्या प्राप्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए. नियमित दीपदान से आर्थिक स्थिरता और आरोग्य दोनों का लाभ मिलता है.

इस साल चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई से हो चुकी है. इसका समापन 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा.
Published at : 09 Jul 2025 08:45 AM (IST)