‘स्टार बॉय, इतिहास फिर से…’, शुभमन गिल की पारी देखकर विराट कोहली ने यूं की तारीफ; देखें क्या


IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी देखकर विराट कोहली भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गिल ने 161 रन बनाए, पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे. वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले प्लेयर बन गए हैं.

शुभमन गिल ने दोनों पारियों में कुल 430 रन बनाए, वह भारत के पहले प्लेयर हैं जिन्होंने एक टेस्ट में 400 रन बनाए हैं. एक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Graham Gooch हैं, जिन्होंने 456 रन बनाए थे. गिल उनका रिकॉर्ड तोड़ने से 27 रन पीछे रह गए. प्रिंस की पारी देखकर विराट कोहली ने कहा कि वो ये सब पाने के हकदार हैं.

गिल कि ऐतिहासिक पारी पर कोहली की प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने इस सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके बाद बड़ा सवाल था कि उनकी जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा. कप्तान ने सीरीज से पहले ही बता दिया था कि वह इस पोजीशन को लेंगे. पहली ही पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़ा, इसके बाद दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक और फिर शनिवार को दूसरी पारी में शतक जड़ा. गिल की ऐतिहासिक पारी देखकर कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “स्टार बॉय, बहुत बढ़िया खेले. फिर से इतिहास लिख रहे हो. यहां से आगे की ओर बढ़ रहे हो, तुम ये सब पाने के हकदार हो.”

भारत जीत की देहलीज पर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अब ये टेस्ट जीतना मानों नामुमकिन सा है, वह आज आखिरी दिन सिर्फ ड्रा के इरादे से खेलने उतरेंगे. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और चाहिए, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन बना लिए लेकिन अपने 3 विकेट भी गंवा दिए. टीम इंडिया को इतिहास रचने के लिए 7 विकेट और चाहिए. इतिहास में पहली बार होगा जब भारत एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर जीतेगी.



admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन