
जुरासिक पार्क फैंचाइजी आज 32 साल पुरानी हो चुकी है. इस सीरीज की पहली पार्ट साल 1993 में आई थी, जिसे स्टीवन स्पीलबर्ग ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का बजट करीब 470 करोड़ रुपये था और इसने दुनिया भर में 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क दूसरा पार्ट थी , जो साल 1997 में आई थी और इसमें भी डायरेक्टर स्पीलबर्ग ही थे. फिल्म का बजट करीब 510 करोड़ रुपये था और इसने 5100 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की थी.

साल 2001 में आई जुरासिक पार्क III का बजट लगभग 570 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 3100 करोड़ रुपये के आसपास कमाया था.

साल 2015 में आई यह फिल्म जुरासिक वर्ल्ड एक नए जुरासिक थीम पार्क पर बेस्ड थी जिसमें हायब्रिड डायनासोर बनाए जाते थे. इसका बजट करीब 1000 करोड़ रुपये था और इसने 14000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.

साल 2018 में आया पांचवां पार्ट जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम का बजट भी लगभग 1500 करोड़ रुपये था और इसने 11000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाया था.

साल 2022 की यह फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन छठी फिल्म में दुनिया में डायनासोर इंसानों के साथ रह रहे होते हैं. इसमें जेनिटिक कीटों की जांच की जाती है. इसका बजट 1200 करोड़ रुपये था और फिल्म ने करीब 8500 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

इस साल 2025 में हाल ही में इसकी सातवीं फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का बजट लगभग 1500 करोड़ रुपये था और अब तक ये फिल्म लगभग 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है.
Published at : 05 Jul 2025 09:23 PM (IST)
Tags :
Jurassic World Jurassic Park